फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link
बदलते वक्त के साथ हमारी जीवनशैली में भी बहुत बदलाव आया है। आज के समय में रहने का तरीका, खासकर की इस पैनडेमिक फेज में, रहने से हममें से अधिकांश लोग चिंता और तनाव से घिरे हैं।
एंग्जाइटी में इंसान घबराहट, चिंता और उन चीजों के लिए खासकर नर्वस होता है, जिस पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है। यह डर और घबराहट की भावनाओं को पैदा करता है। अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए, तो आप अवसाद से घिर सकती हैं। हालांकि थोड़ा बहुत स्ट्रेस होना आम बात है, जो जरूरी भी है, क्योंकि यह आपको मोटीवेट करने में मदद करता है। लेकिन अगर यह आपके दैनिक कार्यों पर असर डालने लगे, तो यह आपको शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत बीमार कर सकता है।
कुछ ऐसे आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां हैं, जो आपके विचलित मन को शांत करने में, एंग्जाइटी और स्ट्रेस की स्थिति में मदद कर सकती हैं। इनमें कुछ हैं-
आयुर्वेदिक डॉ नुस्खे माइग्रेन कण्ट्रोल किट
ब्राह्मी – ब्राह्मी एक प्राचीन भारतीय जड़ी-बूटी है, जो करीब 3000 सालों से उपयोग में लाई जा रही है। इसका एक्सट्रैक्ट याद्दाश्त बढ़ाने और स्ट्रेस से जूझ रहे लोगों के लिए काफी फायेदमंद है। इसके तेल का उपयोग करने से या फिर इसे चाय या कैप्सूल के रूप में भी लिया जा सकता है। चिंता, अवसाद, घबराहट से गुजर रहे लोगों के लिए यह औषधि बड़े काम की है।
अश्वगंधा- यह एक हर्बल मेडिसन है। ब्लड शुगर, जलन, मूड स्विंग्स, स्ट्रेस और एंग्जाइटी के लिए यह काफी असरदार सिद्ध होती है। कुछ शोध में पाया गया है कि मन को शांत करने के लिए अश्वगंधा का इस्तेमाल करना फायदेमंद रहा है।
शेयर करना नहीं भूलें सभी ग्रुप्स में
अधिक जानकारी के लिए हमारे संपर्क सूत्र पर सम्पर्क करें- 74558 96433
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा Whats_app ग्रुप को join करने के लिए click करें
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें