अंजीर और दूध का सेवन करने से होने वाले स्वास्थ्य लाभ
अंजीर सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ए, सी, ई, के, फाइबर मैग्नीशियम, कैल्शियम, पोटैशियम, कॉपर के साथ अधिक मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है। वहीं अगर इसका सेवन दूध के साथ किया जाए तो इसका असर दोगुना बढ़ जाता है। आपको बता दें कि दूध में भी ऐसे गुण पाए जाते हैं जो शारीरिक और मानसिक रूप से आपको स्वस्थ्य रखता है।
रात को सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध के साथ 2 अंजीर का सेवन करने से आपका हार्ट हेल्दीरहने के साथ-साथ ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहेगा। जानिए अन्य स्वास्थ लाभ के बारे में।
हार्मोनल इंबैलेंस
आज के समय में खराब लाइफस्टाइल खान पाने के कारण शरीर के हार्मोन इंबैलेंस हो जाते है। जिसके कारण कई समस्याएं जैसे कि दिल की धड़कन, रक्तचाप, वजन बढ़ना, पेट संबंधी समस्या, नींद न आना, हर समय थकान आदि समस्या हो जाती है। हार्मोनल इंबैलेंस से बचाने के लिए दूध और अंजीर का सेवन करे।
लड़कियों के लिए फायदेमंद
पीरिड्स के बाद दूध के साथ अंजीर का सेवन करने से कमजोरी सहित अन्य समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
डाइजेशन
अगर आपको पाचन तंत्र संबंधी समस्या हैं तो अंजीर और दूध काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इसमें ऐसे गुण पाए जाते हैं जो पेट को हेल्दी रखने के साथ-साथ डाइजेशन, कब्ज, डायरिया, एसिडिटी जैसी समस्या से निजात दिलाता है।
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें https://www.facebook.com/groups/1060360464475834/
ब्लड प्रेशर
अगर आपको ब्लड प्रेशर की समस्या हैं तो रोजाना दूध और अंजीर का सेवन करे। कुछ ही दिनों में आपका ब्लड शुगर नॉर्मल हो जाएगा।
DR. NUSKHE NEEM OIL 100% शुद्ध नीम का तेल. बालो, चरम रोग, नपुंसकता, योनि विकार अदि के लिए उपयोगी. 4 हफ़्तों में योन दुर्बलता को करें खत्म, For best results use with Pure coconut oilशुद्ध नीम का तेल बालो,चरम रोग, नपुंसकता, योनि विकार अदि के लिए उपयोगी. हफ़्तों में योन की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Neem oil ऑर्डर करने के लिए क्लिक करे 7455896433
बूस्ट फर्टिनिलिटी
दूध और अंजीर मे जिंक, आयरन, मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपकी फर्टिनिलिटी को बूस्ट करने में मदद करता है।
हाई एनर्जी
अगर एक्सरसाइज, वर्कआउट या फिर थोड़ा सा काम करने के बाद आपको अधिक थकावट लगती हैं तो अंजीर और दूध का सेवन करना शुरू कर दें। इससे आपको अधिक एनर्जी मिलेगी।
(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433डॉ नुस्खे अश्वगंधा रोज़ाना सुबह शाम 1-1 चमच्च दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity बढ़ाएं
डॉ नुस्खे अश्वगंधा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी https://waapp.me/wa/n3gnd1oc
हार्ट को रखें हेल्दी
अगर आपको अपना हार्ट हेल्दी रखना हैं तो रोजाना अंजीर और दूध का सेवन करे। इससे आपको हार्ट संबंधी बीमारियों से भी बचाव हो जाएगा।
स्किन हेल्दी
अंजीर में विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स भरपूर होता है। इसका सेवन करने से आपकी स्किन बेहतर होती है। इसके साथ ही यह मॉश्चराइजर के रूप में काम करते हुए स्किन संबंधी हर समस्या से छुटकारा मिल जाता है।
हड्डियां रहेगी मजबूत
अंजीर और दूध दोनों में ही अधिक मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है। जिसका सेवन करने से आपकी हड्डियां मजबूत होती है। इसके साथ ही आने वाले समय में हड्डियों से जुड़े रोगों से बचाव होता है।
एक गिलास दूध में 2-3 अंजीर डालकर उबाल लें। इसके बाद इसका सेवन करे। आप चाहे तो गर्म दूध के साथ ऐसे ही 2-3 अंजीर खा लें।
*डॉ. नुस्खे हॉर्स पावर किट* Dr. Nuskhe Horse Power Kit
बेड पर सफलता के लिए शादी शुदा इस डॉ नुस्खे हॉर्स पावर किट को ज़रूर उपयोग करें
या Whatsapp 74558-96433 करें
Dr. Nuskhe Horse Power Kit
*बगैर किसी साइड-इफ़ेक्ट के,*फ़ायदा पाकर आपकी ज़िन्दगी ख़ुशहाल बनायें ।*
अब घर बैठे मंगवाए #### ***डॉ. नुस्खे हॉर्स पावर किट *** #### Dr. Nuskhe Horse Power Kit
ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://waapp.me/wa/5KVrWA6D
विभिन्न शारीरिक समस्याओं को दूर करने के लिए दूध में घी मिलाकर सेवन करना रामबाण माना जाता है। इसलिए जोड़ों के दर्द को दूर करने और स्टैमिना बढ़ाने के लिए नियमित दूध में घी मिलाकर पीना चाहिए।