फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://www.facebook.com/groups/749534669777457/
लंबे, काले, घने बाल हर किसी को अच्छे लगते हैं लेकिन अक्सर केमिकल वाले शैंपू और बालों का सही ध्यान न रखने की वजह से बाल गिरने लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी गिरते बालों की समस्या से परेशान हैं तो परेशान होने की बजाए इन घरेलू नुस्खों को आजमाएं.
गिरते बालों से पाएं छुटकारा
बाल गिरने की सबसे अहम वजह डैंड्रफ और स्कैल्प में खुजली होती है। लिहाजा खूबसूरत और हेल्दी बालों को जरूरी है कि आप बालों को हमेशा साफ रखें।3. गर्म पानी यूज न करें
बालों को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल न करें क्योंकि गर्म पानी बालों को ड्राई बना देता है जिससे बालों में मौजूद नैचरल ऑयल निकल जाता है और बाल गिरने लगते हैं। लिहाजा बाल धोने के लिए अपने बॉडी टेंपरेचर से थोड़ा सा अधिक गर्म पानी का इस्तेमाल करें।
लौकी के जूस को बालों पर लगाएं और करीब 30 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद बालों को धो लें। यह एक ऐसा ब्यूटी टिप है जो आपके बालों के लिए चमत्कारिक साबित होगा।5. शहद लगाएं
अपने हेयर कंडिशनर में 2-3 चम्मच शहद डालें और इस मिश्रण को गीले बालों पर लगाकर 30 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद बालों को एक बार फिर अच्छी तरह से धो लें। यह मिश्रण आपके बालों को बेहतरीन चमक प्रदान करेगा।
6. बेकिंग सोडा
खूबसूरत और लंबे बालों के लिए एक और आसान ब्यूटी टिप है बेकिंग सोडा थेरपी… 3 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। शैंपू करने के बाद अपने बालों को इस मिश्रण से अच्छी तरह से धोएं। इसके बाद करीब 5 मिनट तक बालों को ऐसे ही रहने दें और फिर पानी से धो लें। इस थेरपी की मदद से बालों से अतिरिक्त शैंपू और स्टाइलिंग प्रॉडक्ट निकल जाएंगे।
7. सेब का सिरका
आधा ग्लास गर्म पानी में आधा ग्लास सेब का सिरका मिलाएं और इस मिक्सचर को बालों पर लगाकर 5 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद बालों को अच्छी तरह से पानी से साफ कर लें ताकि सेब के सिरका की गंध बालों से निकल जाए।
बालों में मौजूद प्राकृतिक तेल बना रहे इसके लिए जरूरी है कि आप हफ्ते में 2-3 बार से ज्यादा बाल न धोएं। हर दिन बाल धोने से बालों की चमक और सौंदर्य खोने लगता है।
9. अपना कंडिशनर बनाएं
केमिकल वाला कंडिशनर इस्तेमाल करने की बजाए घर पर ही अपना कंडिशनर तैयार करें। इसके लिए अंडे में दही मिलाएं और इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। 5 से 10 मिनट के लिए इस मिश्रण को बालों पर लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें।
10. बादाम का तेल
रूखे-सूखे और टूटते बालों के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल करें। बादाम के तेल को एक कटोरी में लेकर करीब 40 सेकंड तक गर्म करें और फिर इस गर्म तेल को बालों पर अच्छी तरह से लगाएं। 30 मिनट तक इसे बालों पर लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से अपने बालों को शैंपू और कंडिशनर का इस्तेमाल करते हुए अच्छी तरह से धो लें।
जब आप बालों को धो लें उसके बाद 1 चम्मच नींबू के रस को बालों पर लगाएं और फिर तौलिए से बालों को अच्छी तरह से सुखा लें और बालों को सामान्य तरीके से स्टाइल करें। इस उपाय से आपको रूखे बालों के साथ ही गिरते बालों से भी छुटकारा मिलेगा।
12. टाइट बाल न बांधे
अक्सर बाल इसलिए भी टूटते हैं क्योंकि अक्सर हम अपने बालों को रबर बैंड का इस्तेमाल कर बहुत ज्यादा टाइट बांध लेते हैं। ऐसे में बालों को जितना संभव हो लूज रहने दें और बांधना भी हो तो हल्का सा नॉट बांधें।
बालों को संवारने के लिए प्लास्टिक के दांत वाली कंघी का इस्तेमाल न करें। इससे भी काफी बाल टूटते हैं। बालों में कंघी करने का सही तरीका यह है कि- पहले आप बालों के सिरों पर कंघी करें ताकि उलझन सुलझ जाए और उसके बाद जड़ों से लेकर बालों की लंबाई तक कंघी करें। इस तकनीक की मदद से बालों में मौजूद नैचरल ऑयल अच्छी तरह से पूरे बालों पर फैलेगा और बालों का टूटना और गिरना कम हो जाएगा।