आमतौर पर विटामिन K को लोग सेहत के लिए बहुत महत्वपूर्ण नहीं समझते लेकिन आपको बता दें कि इसकी कमी होने पर शरीर में कई गंभीर बीमारियां हो सकती है. दिल (Heart) से लेकर दिमाग और ब्लड से लेकर बोन (Bone) तक को इसकी जरूरत पड़ती है. विटामिन K फैट में घुलने वाला विटामिन है जो बॉडी फैट के रुप में इंटेस्टाइन और लीवर में जमा रहता है. यह हमारे शरीर की हड्डियों को फ्रैक्चर होने के खतरे से बचाता है जबकि इसकी कमी होने पर अधिक ब्लीडिंग और ऑस्टियोपोरोसिस होने का डर बना रहता है. अगर शरीर में विटामिन K की कमी है तो नाक और मसूड़ों से खून निकलना, घाव से अधिक रक्तस्त्राव, महिलाओं को पीरियड्स के दौरान अधिक ब्लीडिंग, यूरिन में खून आना आदि लक्षण देखने को मिलते हैं. तो आइए जानते हैं कि हमारे शरीर में विटामिन K क्यों जरूरी है.
हड्डियों को रखता है मजबूत
हम बचपन से सुनते आए हैं कि हड्डियों को हेल्दी रखने के लिए कैल्शियम बहुत जरुरी है. लेकिन आपको बता दें कि विटामिन K की मदद से ही कैल्शियम शरीर में अवशोषित हो पाता है और हड्डियां मजबूत बन पातीं हैं. अगर शरीर में विटामिन K की कमी हो तो हमारा शरीर कैल्शियम को अवशोषित नहीं कर पाएगा और हड्डियां कमजोर होती जाएंगी.
रोकता है खून के बहाव को
मेडिकल न्यूज टुडे के मुताबिक, विटामिन K शरीर में ब्लीडिंग को रोकता है और खून का थक्का बनाने का काम करता है. अगर शरीर में विटामिन K की कमी हो और शरीर में चोट लगने से खून बहने लगे तो ऐसे में खून का बहाव रुकता नहीं है और अधिक मात्रा में ब्लीडिंग होने की वजह से इंसान को खून तक चढ़ाना पड़ सकता है.
इंसुलिन को रखता है संतुलित
विटामिन K ब्लड में इंसुलिन की मात्रा को नियंत्रित रखता है. एक शोध के मुताबिक, विटामिन K सप्लीमेंट लेने से इंसुलिन रेसिटेंस भी बढ़ता है और इससे शुगर भी नियंत्रण में रहता है.
पीरियड्स के दौरान ब्लीडिंग को करता है कम
महिलाओं में अगर विटामिन K की कमी हो जाए तो हर महीने पीरियड्स के दौरान उन्हें हेवी ब्लीडिंग की समस्या हो सकती है. यही नहीं, डिलीवरी के समय होने वाली ब्लीडिंग को रोकने के लिए भी यह विटामिन बहुत जरूरी है.
दिमाग के लिए जरूरी
विटामिन K दिमाग को अल्जाइमर जैसी कई गंभीर बीमारियों से बचाता है. इस विटामिन में एंटी-इंफ्लेमेंट्री गुण होते हैं जो ब्रेन में ऑक्सीडेंटिव स्ट्रेस को कम रखता है. यही नहीं, यह दिमाग के ऊतकों को भी खराब होने से बचाता है. इसें अलावा, विटामिन K शरीर में मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है.
स्तन की मसाज के लिए अगर डॉ. नुस्खे Breast Plus तेल की बात करें तो ये महिलाओं के लिए संजीवनी से कम नहीं क्योंकि ये स्तन को सुडौल और आकर्षक फिगर प्रदान करने में लाभदायक है। मसाज करने से महिलाओं को काफी आनंद मिलता है इससे उनकी थकान उतरती है पुरुष के साथ अधिक उत्साहित होकर वो अधिक देर तक आनंद सुख प्राप्त करती है । घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
महिलाओं के स्तन टाइट और उपयुक्त आकर पाने की डॉ नुस्खे ब्रेस्ट किट घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें https://waapp.me/wa/2j36Xdr5
विटामिन K के क्या हैं सोर्स
हरी सब्जियों जैसे कि पालक, केल और चुकंदर, ब्रोकली, सेलेरी, खीरे, पत्तागोभी, मटर और बींस में विटामिन K भरपूर मात्रा में होता है. इसके अलावा , डेयरी प्रोडक्ट्स, ऑलिव ऑयल, कैनोला ऑयल और सोयाबीन ऑयल में भी विटामिन K उच्च मात्रा में मिलता है. इसका सेप्लीमेंट भी लिया जा सकता है
Roko-G Capsules फायदे।
मुझे लगता है कि मैंने पुरुष शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के बारे में बहुत महत्व का उल्लेख किया है। आप यह भी कह सकते हैं कि यह आपकी मर्दानगी का सबूत है।
यदि यह पर्याप्त मात्रा में मौजूद नहीं है, तो आप मर्दाना भी नहीं हो सकते। टेस्टोस्टेरोन के अभाव में आप रहेंगे।
यौन रूप से सक्रिय रहने और अपने दैनिक जीवन में सक्रिय रहने के लिए और शरीर के विकास और विकास के लिए, आपको टेस्टोस्टेरोन के उचित या पर्याप्त स्तर की आवश्यकता है।
यदि वे नहीं हैं, तो आप जानते हैं कि क्या हो सकता है । लेकिन इस फार्मूले की मौजूदगी में नहीं। इसका घटक ऐसा वातावरण बनाएगा जहां आप अपने शरीर में सिर्फ 4 से 5 दिनों के भीतर परिवर्तन का अनुभव करेंगे।
पुराने से पुरानी कब्ज, acidity, बदहजमी, गैस की समस्या को खत्म करने की Dr Nuskhe Kabj Upchar kit ऑर्डर करने के लिए click करें https://waapp.me/wa/mh2kPF4W
शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Sugar Control Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें