हर मंगलवार को करें Panchmukhi Hanuman की पूजा आपके जीवन में होंगे ये बड़े बदलाव

फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link

हनुमान जी मनुष्य के जीवन के समस्त कष्ट को हरने वाले देवता माने जाते हैं. हर युग में किसी न किसी अवतार में इन्हें देखा गया है. आचार्य विक्रमादित्य आपको बता रहे हैं कि हनुमान जी के पंचमुखी स्वरूप की पूजा क्यों करनी चाहिए.

‘संकटों से घिरे हैं तो पंचमुखी हनुमान की शरण में जाएं’
मान्यता है कि जब मनुष्य चारों तरफ से संकट से घिर जाए या उसे अपने संकट से निकलने का कोई रास्ता ना सूझ रहा हो तो उसे पंचमुखी हनुमान की शरण में जाना चाहिए. पंचमुखी हनुमान की पूजा से मारक ग्रह के संकट तक से बचा जा सकता है.

पंचमुखी रूप, हनुमान जी का सबसे शक्तिशाली स्वरूप माना गया है. इस स्वरूप को हनुमान जी ने रावण से युद्ध के समय उसकी माया को खत्म करने के लिए धारण किया था. पुराणों में बजरंगबली के पंचमुखी स्वरूप धारण करने की पौराणिक कथा भी वर्णित है.

पंचमुखी रूप धारण करने की वजह
हनुमान जी के पंचमुखी रूप धारण करने के पीछे एक कथा प्रचलित है, जिसके मुताबिक जब राम के साथ युद्ध में रावण को अपनी हार का आभास हुआ तो उसने अपने भाई अहिरावण से मदद मांगी. तब अहिरावण ने माया जाल से श्रीराम की पूरी सेना को सुला दिया और राम-लक्ष्मण को बंधक बनाकर पाताल लोक में लेकर चला गया. जब सभी को होश आया तो विभीषण इस पूरी चाल को समझ गए और उन्होंने हनुमानजी को पाताल लोक जाने को कहा.

शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Sugar Control Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें

पाताल लोक पहुंचे थे हनुमान
हनुमान जी श्रीराम और लक्ष्मण की तलाश में पाताललोक जा पहुंचे थे, जहां उन्होंने सबसे पहले मकरध्वज को हराया और फिर अहिरावण से भिड़ने जा पहुंचे, लेकिन अहिरावण ने 5 दिशाओं में दीए जला रखे थे और उसे वरदान था कि जो भी यह 5 दीए एक साथ बुझा देगा वही उसका वध कर पाएगा. तब ऐसी परिस्थिति देख हनुमान जी ने पंचमुखी रूप धारण किया था और दीए बुझाकर अहिरावण का वध कर दिया था.

हनुमानजी का पंचमुखी अवतार का अर्थ
हनुमानजी के पंचमुखी अवतार में पहला मुख वानर, दूसरा गरुड़, तीसरा वराह, चौथा अश्व और पांचवां नृसिंह का है. पंचमुखी रूप द्वारा हनुमान जी अपने भक्तों के सभी दुखों को दूर करते हैं और हर मुख का अपना अलग महत्व है.

– पहले वानर मुख से सारे दुश्मनों पर विजय मिलती है.
– दूसरे गरुड़ मुख से सारी परेशानियां दूर होती हैं.
– तीसरे उत्तर दिशा के वराह मुख से प्रसिद्धि, शक्ति और लंबी आयु मिलती है.
– चौथे नृसिंह मुख से मुश्किलें, तनाव और डर दूर होते हैं.
– पांचवें अश्व मुख से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

**आयुर्वेदिक औषधि का नाम है- Norogi G1 Anti Addiction powder. यह आयुर्वेदिक औषधि शुद्ध जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार की गई है, जोकि पाउडर के रूप में आती है। किसी भी प्रकार का कोई स्टेरॉयड्स या केमिकल्स का इस्तेमाल इसमें नहीं किया गया है, इसलिए इस आयुर्वेदिक औषधि के सेवन से कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है। इस आयुर्वेदिक औषधि का पूरा कोर्स करने से शराबी की शराब की लत पूरी तरह छूट जाती है। वह शराब से नफरत करने लगता है और शराब पीने वालों से भी दूरी बनाने लगता। ना खुद पीता है और अपने सामने किसी को पीने देता है। हैं। आपके घर की खुशियां लौट आती हैं।**
शराब मुक्ति दवा: अपने प्रियजन को शराब छोड़ने में मदद करें👇👇👇👇👇
शराब छुड़ाने की अचूक आयुर्वेदिक औषधि Norogi G1 Anti Addiction powder *सिगरेट, शराब, गुटका, तंबाकू, गंजा अफीम सभी तरह का नशा छुड़ाने मे आयुर्वेदिक कारगर औषधियों से युक्त Norogi G1 Anti Addiction powder फिर से आपके जीवन मे एक नयी उमंग नया जोश भर देने वाली आयुर्वेदिक औषधि अपनाएं Norogi G1 Anti Addiction powder घर बैठे ऑर्डर करे लिंक पर क्लिक करें 👇👇

पंचमुखी हनुमान जी की पूजा के लाभ क्या हैं?

– पंचमुखी हनुमान जी की पूजा करने से कई लाभ भक्तों को मिलते हैं. जिस घर में पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति होती है उस घर में वास्तु दोष नहीं होता है. इस मूर्ति को घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए.
– यदि किसी जातक का कोर्ट कचहरी में मामला चल रहा है तो उस केस को जीतने के लिए पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति के सामने घी का दीपक जलाकर पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से कोर्ट का निर्णय पक्ष में आएगा.
– किसी परीक्षा अथवा नौकरी के लिए साक्षात्कार में सफलता हासिल करने के लिए पंचमुखी हनुमान को लड्डू, अनार या किसी अन्य फल का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.
– पंचमुखी हनुमान जी की पूजा का अत्यंत लाभ मिलता है. कहते हैं अगर घर में पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा या तस्वीर लगाकर पूजा की जाए तो मंगल, शनि, पितृ व भूत दोष से मुक्ति मिल जाती है.
– ध्यान रखें कि यह प्रतिमा या तस्वीर दक्षिण दिशा में ही लगानी चाहिए. साथ ही इनकी पूजा से जीवन में आने वाले हर तरह के संकट दूर हो जाते हैं.

पंचमुखी हनुमानजी के सामने किन मंत्रों का जाप करें?
मंगलवार को पंचमुखी हनुमान के दर्शन और मंत्रों का जाप करने से बुरी नजर से बचा जा सकता है और मंगल और शनि के दोष भी दूर हो सकते हैं. अलग-अलग परेशानी के लिए विभिन्न हनुमान मंत्रों का जाप करना चाहिए. मंगलवार को पंचमुखी हनुमान की पूजा करने के बाद, अगर कुछ मंत्रों का जाप किया जाए तो हर समस्या का समाधान हो सकता है.

– अगर किसी प्रकार का डर आपके मन में बैठ गया है तो इस मंत्र का जाप करें.

Dr. nuskhe G1 Drop किस तरह काम करता है?

शराब, गुटका, सिगरेट, गांजा, बीड़ी, ड्रग्स आदि के नशे की आदत एक बहुत ही खतरानाक और भयावह लत है जो की किसी भी व्यक्ति के जीवन और जीवनशैली को पूरी तरह से बर्बाद कर देती है। चिंता की सबसे बड़ी बात ये है की आज के समय मे अधिकतर युवा पीढ़ी ही सिगरेट और शराब के नशे से सबसे ज्यादा ग्रस्त है।

नशा मुक्त भारत

G1 Drop?
सिगरेट, गुटखा, शराब, अफीम, बीड़ी, गांजे, भांग को छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि पाने के लिए क्लिक करें 

https://rognath.com/dr-nuskhe-g1-drop-26070/dr-nuskhe-g1-drop-30-ml-304971

हं हनुमते नमः

– बुरी नजर का असर हो तो इस मंत्र का जाप करें.
हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबलः.
अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते.

– अगर आपकी कोई इच्छा अधूरी है तो उसे पूरा करने के लिए मंत्र.
ऊं हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट.

– कर्ज से परेशान हैं तो इस मंत्र का जाप करें.
ऊं नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा.

– संकटों से बचने के लिए इस मंत्र का जाप करें.
ऊं नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा.

जाप करने के नियम
– सुबह नहाकर साफ कपड़े पहनकर एक लाल कपड़े पर हनुमान की पंचमुखी मूर्ति या चित्र स्थापित करें.
– हनुमानजी की पूजा करें और गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं जो जाप के अंत तक जलता रहे.
– इसके बाद समस्या के अनुसार ऊपर दिए गए मंत्र में से किसी 1 का जाप करना शुरू करें. रुद्राक्ष की माला से कम से कम 5 माला जाप अवश्य करें.

जोड़ों का दर्द, कमर दर्द को जड़ से खत्म करने का आयुर्वेदिक Dr. nuskhe Joint Walker capsule घर बैठे मंगाने के लिए क्लिक* करें
नोरोगी अश्वगंधा कैप्सूल / Norogi Ashwagandha Capsule
Delhi 7455896433
नोरोगी अश्वगंधा कैप्सूल रोज़ाना सुबह शाम 1-1 दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity, जोश और ऊर्जाबढ़ाएं
नोरोगी अश्वगंधा कैप्सूल आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी 
बवासीर मुक्त भारत 🇮🇳 बवासीर, Piles को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक डॉ नुस्खे piles kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें पूरे भारत में delivery
कब्ज, पेट गैस, खाना नहीं पाचन, खराब पाचनतंत्र को ठीक करने की आयुर्वेदिक औषधि Dr Nuskhe Kabjwin kit ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

त्वचा और बालों के लिए कच्चा आंवला खाने के फायदे – आपको बता दें कि आंवला के फायदे बालों के लिए घना और चमकदार बनाने के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। खाली पेट कच्चा आंवला खाने से बाल चमकदार दिखने लगते हैं। साथ ही आंवला में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट की वजह से आपकी त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बे भी ठीक हो जाते हैं और त्वचा खूबसूरत दिखने लगती है। इसके लिए आप आंवले का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं।

शरीर में सोरायसिस,खुजली,त्वचा की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए नोरोगी फेस ग्लो किट ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें

https://waapp.me/wa/fKSLhAha

शेयर करना नहीं भूलें सभी ग्रुप्स में

अधिक जानकारी के लिए हमारे संपर्क सूत्र पर सम्पर्क करें- 74558 96433

फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा Whats_app ग्रुप को join करने के लिए click करें

https://chat.whatsapp.com/ImwCmzYSnukEjfOFe7CGKV

फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

https://t.me/drnuskheayurvedicremedies

शेयर भी करें

ankit1985

Loading...

Next Post

Dr. Nuskhe Roko-G capsule आयुर्वेदिक का प्रयोग और लाभ

Tue Dec 6 , 2022
फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link Dr Nuskhe Roko-G capsule एक कैप्सूल है जो लिंग की लंबाई और परिधि को बढ़ाने में मदद करने के लिए तैयार किया गया है। इसमें जड़ी-बूटियों का एक अनूठा मिश्रण है, Dr Nuskhe Roko-G capsule एक प्राकृतिक फॉर्मूलेशन […]
Loading...

Breaking News

Loading...