गर्मी के मौसम में लगभग हर कोई नींबू पानी पीना पसंद करता है। मगर, नींबू पानी पीकर या इसे खाकर नहीं बल्कि सिर्फ तकिए के सिराहने रखकर भी आपके इसे फायदे ले सकते हैं। आपने भी सुना होगा कि अक्सर लोग रात के वक्त अपने तकिए के पास नींबू रखकर सोते हैं। वो ऐसा क्यों करते हैं? यह सवाल आपके दिमाग में जरूर घूमता होगा। बता दें कि विटामिन सी से भरपूर नींबू को सिर्फ तकिए के पास रखने भर से ही आपको कई फायदे मिल सकते हैं।
गर्मियों में बहुत फायदेमंद नींबू पानी पीना
नींबू में विटामिन सी- बी, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फ़ोरस, कार्बोहाईड्रेट और प्रोटीन जैसे कई पोषक तत्व होते हैं। यह ना सिर्फ शरीर को हाइड्रेट रखता बल्कि इससे दिनभर एनर्जी भी मिलती है। चूंकि इसकी तासीर ठंडी होती हैं इसलिए इससे शरीर को ठंडक भी मिलते हैं।
ब्लड प्रेशर कंट्रोल
रात को सोते समय बिस्तर के पास नींबू का टुकड़ा रखें। इससे आप ना सिर्फ सुबह फ्रेश फील करेंगे बल्कि इसकी खुशबू से ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहेगा। रिसर्च के मुताबिक, नींबू की खुशबू शरीर में सेरोटिन नामक तत्व बढ़ाती है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है।
शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Sugar Control Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें https://chatwith.io/s/5ff865a7a8ccd
दिमाग रहेगा शांत
तनाव, चिंता या डिप्रेशन के कारण नींद नहीं आती तो सोते वक्त पास में नींबू को 2 फांके रख लें। इसके एंटीबैक्टीरियल गुण दिमाग को शांत करने के साथ स्वस्थ नींद लेने में मदद करेंगे। इससे अनिद्रा की समस्या भी दूर होगी।
सांस लेने में हो रही समस्या से राहत
सोते समय सांस ना आना, नाक बंद होना जैसी दिक्कतें हो रही हैं तो नींबू का टुकड़ा तकिए के नीचे रखें। इसकी खुशबू से आपकी समस्या दूर हो जाएगी और नींद भी अच्छी आएगी।
मच्छर-मक्खियां रहेंगी दूर
मच्छर, मक्खी या कीड़े-मकोड़ों से परेशान हैं तो बिस्तर समेत कमरे के चारों कोनो में नींबू का टुकड़ा काट कर रख दें। इसकी खुशबू से मच्छर, कीड़े मकौड़े भाग जाएंगे।
शुद्ध नीम का तेल बालो,चरम रोग, नपुंसकता, योनि विकार अदि के लिए उपयोगी. हफ़्तों में योन की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Neem oil ऑर्डर करने के लिए क्लिक करे 7455896433
https://chatwith.io/s/600914666c120
हवा की गुणवत्ता बढ़ाएं
नींबू की एक स्लाइस कमरे या तकिए के पास रखने से हवा शुद्ध व ताजी हो जाती है और इसकी गुणवत्ता में सुधार आता है। इससे आप कई बीमारियों से बचे रहते हैं।
जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Joint Pain kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें * https://waapp.me/wa/JP59ir2E
क्या करें?
1. किसी बर्तन में मुलेठी की जड़ के पाउडर और नींबू के जूस को मिला लें।
2. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट तक लगा रहने दें।
3. सूख जाने पर ठंडे पानी से धोकर निकाल दें।
कितनी बार लगाएं?
इस उपाय को आप हफ्ते में एक या दो बार लगा सकते हैं।
कैसे काम करता है?
मुलेठी की जड़ न सिर्फ स्किन को साफ करती है बल्कि प्रदूषण से बचाने में भी मदद करती है। ये सूरज की किरणों के यूवी रेडिएशन के प्रभाव को भी कम कर सकता है। जबकि नींबू चेहरे में दाग-धब्बे को रोकता है और स्किन टोन को सुधारता है।
Norogi Massage oil & नुस्खे केश आरोग्य हेयर ऑयल किट ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
Whatsapp 7455-896-433
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें