कार्तिक मास को धर्म मास भी क्यों कहा जाता है जाने के लिए पूरा पढ़े

आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित कार्तिक मास को धर्म मास भी कहा जाता है। इस माह के आरंभ होते ही त्योहारों का दौर भी शुरू हो जाता है। मान्यता है कि इस माह की गई प्रार्थना सीधे देवी-देवताओं तक पहुंचती है, इसलिए इस माह को मोक्ष द्वार भी कहा जाता है।

इस माह विद्यार्थियों द्वारा उपासना करने पर भगवान विष्‍णु और माता लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्‍न हो जाते हैं। भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र कार्तिकेय ने तारकासुर का वध कार्तिक माह में किया था। इसलिए इस माह का नाम कार्तिक पड़ा।

भगवान श्रीकृष्ण को वनस्पतियों में तुलसी, पुण्यक्षेत्रों में द्वारिकापुरी, तिथियों में एकादशी और महीनों में कार्तिक विशेष प्रिय है। इस माह सूर्यदेव की उपासना विशेष फलदायी है।

मान्यता है कि भगवान श्री हरि विष्णु नारायण रूप में इस माह धरती पर जल में विश्राम करते हैं। इसलिए इस मास में पवित्र नदियों में स्नान, दान, उपासना, हवन आदि का विशेष महत्व है।

कार्तिक माह में ब्रह्ममुहूर्त में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इस माह दीपदान का विशेष महत्व है। कार्तिक माह में तुलसी के पौधे का दान भी किया जाता है। इस माह करवाचौथ, अहोई अष्टमी, रमा एकादशी, गोवत्स द्वादशी, धनतेरस, रूप चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, सौभाग्य पंचमी, छठ, गोपाष्टमी, आंवला नवमी, देव एकादशी, बैकुंठ चतुर्दशी, कार्तिक पूर्णिमा आदि त्योहार मनाए जाते हैं।

इस माह भूमि पर ही शयन करना चाहिए। हरि संकीर्तन करें। इस माह तुलसी पूजन का विशेष महत्व है। कार्तिक मास में संन्यासियों के समान व्यवहार करना चाहिए। कम बोलें, किसी की निंदा या विवाद न करें, मन पर संयम रखना चाहिए। कार्तिक माह में पशुओं को हरा चारा अवश्य खिलाएं।

ankit1985

Loading...

Next Post

घरेलु टिप्स - वजन कम करने के लिए जाने सही तरीका अपनाए ये टिप्स

Thu Nov 5 , 2020
आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ayurvedastreet.ayurvedastreet वजन कम करने के लिए सबसे पहले चावल छोड़ने की सलाह दी जाती है लेकिन अगर आपको चावल बहुत पसंद है और रोजाना मील का हिस्सा है, तो चावल को छोड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है।डाइटीशियन्स की मानें, […]
Loading...

Breaking News

Loading...