फेफड़ा अगर अच्छी तरह काम करेगा तो शरीर में ऑक्सीजन की पूर्ति भी आसानी से हो सकेगी. ऐसे में लंग्स का खास ख्याल रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है. बता दें कि कोरोना वायरस सीधे आपके लंग्स पर अटैक करता है जिसके बाद सांस में तकलीफ की शिकायत शुरू हो जाती है. ऐसे में जरूरी है कि हम फेफड़ों को पहले से ही मजबूत रखें. तो आइए जानते हैं कि हम भोजन में किन चीजों को शामिल कर फेफड़े को मजबूत रख सकते हैं.
1.तुलसी – तुलसी के पत्ते में अधिक मात्रा में पोटैशियम, आयरन, क्लोरोफिल मैग्नीशियम, कैरीटीन और विटामिन-सी पाया जाता है जो फेफड़ों को हेल्दी रखने में मदद करता है. रोजाना सुबह 4-5 पत्तियों को चबाएं. इसके अलावा आप गिलोय और तुलसी का आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर पी सकते हैं.
जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Vatari Power kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें * https://waapp.me/wa/JP59ir2E
2.अंजीर – अंजीर में बहुत सारे चमत्कारी तत्व पाए जाते हैं. इसमें विटामिन ए, विटामिन-सी, विटामिन-के, पोटेशियम, मैग्नीशियम, कॉपर और आयरन जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसके सेवन से फेफड़ा मजबूत होता है और हार्ट भी हेल्दी रहता है.
3.लहसुन – लहसुन में भरपूर मात्रा में एंटीबायोटिक, एंटीफंगल, एंटीवायरल गुणों के साथ-साथ कैल्शियम, फॉस्फोरस, लौह तत्व, विटामिन जैसे तत्व पाए जाते है जो फेफड़ों को मजबूत रखने में फायदेमंद है. सुबह खाली पेट 2 से 3 लहसुन की कलियों को पानी के साथ खा लें. आप इसे रात के वक्त पानी में भिगो दें और सुबह इनका सेवन कर कर सकते हैं.
4.हल्दी – हल्दी में भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लामेट्री गुण होता है जो आपको किसी भी तरह के संक्रमण से बचाता है. ऐसे में रोजाना सोने से पहले गर्म दूध में हल्दी डालकर इसका सेवन करें. आप हल्दी में गिलोय, दालचीनी, लौंग, अदरक और तुलसी डालकर काढ़ा बनाएं और पिएं. इससे आपकी इम्यूनिटी मजबूत होने के साथ साथ फेफड़ा भी मजबूत बनेगा.
5.शहद – शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता है. इसका सेवन करने से आपके फेफड़े मजबूत होते हैं. इसके अलावा फेफड़ों से विषाक्त तत्वों को बाहर निकालने के लिए सुबह गर्म नींबू पानी में शहद डालकर पिएं. इसके अलावा काढ़ा में भी शहद डालकर आप पी सकते हैं.
वीर्य- स्पर्म बढ़ाने वाले फल
- अनार फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके सेवन से वीर्य की गुणवत्ता बढ़ती है।
- केले में ब्रोमेलिन नामक एन्जाइम भी मिलता है जो सेक्स हार्मोन बढ़ाने में मदद करता है।
- तरबूज के सेवन से पुरुषों में फर्टिलिटी बढ़ती है। इसमें मिलने वाला लाइकोपिन फर्टिलिटी बढ़ाने का काम करता है।
- संतरा, मौसमी, किवी, अमरूद (खट्टे फल) विटामिन सी युक्त फल खाने से पुरुषों की फर्टिलिटी बढ़ाने में मदद मिलती है।
- वीर्य गाड़ा करने का, देर तक टिकने और शुक्राणु बढ़ाने का डॉ नुस्खे वीर्य शोधन घर बैठे आर्डर करने के लिए Link पर क्लिक करें https://waapp.me/wa/VEyHJkG8
- सेब में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में मिलते हैं, जो पुरुषों में फर्टिलिटी बढ़ाने में मदद करता है।
- आम और लीची भी वीर्य के लिए सही होते हैं।
मर्दाना ताकत बढ़ाने, वीर्य गाढ़ा , लड़कियों में कामोतेजना को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक चाय Dr Nuskhe SxonT leaf Tea ऑर्डर करने के लिए click करें https://www.stay18.com/product/dr-nuskhe-sxont-leaf-tea/
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें