फिट रहने और स्वस्थ रहने के टिप्स

आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ayurvedastreet.ayurvedastreet

स्वस्थ रहने और फिट रहने के लिए टिप्स

अगर आप यहां बताई बातों जैसी स्वास्थ्य टिप्स को ध्यान रखेंगे तो आप अपने आपको स्वस्थ और खुश रख सकते है और खुशहाल जीवन जी सकते हैं।

स्वस्थ भोजन खाएं

हमारा शरीर खाने पीने से काम करता है, अगर हम कुछ खायेंगे नहीं तो हम ज्यादा दिन नहीं जियेंगे, कई दिनों तक भूखा रहने से पेट में गर्मी हो सकती है जिससे मुंह में छाले और पेशाब में जलन जैसी समस्या हो सकती है, ऐसी समस्या अक्सर लोगों से सुनने को मिलती है।

स्वस्थ रहना सभी पसंद करते है, आप भी करते होंगे इसलिए स्वस्थ भोजन का सेवन करें जंक फूड से दूर रहें और फलों और हरी पत्तेदार सब्जियों को ज्यादा खाएं इससे आपके शरीर को अधिक ऊर्जा मिलेगी। (पपीता, सेब, अंगूर और अन्य फलों का सेवन करें।

दैनिक व्यायाम करें

क्या आपको पता है की दैनिक व्यायाम उम्र बढ़ने के सभी बायोमार्कर को कम कर सकता है, इससे दृष्टि में सुधार, दुबला मांसपेशियों में सुधार, कोलेस्ट्रोल की मात्र कम करना, रक्तचाप को सामान्य करने और हड्डी की घनत्व में सुधार होता है, इससे हमारे शरीर को बहुत सारे फायदें होते हैं।

यदि आप फिट रहना चाहते है और लंबे समय तक जीना चाहते है तो आपको व्यायाम करना चाहिए, अध्ययन बताते है की 10 मिनट व्यायाम करने से आपके शरीर में काफी फर्क पड़ता है। दैनिक व्यायाम प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाता है साथ ही व्यायाम ह्रदय रोग, मधुमेह, रक्तवाहिका और मोटापा जैसे रोगों से बचाता हैं।

रात में 7 से 8 घंटे नींद लेने की पूरी कोशिश करें

हमारे शरीर को नींद की आवश्यकता उतनी ही होती है जितनी हमें खाने पीने की जरुरत होती हैं यदि आपको पर्याप्त नींद नहीं मिलती है तो आपको उच्च रक्तचाप, मधुमेह, ह्रदय रोग तनाव, थकान और कई अवसाद होने की अधिक संभावना भी हो सकती है और आपकी सीखने और याद रखने की क्षमता कम हो सकती है।

जब हम सोते है तो हमारा दिमाग क्लीन होता है यदि आप कई दिन से सोए नहीं है तो आपका दिमाग साफ नहीं होगा और आप आपका दिमाग ठीक से काम करना छोड़ देगा, इससे आप अवसाद से घिर जायेंगें और आपको नींद न आने की लत लग सकती हैं।

अगर आप फिट रहना चाहते है तो नींद का नियमित समय set करें साथ ही सुबह जल्दी उठने की आदत भी बना लें चाहे आपकी नींद पूरी हुई हो या नहीं, शरीर को नींद की कमी महसूस न होने दें, हर रोज 7 से 8 घंटे सोने की पूरी कोशिश करें तभी आप स्वस्थ रहे सकते हैं।

अधिक पानी पिए

जिंदा रहने के लिए पानी जरुरी है, पानी हमारे शरीर के हर अंग के लिए अच्छा है, अधिक पानी पिए, पानी आपकी स्किन को क्लीन रखने में मदद करता है जिससे लोग आपको पसंद करेंगे और आप खुद भी अपने शरीर के बारे में अच्छा महसूस करेंगे और खुश रहेंगे।

स्वस्थ आदतें बनाएं जो आपको सुरक्षित और फिट रखेंगी

कुछ आदतें ऐसी है जिन्हें ध्यान में रख कर आप सुरक्षित और स्वस्थ रह सकते है यदि आप आज सही विकल्प बनाते है तो आप कल समस्याओं को बंद कर सकते हैं।

  1. अपने दांतों को दिन में दो बार ब्रश करें। सुबह और शाम)
  2. शराब का सेवन करने से बचें।
  3. धूम्रपान न करें।
  4. अपनी नींद में सुधार करें 8 घंटे की नींद लें और यदि आपकी आंखों में कोई समस्या है तो अपने डॉक्टर से बात करें।
  5. यदि आपके पास दवा है तो दवा को डॉक्टर के बताए अनुसार ठीक से लें।
  6. ड्राइविंग करते समय सीट बैल्ट का उपयोग करें।
  7. सनस्क्रीन का प्रयोग करें और दिन में कम से कम 5 घंटे सूरज की रोशनी में रहें।
  8. प्रतिदिन स्नान करें।
  9. स्वस्थ भोजन का सेवन करें।
  10. अच्छे वातावरण में रहें।

अगर आप में पहले से ही ये 10 आदतें है तो जाहिर है आप स्वस्थ होंगे और यदि आप में ये आदतें नहीं है तो बनाएं क्योंकि इन आदतों से आप खुद को स्वस्थ और सुरक्षित रख सकते है और स्वास्थ्य समस्याओं पर काबू पा सकते हैं।

अपने परिवार की मदद करें

रसोई में अपनी माँ की मदद करें, अपने माता पिता का आदर करें, कोई भी ऐसा काम करें जिससे आपके परिवार की मदद हो और उन्हें फायदा मिलें, ऐसा करके आप अपने परिवार का प्यार पा सकते हैं और आप खुश रहे सकते है और खुशी स्वस्थ रहने का स्रोत हैं।

अपने नाखून चबाना

यदि आप अपने मुंह में अपने नाखून चबाते है तो इससे आपके दातों और आपके नाखून के आसपास की त्वचा को नुकसान हो सकता है साथ ही संक्रमण हो सकता है। यदि आप अपनी अंगुलियां मुंह में डालते है तो आपको जुकाम और अन्य बीमारियां हो सकती हैं, अगर आप अपने मुंह में अपने नाखून चबाते है तो इस आदत को छोड़े।

अपने डॉक्टर के पास जाएं

अगर आपका कोई खास डॉक्टर है तो नियमित चेकअप करवाएं, आपका doctor आपके मडिकल इतिहास का ट्रैक रखता है और आपको स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है यदि आप किसी दवा या प्रक्रिया के बारे में चिंतित है तो इसके बारे में डॉक्टर से बात करें।

सिगरेट पीने के नुकसान

सिगरेट पीने वालों की आबादी बाकि नशीली चीजों से ज्यादा है, सिगरेट पीना बहुत खतरनाक और बुरी आदत है क्योंकि सिगरेट आपके शरीर में लगभग हर अंग को प्रभावित करती है इससे ह्रदय रोग, स्ट्रोक, कैंसर, मधुमेह, वातस्फीति, bronchitis और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं जन्म ले सकती हैं।

इससे टीबी, आंख की समस्याएं और रुमेटीयड गठिया जैसी प्रतिरक्षा विकारों का खतरा बढ़ जाता है इतना ही नहीं, यदि आप धूम्रपान करने वाले किसी व्यक्ति के पास ज्यादा समय बिताते है तो आपको ह्रदय रोग, अस्थमा, फेफड़े के कैंसर या स्ट्रोक होने की अधिक संभावना होती है। यदि आप इन जानलेवा बीमारियों से बचना चाहते है तो धूम्रपान छोड़ने की कसम ले लें।

अपने शरीर को चोट लगने से बचाएं

अभी सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है, सर्दियों के मौसम में फिट रहना बहुत जरुरी है क्योंकि ये मौसम अपने साथ कई बीमारियां लाता है, जैसे मौसम बदलने पर ही हमे जुकाम हो जाता है साथ ही सर्दियों के मौसम में हमारे शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है जिससे छोटी सी चोट लगने पर भी वो जल्दी ठीक नहीं हो पाती है इसलिए अपने शरीर को खासकर सर्दियों में चोट लगने से बचाएं।

जिंदगी में काम कभी खत्म नहीं होगा, ये नहीं की काम नहीं करना चाहिए लेकिन हिसाब से करना चाहिए, काम के साथ सेहत का ध्यान रखना भी जरुरी है, अपने स्वास्थ पर ध्यान दें क्योंकि काया है तो माया है अगर शरीर सही है तो हम कोई काम कर सकते है और जीवन में खुशियां ला सकते हैं।

(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433
डॉ नुस्खे अश्वगंधा रोज़ाना सुबह शाम 1-1 चमच्च दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity बढ़ाएं
डॉ नुस्खे अश्वगंधा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी 
स्तन की मसाज के लिए अगर डॉ. नुस्खे Breast Plus तेल की बात करें तो ये महिलाओं के लिए संजीवनी से कम नहीं क्योंकि ये स्तन को सुडौल और आकर्षक फिगर प्रदान करने में लाभदायक है। मसाज करने से महिलाओं को काफी आनंद😍 मिलता है इससे उनकी थकान उतरती है पुरुष के साथ अधिक उत्साहित होकर वो अधिक देर तक आनंद सुख प्राप्त करती है ।
घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक👍 करें
महिलाओं के स्तन टाइट और उपयुक्त आकर पाने की डॉ नुस्खे ब्रेस्ट किट घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें

https://waapp.me/wa/2j36Xdr5

ankit1985

Loading...

Next Post

मांस से नहीं बल्कि इन फलों के सेवन से शरीर में प्रोटीन की कमी होगी दूर

Mon Sep 28 , 2020
आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ayurvedastreet.ayurvedastreet प्रोटीन की कमी के कारण हमें कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। इन परेशानियों में नाखूनों का टूटना, स्किन पर लाल चकत्ते, वजन बढ़ना, अधिक भूख लगना और बालों का झड़ना शामिल है। शरीर को स्वस्थ रखने के […]
Loading...

Breaking News

Loading...