आज 07 अक्टूबर दिन बुधवार है। हिन्दी पंंचांग के अनुसार, आज अधिक आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है। दोपहर बाद षष्ठी तिथि लग रही है। आज रवि योग रात 8 बजे के बाद लग रहा है, वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन है। आज बुधवार का दिन प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की आराधना के लिए समर्पित है। आज उनको दूर्वा अर्पित करें तथा गणेश वंदना करें। ज्योतिष के अनुसार, बुध ग्रह के दोष को दूर करने के लिए आज के दिन हरी वस्तुओं का दान भी किया जाता है। आज के पंचांग में राहुकाल, शुभ मुहूर्त, दिशाशूल के अलावा सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त आदि के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।
आज का पंचांग – दिन: बुधवार, अधिक आश्विन मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि।
आज का राहुकाल: दोपहर 12 बजे से 01 बजकर के 30 मिनट तक।
घर में कलह होने के बहुत कारण होते हैं. इसके लिए वास्तु दोष, ग्रह दोष भी जिम्मेदार होते हैं. घर का रंग, घर की ऊर्जा और घर में रहने वाले लोग, सही हों तो घर में सुख शांति बनी रहती है. अगर इनमें से कोई एक भी ठीक ना हो तो घर में कलह क्लेश होता रहता है. घर में कलह को दूर करने के लिए सबसे पहले घर के रंगों को ठीक करना होगा.
इसके लिए घर में ज्यादातर हल्के और खूबसूरत रंगों का ही प्रयोग करें. हो सके तो लिविंग एरिया में हल्के पीले, गुलाबी या हरे रंग का ही प्रयोग करें. बेड रूम में गुलाबी, बैगनी या हरे रंग के हल्के शेड्स का प्रयोग करें और छत का रंग हर हाल में सफेद ही रखें.
घर के सामान से और लोगों से ऊर्जा का निर्माण होता है. ऐसे में घर में उन चीजों को बिल्कुल ना रखें, जिनका कोई उपयोग न हो. जिन घरों में बासी खाना और अनुपयोगी जूते-चप्पल रखे रहते हैं, उन घरों में नकारात्मक ऊर्जा रहती है और यही वाद-विवाद का कारण बनते हैं.
जिन घरों चीखना-चिल्लाना होता रहता है, उस घर की तरंगें खराब हो जाती हैं. वास्तु-शास्त्र के अनुसार घर का मुख्य दरवाजा घर के अन्य दरवाजों से बड़ा होना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर उस घर में हमेशा पैसों से जुड़ी परेशानियां के कारण क्लेश रहता है.
वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक और हर्बल दवा ( *Dr. Nuskhe Weh-On WeightGainer*) घर बैठे पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://norogi.com/product/dr-nuskhe-weh-on-500gm-21652975907-MY19MV55
अपनी बिमारियों का आयुर्वेदिक समाधान और औषधि घर बैठे पाने के लिए पर जुड़ने के लिए क्लिक करें
शरीर में सोरायसिस,खुजली,चर्मरोगों,त्वचा की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए नोरोगी स्किन केयर किट ऑर्डर करने के
लिए क्लिक करें
G1 Drop
सिगरेट, गुटखा, शराब, अफीम, बीड़ी, गांजे, भांग को छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि पाने के लिए क्लिक करें
https://norogi.com/product/dr-nuskhe-g1-drop-30-ml-21652975906-MY19IU31
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/joinchat/VirKND8_mGUb8i5N