कई महिलाओं को योनि से सफेद पानी निकलने की समस्या होती है। इसे व्हाइट डिस्चार्ज भी कहा जाता है। ये सफेद पानी (व्हाइट डिस्चार्ज) आमतौर पर पीरियड्स के पहले या बाद में निकलता है। अब वैसे तो सफेद पानी का निकलना एक जनरल प्रोसेस है, लेकिन यदि यह अधिक मात्रा में निकलने लगे तो किसी बीमार का संकेत भी हो सकता है। इसका एक मतलब ये भी हो सकता है कि महिला को शरीर में किसी चीज की कमी है।
इन कारणों से महिलाओं में निकलता है सफेद पानी (व्हाइट डिस्चार्ज) :
1. अपने प्राइवेट पार्ट की हाईजीन यानि साफ सफाई का ख्याल न रखना।
2. अधिक घबराहट होना या कोई खास सिचूऐशन में ज्यादा टेंशन ले लेना।
3. बीमार मर्द से शारीरिक संबंध बना लेना।
4. बार बार अबॉर्शन करवाना।
5. किसी संक्रमण (इन्फेक्शन) का होना।
6. बॉडी में पोषक तत्वों की कमी हो जाना।
डॉ नुस्खे सुपारी पाक के सेवन से मासिक धर्म विकार में फायदा
जो महिलाएं मासिक धर्म संबंधी विकार से पीड़ित हैं, उन्हें सुपारी पाक का सेवन करना चाहिए। इससे मासिक धर्म के विकारों में राहत मिलती है।
ल्यूकोरिया में लाभ पाने के लिए डॉ नुस्खे सुपारी पाक सुपारी का प्रयोग
डॉ नुस्खे सुपारी पाक सुपारी खाने के फायदे ल्यूकोरिया में भी मिलते हैं। ल्यूकोरिया में लाभ लेने के लिए सुपारी पाक का प्रयोग करना बेहतर होता है।
डॉ नुस्खे सुपारी पाक खाने के फायदे – शुक्राणु रोग में
शुक्राणु रोग में भी सुपारी खाने के फायदे मिलते हैं। इसमें 6 ग्राम सुपारी के फूल के चूर्ण में, 3 ग्राम चीनी मिलाकर दूध के साथ सेवन करें। इससे शुक्राणु रोग में लाभ होता है।
1-1 चम्मच सुवह शाम दूध से सेवन करें। 15 दिनों में ही रंगत निखरेगी, लकोरिया समाप्त होगा, कमरदर्द बंद होगा, चेहरे की छाईयाँ गायब हो जायेंगी। माहवारी सही आने लगेगी। बनायें और लाभ लें।
घर बैठे डॉ नुस्खे सुपारी पाक आर्डर करने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे
डॉ नुस्खे सुपारी पाक कमर दर्द में फायदेमंद सुपारी का उपयोग डॉ नुस्खे सुपारी पाक सुपारी के पत्ते के रस को तेल में मिलाकर, कमर पर मालिश करने से कमर दर्द ठीक हो जाता है।
रक्तस्राव में डॉ नुस्खे सुपारी पाक के सेवन से फायदा
- शरीर के विभिन्न अंग जैसे नाक, कान आदि से खून बहने पर डॉ नुस्खे सुपारी पाक के 2 ग्राम लें, और इतनी ही मात्रा में चन्दन के चूर्ण को मिला लें। इसे चीनी युक्त तण्डुलोदक के साथ पिएं। इससे रक्तपित्त में लाभ होता है।
-
डॉ नुस्खे सुपारी पाक के फूल , व चंदन के तने के चूर्ण को समान मात्रा में लें। इन्हें तण्डुलोदक, तथा शहद के साथ सेवन करें। इससे रक्तस्राव पर रोक लगती है।
डॉ नुस्खे सुपारी पाक के उपयोगी भाग डॉ नुस्खे सुपारी पाक का प्रयोग इस तरह किया जा सकता हैः-
-
डॉ नुस्खे सुपारी पाक का फूल
-
डॉ नुस्खे सुपारी पाक का चूर्ण
-
डॉ नुस्खे सुपारी पाक फल
-
डॉ नुस्खे सुपारी पाक के पत्ते
आप डॉ नुस्खे सुपारी पाक का इस्तेमाल कैसे करें? सुपारी पाक का इस्तेमाल निम्न मात्रा में कर सकते हैंः-
- फूल का चूर्ण- 5-6 ग्राम
- फल का काढ़ा- 10-20 मिली
- पेस्ट- 10-12 ग्राम
अगर आप डॉ नुस्खे सुपारी पाक के प्रयोग से रोगों में लाभ लेना चाहते हैं, तो बेहतर परिणाम के लिए सुपारी पाक का इस्तेमाल करें।
सफेद पानी (व्हाइट डिस्चार्ज) निकलने के लक्षण:
यदि आपको चक्कर आते हैं, थकावट महसूस होती है, प्राइवेट पार्ट में बार बार खुजली चलती है, कमजोरी महसूस होती है, योनि से बदबू आती है, कब्ज की समस्या रहती है या सिरदर्द होता है तो ये सभी सफेद पानी निकलने के लक्षण होते हैं।
घरेलू उपाय:
1. सप्ताह में एक बार फिटकरी को गर्म पानी में भिगो कर प्राइवेट पार्ट को साफ करें। इससे योनि के किटाणु मर जाएंगे।
2. चावल को उबाल लें और उसका पानी अलग कर लें। अब इसे पानी से अपने प्राइवेट पार्ट की साफ सफाई करें।
3. एक लीटर पानी लें और उसमें अदरक डालकर उबाल लें। जब यह पानी आधा बच जाए तो उसे ठंडा कर पी लें। इससे बहुत आराम मिलेगा।
4. गुलाब के पत्तों का पाउडर रोजाना गर्म दूध में मिलाकर पीने से भी लाभ होता है।
5. गाजर, पालक, गोभी और चुकंदर का एक साथ जूस बनाकर रोज पिएं। आराम लगेगा।
DR. NUSKHE NEEM OIL 100% शुद्ध नीम का तेल. बालो, चरम रोग, नपुंसकता, योनि विकार अदि के लिए उपयोगी. 4 हफ़्तों में योन दुर्बलता को करें खत्म, For best results use with Pure coconut oilशुद्ध नीम का तेल बालो,चरम रोग, नपुंसकता, योनि विकार अदि के लिए उपयोगी. हफ़्तों में योन की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Neem oil ऑर्डर करने के लिए क्लिक करे 7455896433
https://chatwith.io/s/600914666c120
6. जामुन की छाल लें और उसे सुखकार उसका चूर्ण बना लें। अब इसे दिन में तीन से चार बार पानी से लें। आपकी समस्या दूर हो जाएगी।
7. मेथी लें और उसे पानी में उबाल लें। अब इस पानी में साफ कपड़ा भिगोकर अपने प्राइवेट हिस्से की सफाई करें। आप मेथी के चूर्ण को पानी में मिलकार भी पी सकते हैं। ये दोनों ही उपाय इस समस्या के लिए कारगर हैं।
8. भुने हुए चनों को पीस लें। इसमें कुक मीठा मिला दें। अब इस मिश्रण को दूध एवं देसी घी में मिक्स कर दो चम्मच खाएं। समस्या में आराम मिलेगा।
शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Sugar Control Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
https://chatwith.io/s/5ff865a7a8ccd
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें https://www.facebook.com/groups/1060360464475834/