https://www.facebook.com/groups/749534669777457/
ये चमत्कारी उपाय सिर्फ 15दिन में रोकेंगे बालों का झड़ना हालांकि बाल कुछ हद तक मौसम की वजह से भी टूटते हैं। लेकिन इसके लिए काफी हद तक हमारा खानपान और हमारा लाइफस्टाइल जिम्मेदार होता है। यदि आप अपने आहार में विटामिन बी की मात्रा बढ़ा देंगे तो काफी हद तक आपको इस समस्या से निजात मिल जाएगी। अपने बालों की किस्म के हिसाब से ही आपको अपने बालों को ट्रीटमेंट कराना चाहिए। आज हम आपको बालों को काला और मजबूत बनाने के लिए कुछ आसान उपाय बता रहे हैं। इन्हें अपनाकर आप बालों की हर समस्या से निजात पा सकते हैं।
क्यों झड़ते हैं बाल महिलाओं में एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया को फीमेल पैटर्न बाल्डानेस के रूप में भी जाना जाता है और यह मेल पैटर्न बाल्डनेस की तरह ही सामान्य रूप से पाया जाता है। फीमेल पैटर्न बाल्डनेस बालों के गिरने की आनुवंशिक समस्या है, जिसमें पूरे सिर की त्वचा पर बाल क्रमिक रूप से विरल हो जाते हैं। जबकि पुरुषों में गंजेपन का कारण अक्सर आनुवांशिक होता है। साथ ही ज्यादातर लोगों में यह देखा गया है कि भारी तनाव के कारण उनके बाल झड़ते हैं। इसके अलावा नहाने के बाद लोग अक्सर अपने बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर की मदद लेते हैं। जो बालों के टूटने के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार माना जाता है। लगातार अपने बालों को सीधा या घुंघरेला बनाने के लिए किए जाने वाले ट्रीटमेंट, जंक फूड का सेवन और खाने में पोषण की कमी भी इस समस्या के लिए जिम्मेदार हैं।
बालों के लिए घरेलू उपाय बालों में ज्यादा कंघी करने से बचें। दिन में सिर्फ 2-3 बार ही आपको बालों में कंघी करनी चाहिए। इससे आपके बाल कम से कम उलझेंगे और टूटेंगे भी नहीं।