23 अप्रैल को कामदा एकादशी का व्रत किया जाएगा। मान्यता है कि इस दिन श्रीहरि और देवी लक्ष्मी की पूजा व व्रत रखने से पापों से मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही कुछ विशेष उपाय करने से घर में सुख, शांति बनी रहने कते साथ भाग्य में वृद्धि होती है।
इस उपाय से मिलेगा मनचाहा वर
जिन लोगों की शादी में बांधाएं आ रही हो वे एकादशी के दिन भगवान विष्णु को 2 साबुत हल्दी की गांठें अर्पित करें। फिर मन में अपनी परेशानी व अच्छा बोल कर प्रार्थना करें। इससे मनचाहा वर मिलने के साथ ही सारी समस्याएं दूर होगी।
इस मंत्र से मिलेगा लाभ
एकादशी के दिन से ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र’ का 108 बार जाप करें। इससे जीवन में सफलता मिलेगी।
इस उपाय से होगी तरक्की
इस शुभ दिन पर श्रीहरि की पूजा दौरान उन्हें पीले गेंदे के फूल और केवड़ा अर्पित करें। इससे जीवन की समस्याएं दूर होकर तरक्की के रास्ते खुलेंगे।
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें https://www.facebook.com/groups/1060360464475834/
इस उपाय से मिलेगा पुण्य
इस दिन ब्राह्माणों को पीला भोजन करवाएं। मान्यता है कि इससे पापों से छुटकारा मिलकर पुण्य मिलता है।
इससे आएगी जीवन में खुशहाली
जिन घरों में तनाव भरा माहौल रहता है उन्हें इस शुभ दिन पर चने की दाल व पील रंग की कोई मिठाई दान करनी चाहिए। इससे घर में चल रहा तनाव दूर होकर खुशियों का आगमन होगा।
(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433डॉ नुस्खे अश्वगंधा रोज़ाना सुबह शाम 1-1 चमच्च दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity बढ़ाएं
डॉ नुस्खे अश्वगंधा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी https://waapp.me/wa/n3gnd1oc