https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link
किसी व्यक्ति की खूबसूरती को बढ़ाने में बाल अहम भूमिका निभाते हैं. लेकिन यदि बाल सफेद हो जाएं तो व्यक्ति की खूबसूरती फीकी पड़ने लगती है. आज के समय में जिस प्रकार की लाइफस्टाइल हम जी रहे हैं उस लाइफस्टाइल के दौरान तनाव के कारण अक्सर लोगों को सफेद बालों की समस्या हो जाती है. ऐसे में बता दें कि यहां दिए गए कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है.
अब आप एक कटोरी में मेथी का पाउडर और आंवले के पाउडर को अच्छे से मिक्स करें और उसके ऊपर सरसों का तेल, कलौंजी का तेल और गुलाब जल डालें.
अब इस मिश्रण को तैयार करने के बाद कुछ सेकंड के लिए रखें. फिर जड़ों से लेकर बालों की लेंथ तक लगाएं.
अब इस मिश्रण को 30 से 40 मिनट तक अपने बालों में लगे रहने दें और उसके बाद अपने बालों को साधारण पानी से धो लें.
ध्यान रहे कि अपने बालों को धोने के बाद उसे नेचुरल तरीके से सूखने दें. बालों को सुखाने के लिए तोलिए का इस्तेमाल ना करें. अपने बालों पर कंघा तभी करें जब बाल पूरी तरीके से सूखे हों.
चूंकि इस मिश्रण में तेल का इस्तेमाल किया गया है ऐसे में आप शैंपू के माध्यम से इस मिश्रण को धो सकते हैं.
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Whats_app ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://chat.whatsapp.com/BwqHF4prZOFJLAkjgWKCsc
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें