डर्मेटाइटिस होने पर त्वचा में जलन, खुजली जैसी परेशानियां होती हैं जिसके कारण रोजमर्रा के कामों पर भी असर पड़ने लगता है।
अटॉपिक डर्मेटाइटिस
यह बीमारी ज्यादातर बाल अवस्था में होती है। इसमें स्किन पर लाल रैश हो जाता है जिसमें काफी खुजली होती है। यह कोहनी, घुटनों के पीछे और गर्दन के सामने वाले हिस्से पर होता है। कई मामलों में रैश में से पस निकलने की समस्या आती है। यह बीमारी सीजनल भी हो सकती है, जिसमें मौसम के बदलाव के साथ त्वचा पर लाल चकत्ते बनना शुरू हो जाते हैं।शुद्ध नीम का तेल बालो,चरम रोग, नपुंसकता, योनि विकार अदि के लिए उपयोगी. हफ़्तों में योन की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Neem oil ऑर्डर करने के लिए क्लिक करे 7455896433https://chatwith.io/s/600914666c120
कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस
यह लाल रंग का और जलन करने वाला रैश होता है। यह तब होता है जब आप किसी ऐसी वस्तु के संपर्क में आते हैं जिससे आपकी स्किन को इरिटेशन हो या ऐलर्जिक रिऐक्शन हो। इसमें कई बार व्यक्ति की स्किन कटने लग जाती है।
इस स्थिति में त्वचा पर सफेद रंग की मोटी परत जम जाती है। यह हिस्सा लाल हो जाता है और खुजली करता है। यह शरीर के ऑइली हिस्सों जैसे चेहरा, अपर चेस्ट और बैक पर होता है। डर्मेटाइटिस का यह प्रकार जल्दी ठीक नहीं होता है। बच्चों को भी यह बीमारी होने का खतरा रहता है।
फॉलिकुलर एक्जिमा
इस प्रकार में प्रभावित हिस्से की त्वचा मोटी हो जाती है और फोड़े से हो जाते हैं।
* डर्मेटाइटिस से बचने के लिए लाइफस्टाइल व जीवशैली से जुड़े कुछ बदलाव काम आ सकते हैं।* ज्यादा देर तक न नहाएं। कोशिश करें कि आप 5 से 10 मिनट में नहा लें।* नहाने के लिए ज्यादा गरम पानी की जगह हल्का गरम पानी इस्तेमाल करें।
* ऐसे साबुन या शॉवर जेल के इस्तेमाल से बचें जो स्किन को ड्राई करें। इसकी जगह मॉइस्चराइजर युक्त साबुन का इस्तेमाल करें।
* अपनी स्किन को रोजाना अच्छे से मॉइस्चराइज करें। नहाने के तुरंत बाद क्रीम लगाएं इससे वह त्वचा में ज्यादा बेहतर तरीके से जाएगी।
* बदन पोछने के लिए कोमल टॉवल का इस्तेमाल करें। स्किन को ज्याद रगड़े नहीं।
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
भूख बढ़ाने में सहायक
पाचन स्वास्थय में सुधार
कब्ज को दूर करता है
सीने में जलन के समस्या को दूर करता है
पेट को साफ़ करता है
आँखों की रोशनी को बढ़ाता है
पेट में दर्द के समस्या को दूर करता है
छोटे बच्चों के पेट के कीड़ो को खत्म करता है
शरीर में खून को बढ़ाता हैपुरे भारत घर बैठे डॉ नुस्खे ग्रपेस जेली ऑर्डर करने के लिए लिंक नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://www.stay18.com/product/dr-nuskhe-grapes-jeely/
स्तन की मसाज के लिए अगर डॉ. नुस्खे Breast Plus तेल की बात करें तो ये महिलाओं के लिए संजीवनी से कम नहीं क्योंकि ये स्तन को सुडौल और आकर्षक फिगर प्रदान करने में लाभदायक है। मसाज करने से महिलाओं को काफी आनंद मिलता है इससे उनकी थकान उतरती है पुरुष के साथ अधिक उत्साहित होकर वो अधिक देर तक आनंद सुख प्राप्त करती है । घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें call or WhatsApp on-: 7455-896433