आज शाम को करे गणेश जी को प्रसन्न ये टोटका मन चाहा मिलेंग फल

आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

भगवान गणेश का महापर्व गणेश चतुर्थी आ गया है. इस साल गणेशोत्सव 22 अगस्त से 1 सितंबर तक मनाया जाएगा. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार गणेश चतुर्थी से अगले 10 दिनों तक भगवान गणेश अपने भक्तों के बीच ही रहते हैं. गणपति के जन्मदिवस पर के रूप में मनाई जाने वाली गणेश चतुर्थी पर कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आइए आपको बताते हैं कि गणेश चतुर्थी पर क्या करना अशुभ माना जाता है.

1. हिंदू धर्म के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा के दर्शन नहीं करने चाहिए. यदि आप भूलवश चंद्रमा का दर्शन कर भी लें तो जमीन से एक पत्थर का टुकड़ा उठाकर पीछे की तरफ फेंक दें.

2. गणेश चतुर्थी की पूजा में किसी भी व्यक्ति को नीले और काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. ऐसे में लाल और पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है.

4. गणपति की पूजा करते वक्त कभी तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाने चाहिए. मान्यता है कि तुलसी ने भगवान गणेश को लम्बोदर और गजमुख कहकर शादी का प्रस्ताव दिया था. गणेश भगवान ने नाराज होकर उन्हें श्राप दिया था.

4. गणपति की पूजा में नई मूर्ति का इस्तेमाल करें. पुरानी मूर्ति को विसर्जित कर दें. घर में गणेश की दो मूर्तियां भी नहीं रखनी चाहिए.

5. भगवान गणेश की मूर्ति के पास अगर अंधेरा हो तो ऐसे में उनके दर्शन नहीं करने चाहिए. अंधेरे में भगवान की मूर्ति के दर्शन करना अशुभ माना जाता है.

गणेश चतुर्थी उत्सव में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं,और ऐसे में हर जगह कोरोना के प्रकोप के चलते इस वक्त लोग कई कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं और इसका सीधा असर व्यापार पर भी असर नजर आ रहा है. लेकिन मुंबई के घाटकोपर इलाके में प्रांजल कला केंद्र में मूर्ति बनाने वाले नितिन इन दिनों काफी चर्चित में है.

नितिन ने हर साल की तरह इस बार भी एक नया थीम और नए अंदाज में मूर्ति बनाई है जिसकी मांग मार्किट में खूब है, नितिन ने कोरोना को देखते हुए मूर्ति तैयार की है, पहले गणपति बप्पा के भक्त अगर बप्पा के दर्शन करते थे तो बप्पा द्वारा भक्तों को आशीर्वाद मिलता था लेकिन इस बार भक्तों को सैनिटाइजर मिलेगा. लड्डू की जगह सैनिटाइजर बप्पा द्वारा दिया जाएगा ताकि भक्त अपने आप को कोरोना से बचा सके.

बप्पा देंगे सैनिटाइजर

नितिन ने बताया कि कोरोना काल मे गणेश की मूर्ति बनाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है, हर समान के लिए जगह-जगह भटकना पड़ता है. बप्पा के मूर्ति में सेंसर मशीन लगाई गई है जैसे कोई भक्त बप्पा के सामने प्रसाद के लिए हाथ बढ़ाएगा तो उसको सैनिटाइजर मिलेगा. हालांकि इस तरह की अभी तक सिर्फ 3 मूर्तियों को तैयार किया गया है, लेकिन जैसे इसके बारे में लोगो को पता चला तो लोगों ने भी इच्छा जाहिर की कि उनको भी सैनिटाइजर वाले गणपति चाहिए.

मूर्ति कलाकार ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले प्रतिमाओं की ब्रिकी न के बराबर हो रही है. नहीं तो हफ्ता भर पहले से ही गणेश उत्सव की पूरी धूम रहती थी, लेकिन कोरोना के चलते लोग गायब हैं.

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/joinchat/VirKND8_mGUb8i5N

(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433
डॉ नुस्खे अश्वगंधा रोज़ाना सुबह शाम 1-1 चमच्च दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity बढ़ाएं
डॉ नुस्खे अश्वगंधा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी 

ankit1985

Loading...

Next Post

आज शाम को करे शिव जी को प्रसन्न ये टोटका मनचाहा मिलेंग जीवनसाथी

Mon Aug 24 , 2020
आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ayurvedastreet.ayurvedastreet सोमवार का व्रत श्रावण, चैत्र, वैसाख, कार्तिक और माघ महीने के शुक्ल पक्ष के पहले सोमवार से शुरू किया जाता है. कहते हैं इस व्रत को 16 सोमवार तक श्रद्धापूर्वक करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यहां जानें […]
Loading...

Breaking News

Loading...