बड़ी इलायची के फायदे जान हैरत में पड़ जाएंगे आप, जानिए किस तरह करें इसका उपयोग

मसालेदार व्यंजनो में खाने के स्वाद और सुगंध को बढ़ाने के लिए बड़ी इलायची का इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है। खाने के स्वाद औऱ सुगंध को बढ़ाने के साथ यह स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। जी हां एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेंट्री, एंटी अल्सर और एंटी माइक्रोबियल गुणों से समृद्ध बड़ी इलायची में भरपूर मात्रा में फाइबर और ऑयल पाया जाता है। जो ना केवल आपको गंभीर बीमारियों से निजात दिलाता है बल्कि इनके संक्रमण से भी दूर रखने में मददगार सिद्ध होता है। ऐसे में आइए जानते हैं बड़ी इलायची के फायदे और नुकसान के बारे में।

दर्द से दिलाए राहत एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर बड़ी इलायची का इस्तेमाल पेनकिलर के रूप में भी किया जाता है। यदि आप सिर दर्द ,पैर में दर्द, शरीर में दर्द या थकान महसूस कर रहे हैं तो बड़ी इलायची का सेवन कर सकते हैं। इसके लिए एक इलायची को पीसकर उसमें शहद मिला लें, अब इसे खा सकते हैं। 15 से 20 मिनट में आपको दर्द से राहत मिल जाएगा।

जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Vatari Power kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें मूल्य 898rs*

मुंह के गुर्गंध और छालों को करता है दूर यदि आप मुंह में छाले औऱ दुर्गंध की समस्या से परेशान रहते हैं तो नियमित तौर पर बड़ी इलायची का सेवन करें। इसके लिए आप एक बड़ी इलायची को चबा सकते हैं। यह आपके मुंह के दुर्गंध को दूर करता है और मुंह में हुए छालों को सही करता है।

मुलेठी के चूर्ण को पान के पत्ते में रखकर खाने से बैठा हुआ गला ठीक हो जाता है या सोते समय एक ग्राम मुलेठी के चूर्ण को मुख में रखकर कुछ देर चबाते रहे। फिर वैसे ही मुंह में रखकर सो जाएं। सुबह तक गला साफ हो जाएगा। गले के दर्द और सूजन में भी आराम आ जाता है।7455896433

पाचनतंत्र को रखता है दुरुस्त बड़ी इलायची मेटाबॉलिजिम दर को बढ़ाने के साथ पाचनतंत्र को दुरुस्त रखता है। यदि आप गैस, कब्ज, पेट में दर्द आदि समस्याओं से ग्रस्त रहते हैं तो नियमित तौर पर बड़ी इलायची का सेवन करें। यह पेट संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने औऱ इनके संक्रमण से दूर रखने में कारगार होता है।

अल्सरअल्सर जैसी भायवह बीमारी से निजात दिलाने और गैस्ट्रिक अल्सर के संक्रमण से दूर रखने में बड़ी ईलायची बेहद फायदेमंद होता है।

कब्ज, पेट गैस, खाना नहीं पाचन, खराब पाचनतंत्र को ठीक करने की आयुर्वेदिक औषधि Dr Nuskhe Kabj Killer kit मूल्य 863rs ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

वजन कम कर बॉडी को देता है अच्छी शेप एक शोध के मुताबिक बड़ी इलायची वजन कम कर बॉडी को अच्छी शेप देने में कारगार होता है। यह तेजी से वजन कम कर बॉडी को एक अच्छी शेप देता है। ऐसे में आप प्रतिदिन बड़ी इलायची का सेवन अवश्य करें।

अगर आप भी मोटापे से छुटकारा पाना चाहते है से परेशान तो आज ही नीचे दिए लिंक को क्लिक करें और पायें आकर्षक फिगर ✍✍
मोटापे को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक?? उपचार किट ऑर्डर करने के लिए क्लिक✍ करें घर बैठे 50 दिन की 100% आयुर्वेदिक बिना साइड इफेक्ट के Dr Nuskhe Weight Control Kit ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 998 पूरे भारत में delivery

शुगर लेवल को करता नियंत्रित शुगर के टाइप 2 मरीजों के लिए बड़ी इलायची का सेवन रामबांण सिद्ध होता है। यह शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मददगार होता है। एनसीबीआई में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें बड़ी इलायची में कुछ ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शुगर लेवल को कम करने में कारगार होते हैं।

शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Sugar Control Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें

https://chatwith.io/s/5ff865a7a8ccd

कैंसरआपको बता दें एक रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी इलायची में कैंसर रोधी गुण पाए जाते हैं। यह कैंसर कोशिकाओं को पनपने से रोकता है और उनसे लड़ने में मदद करता है। इसका नियमित तौर पर सेवन कर कैंसर जैसी भयावह बीमारियों के खतरे को कम किया जा सकता है।

मौसमी बीमारियों के संक्रमण से रखता है दूर एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर बड़ी इलायची मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी, जुकाम, खांसी, पेट दर्द आदि के संक्रमण से दूर रखने और इससे निजात दिलाने में कारगार होता है। ऐसे में आप प्रतिदिन बड़ी इलायची का सेवन अवश्य करें।

डॉ नुस्खे गिलोय घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करें मूल्य 249rs 150gm – All इंडिया डिलीवरी whatsapp no 7455896433

सांस संबंधी परेशानियों को करे दूर एंटी इंफ्लेमेंट्री, एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी माइक्रोबियल गुणों से भरपूर बड़ी इलायची सांस संबंधी परेशानियों से निजात दिलाने औऱ इसके संक्रमण से दूर रखने में कारगार होती है। ऐसे में यदि आप अस्थमा या फेफड़े में संकुचन यानि सांस संबंधी किसी भी तरह की बीमारी से ग्रस्त हैं तो बड़ी इलायची आपके लिए फायदेमंद सिद्ध हो सकती है।

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

 

ankit1985

Loading...

Next Post

अर्जुन की छाल से गायब होंगे ये रोग, आए दिन लोग करते हैं जिनका सामना

Wed Jun 16 , 2021
अर्जुन का पेड़ आयुर्वेद में काफी ज्‍यादा प्रयोग होता है। इसमें कई तरह के गुण होते हैं, जिसकी वजह से इसे दवाइयों में डाला जाता है। अर्जुन के पेड़, फल, पत्‍तियों और जड़ों को कई बीमारियों को दूर करने के लिये प्रयोग करते हैं। अर्जुन के पेड़ के हिस्‍सों से […]
Loading...

Breaking News

Loading...