https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link
हम सभी आजकल के बिजी लाइफ में अपनी हेल्थ पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. जिस कारण से कई तरह की शारीरिक समस्याएं हमको घेर लेती हैं, इन्हीं में से एक है दिल का कमजोर होना.
2. हाई ब्लड प्रेशर – दिल की कमजोरी में आपका ब्लड प्रेशर भी अनियंत्रित हो जाता है. ब्लड प्रेशर की परेशानी भी दिल के कमजोर होने पर हो सकती है. दरअसल हाई ब्लड प्रेशर के कारण हार्ट अटैक और हार्ट फेलियर की परेशानी अधिक होती है. ऐसे में बीपी की परेशानी वालों को इसको रोज चेक करना चाहिए.
3. कंधे और छाती में दर्द – कमजोर दिल की समस्या में आपके सीने में विशेषकर बाईं ओर सबसे ज्यादा दर्द होता है. ये दर्द कभी कभी आपके लिए जानलेवा तक साबित हो सकता है. इस दर्द की स्थिति को मेडिकल की भाषा में एनजाइना कहा जाता है.अगर आपको ऐसी परेशानी हो तो अनदेखा ना करें.
4. खर्राटे और नींद से जुड़ी समस्या – सांस में रुकावट या सांस लेने में तकलीफ के कारण अक्सर सोते समय खर्राटे आने लगते हैं, जिसका असर आपके दिल पर भी होता है. खर्राटे के ससस्यासीधे तौर पर दिल की सेहत से जुड़ी है. कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिल की कमजोरी में भी आपको खर्राटों की समस्या हो सकती है. ऐसे में लगातार खर्राटे और नींद से जुड़ी समस्याओं के लक्षण दिखने पर आपको अपने दिल के सेहत की जांच जरूर करनी चाहिए.
5. बेचैनी और छाती में दबाव महसूस होना – बेचैनी और छाती में दबाव महसूस होना भी दिल की कमजोरी का कारण हो सकता है. आपको बता दें कि दिल की धमनियों के ब्लाक होने के बाद सीने में दबाव सा महसूस होता है, जो दिल की परेशानी का कारण होता गैय दिल के कमजोर होने पर इंसान को अक्सर ही बेचैनी और एक दबाब ा महसूस होता है.
6. लगातार सर्दी और जुकाम का बने रहना – अगर आपको लगातार सर्दी और जुकाम बना रहता है तो ये भी दिल की बीमारी का संकेत होता है. जी हां अगर आपको ये परेशानी है तो इसको हल्के में ना लें. एक लंबे वक्त तक जुकाम की समस्या होना और इसके कारण से कफ बनना दिल से जुड़ी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है.
7. सांस लेने में तकलीफ – सांस लेने में परेशानी या फिर सांस से जुड़ी समस्याएं हृदय के कमजोरी होने का संकेत हो सकती हैं. आपको बता दें कि दिल के कमजोर होने पर आपको सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। सांस की कमी एथेरोस्क्लेरोसिस, दिल की धमनी का रोग, कंजेस्टिव हार्ट फेलियर और हार्ट वाल्व डिजीज का संकेत होता है.
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Whats_app ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://chat.whatsapp.com/BwqHF4prZOFJLAkjgWKCsc
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें