चुकंदर (Beetroot) उन सब्जियों में से है जिसके अनगिनत फायदें हैं। यह सेहत के लिए बहुत गुणों से भरा है। चुकंदर में फाइबर, पोटेशियम, विटामिन सी, लोहा और फोलेट शामिल होता है। सर्दियों में अपनी डाइट में चुकंदर शामिल करें और कुछ हीं दिनों में देखें इसके फायदें। आपने सुना भी होगा चुकंदर खाने से उसी की तरह लाल हो जाते हैं।
एंटीऑक्सिडेंट के साथ इसमें लोहा और विटामिन सी भरपूर मात्रा में है। चुकंदर खून की कमी को पूरा करता है। सूजन को कम करता है साथ ही एनीमिया को रोकता है और त्वचा को भी लाभ पहुंचाता है। खास बात ये कि चुकंदर इम्युनिटी (Immunity) बढ़ाने में भी मदद करता है। प्रत्येक 100 ग्राम चुकंदर में लगभग 325 मिलीग्राम पोटेशियम होता है, जो रक्त वाहिका के कार्यों को बेहतर बनाने में मदद करता है।
जो लोग जिम में काफी वर्कआउट करते है और सारा दिन काम कर के थक जाते है उनके लिए चुकंदर एनर्जी देने का काम करता है। चुकंदर में कैलोरी काफी कम होती है और एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर अधिक होता है जिससे आप आसानी से अपना वजन कम कर सकते हैं।
मोटापे को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक उपचार किट ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें घर बैठे 50 दिन की 100% आयुर्वेदिक बिना साइड इफेक्ट के Dr Nuskhe Weight Control Kit ऑर्डर करने के लिए click करें पूरे भारत में delivery https://waapp.me/wa/vwMq4QEn
– चुकंदर में अच्छा खासा फाइबर होता है इसलिए यह कब्ज को दूर करने के लिए दवाई का काम करता है।
– रोजाना चुकंदर खाने से आपका कोलेस्ट्रॉल सही रहता है। इसके जूस में फ्लेवोनोइड्स और फाइटोन्यूट्रिएंट्स होते हैं जो बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं।
ज्यादा शराब पीने और ज्यादा जंक फूड खाने से लिवर खराब हो जाता है। चुकंदर में लिवर को विषाक्त पदार्थों से बचाने शक्ति बीटेन एंटीऑक्सीडेंट होता है।
– चुकंदर के जूस में बेटालेन (Betalain) होता है और बेटालेन में कीमो-निवारक तत्व होते हैं जो कैंसर की घातक कोशिकाओं को फैलने से रोकते हैं।
– चुकंदर में नाइट्रेट्स की मात्रा खूब होती है। जो हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होती है।
फोलोट की कमी से गर्भवती महिला में प्रीमैच्योर डिलीवरी का खतरा बना रहता है। चुकंदर के जूस में फोलेट की अच्छी मात्रा पाई जाती है।
– पोटेशियम से भरपूर होने के कारण तंत्रिकाओं और मांसपेशियों को ठीक से काम करने में मदद करता है। शरीर में पोटेशियम कम होने से थकान, कमजोरी और मांसपेशियों में ऐंठन होने लगती है।
जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Joint Pain kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें *