जिन लोगों को सोने में परेशानी होती है, उनके लिए कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ बताए गए हैं, जिन्हें रात में खाने से बेहतर नींद आएगी।
दिनभर फ्रेश और एक्टिव रहने के लिए रात में अच्छी नींद आना जरूरी है। लेकिन जब रात में नींद न आए और आप करवट बदलते रहें, तो स्लीपिंग साइकिल बुरी तरह से डिस्टर्ब हो जाती है। नींद की कमी एक आम समस्या है, जिससे कई लोग जूझ रहे हैं। तनाव और जीवनशैली की कुछ आदतें आमतौर पर इसके कारण माने जाते हैं।
हालांकि, स्लीपिंग साइकिल को ट्रैक पर लाना बहुत कठिन है। ज्यादातर लोग इसके लिए नींद की गोलियां लेते हैं, लेकिन इसके भी कई साइड इफेक्ट्स हैं। यदि आप अनिद्रा यानी खराब नींद से परेशान हैं, तो हम यहां आपको कुछ खाद्य पदार्थ बता रहे हैं, जिन्हें आप रात मे सोने से पहले लें, तो सोने के तरीके में बेहतर सुधार होगा और सुकून की नींद आएगी।
नींद नहीं आना, depression, घबराहट, बेचैनी, स्ट्रेस को दूर करने के लिए घर बैठे आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Stress Relief kit Whatsapp 7455-896-433 मूल्य 1097 rs ऑर्डर करने के लिए click करें
https://chatwith.io/s/600147a66efa2
अच्छी नींद के लिए शकरकंद – अगर आप चाहते हैं कि आपकी रात की नींद बिल्कुल डिस्टर्ब न हो, तो शकरकंद खाएं। केले की तरह शकरकंद में भी पोटेशियम, कैल्शियम और मैग्नीज पाया जाता है। ये सभी पोषक तत्व आपको रिलेक्स करने में मदद करते हैं। शकरकंद में कार्बोहाइड्रेट भी पर्याप्त मात्रा में होता है, जो अनिद्रा को दूर करने के लिए अच्छा माना गया है। रात में सोने से पहले शकरकंद को बेक करके , स्टीम करके या फिर इसकी कोई स्वादिष्ट रेसिपी बनाकर खा सकते हैं।
Norogi Massage oil & नुस्खे केश आरोग्य हेयर ऑयल किट ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
Whatsapp 7455-896-433
https://cutt.ly/inXfUIN
रोजाना बादाम खाएं – अगर आप रातभर करवट बदलते रहते हैं, जल्दी नहीं आती तो बादाम खाना शुरू कर दें। मैग्नीशियम से भरपूर बादाम मांसपेशियों को रिलेक्स करता है। बता दें कि बादाम मेलाटोनिन हार्मोन का एक अच्छा स्त्रोत है, जो बॉडी साइकिल को नियंत्रित करके शरीर को नींद के लिए तैयार होने का मैसेज देता है। इससे आपकी स्लीपिंग साइकिल को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। बादाम में मौजूद ट्रिप्टोफैन भी प्राकृतिक रूप से नींद लाने का अच्छा तरीका है।
अब करें अपने लिंग को कठोर ओर पाए सम्भोग का भरपूर मजा और संतुष्ट करे अपने पार्टनर को अपनाए
ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें Dr Nuskhe Roko-G capsule https://cutt.ly/Xn1rgm6एक पुरुष २ घंटे तक बिस्तर में काम कर सकता है फ़िर चाहें दिन हो या रात! यह तो बिलकुल वैसा ही था जैसा मैंने सोचा था. महिला या पुरुष की उत्तेजना बढ़ने की आयुर्वेदिक कैप्सूल किसी वरदान से कम नहीं सेक्स कमज़ोरी ?
कैसे ढूँढा मैंने 1अनोखा Capsule जिससे मेरे पति का मोटे और सख्त तरह से खड़ा होना फिर से शुरू हो गया…और अब ये मेरे साथ बिस्तर में घंटों तक बिना झड़े सेक्स करते हैं!!!
आयुर्वेदिक
Dr Nuskhe Roko-G capsule से
एक महीने तक दूध के साथ सेवन करने से लिंग पत्थर की तरह मजबूत बनाता हे घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
डॉ नुस्खे काली किशमिश black raisin ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 7455896433
शरीर में जब खून की कमी होती है, तो ये समस्या महिलाओं को उत्पन्न होती है। लेकिन अगर आप इस दौरान दही और गुड़ खाते हैं तो इससे शरीर में खून बढ़ता है, और इस बीमारी से आपका बचाव होता है। इसके अलावा अगर आप बढ़ते वजन से भी परेशान हैं, तो भी गुड़ और दही का मेल आपकी काफी मदद कर सकते हैं।
https://cutt.ly/SnV3wH9
सीरियल का सेवन करें – कई लोगों के लिए सीरियल उनका फेवरेट ब्रेकफास्ट होता है, लेकिन इसे रात में सोने से पहले खाया जाए, तो फटाफट नींद आ जाती है। इसलिए रात में सोने से 1 -2 घंटे पहले इसे गर्म दूध के साथ लें। यह एक कार्बोहाइड्रेट से भरपूर भोजन है, जो ब्लड फ्लो में ट्रिप्टोफैन को रिलीज करने में मदद करता है। नींद की कमी से जूझ रहे लोगों को रोजाना सीरियल दूध में डालकर खाने चाहिए। बहुत अच्छी नींद आएगी।
डॉ नुस्खे यष्टिमधु को घर बैठे अभी पाने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे
खसखस का दूध – जिन लोगों को रात में सोने में कठिनाई होती है, उनके लिए खसखस का पेय बहुत प्रभावी है। यह ड्रिंक खसखस और दूध से बनता है, जो नींद की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए फायदेमंद है। बता दें कि सोने से पहले गर्म दूध पीना पेट के लिए अच्छा माना जाता है और खसखस बॉडी को रिलेक्स करती है। इस ड्रिंक को रोजाना रात में सोने से पहले पीएंगे, तो न केवल दिनभर के तनाव से राहत मिलेगी बल्कि गहरी नींद भी आएगी। बस ध्यान रखें , इसे सोने से 20-40 मिनट पहले ही पीएं।शुद्ध नीम का तेल बालो,चरम रोग, नपुंसकता, योनि विकार अदि के लिए उपयोगी. हफ़्तों में योन की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Neem oil ऑर्डर करने के लिए क्लिक करे 7455896433 https://chatwith.io/s/600914666c120
कैमोमाइल चाय – कैमोमाइल चाय बेडटाइम ड्रिंक के लिए काफी पॉपुलर है। जो लोग रात में सो नहीं पाते, उन्हें इस ड्रिंक का सेवन करना चाहिए। यह उनकी एन्जाइटी को दूर कर नींद लाने में मदद करती है। दरअसल, कैमोमाइल टी में एपिजेनिन होता है। यह एक तरह का एंटीऑक्सीडेंट है, जो आपके ब्रेन रेसिप्टर्स को बांधता है, जिससे गहरी नींद आती है। जो लोग सेाने से पहले ग्रीन टी या मिल्क टी पीते हैं, उन्हें यह आदत छोड़ देनी चाहिए। इसके बजाय कैमोमाइल टी जैसी हर्बल टी का सेवन करेंगे तो नींद में सुधार होगा।
(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433
डॉ नुस्खे अश्वगंधा रोज़ाना सुबह शाम 1-1 चमच्च दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity बढ़ाएं
डॉ नुस्खे अश्वगंधा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी
https://chatwith.io/s/603e2ed3ea39d
नींद में सुधार करे केला – केला भी नींद में सुधार करने वाले खाद्य पदार्थों में से एक है। अक्सर आपने लोगों को कहते भी सुना होगा कि तनाव हो या चिंता में हो, तो केला खाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि केला तनाव और चिंता को दूर कर नींद में सुधार करता है। केले में मौजूद विटामिन बी-6 शरीर के मेलाटोनिन लेवल को बढ़ाता है, जिससे जल्दी नींद आ जाती है। कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होने के लिहाज से नींद के लिए यह अच्छा माना जाता है।शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Sugar Control Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करेंhttps://chatwith.io/s/5ff865a7a8ccd