फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
मार्गशीर्ष अमावस्या 23 नवंबर 2022 को है. अमावस्या तिथि पितरों को प्रसन्न करने का उत्तम दिन होता है. शास्त्रों के अनुसार मार्गशीर्ष अमावस्या पर स्नान-दान के अलावा सुख-समृद्धि पाने के लिए कुछ विशेष उपाय करना भी शुभ होता है. कहते हैं जिनकी कुंडली में पितृदोष हो वह अमावस्या पर खास उपाय कर इससे मुक्ति पा सकते हैं. पितृदोष जीवन में बहुत ही कष्ट देने वाला माना गया है, इसलिए जरूरी है कि इसके लक्षण पहचानकर, उपाय से इस दोष को शांत किया जाए.
पितृ दोष के लक्ष्ण ?
कई बार जीवन में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जानकारी के अभाव में पता नहीं चल पाता कि जो दिक्कतों से आप गुजर रहे हैं कहीं वो पितृदोष तो नहीं. शास्त्रों के अनुसार पितृदोष होने पर विवाह में रुकावट, घर में अशांति, संतान से संबंधित परेशानियां, मेहनत के बाद भी नौकरी या व्यापार में तरक्की न होना, आकस्मिक दुर्घटना, अधिकतर स्वास्थ खराब रहना, मांगलिक कार्यों में अड़चने आना आदि तमाम तरह के दुख पित दोष के लक्ष्ण हैं.
गिलोय एक आयुर्वेदिक पौधा है जो रक्त शर्करा के स्तर और मधुमेह के अन्य लक्षणों को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है. यह जड़ी बूटी भी आपकी प्रतिरक्षा को बढ़ावा दे सकती है. गिलोय में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर में मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं.
अमावस्या पर करें पितृदोष शांति के उपाय
- मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन पितरों को प्रसन्न करने के लिए तीर्थस्थल पर नदी में स्नान कर श्राद्ध कर्म करें. नदी में स्नान संभव न हो तो घर में नहाने के पानी में पवित्र नदी का जल मिलाकर स्नान करें. ब्राह्मण को भोजन कराएं और दान दें.
- शुक्र उदय होने के साथ विवाह कार्य भी शुरू हो चुके हैं. ऐसे में किसी जरुरतमंद या गरीब कन्या के विवाह में मदद करने से पितर खुश होते हैं. इससे पितृ दोष शांत होने लगता है.
- अमावस्या के दिन जल में दूध, काला तिल, अक्षत, फूल, मिश्री मिलाकर दोपहर के समय पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं. चढ़े हुए जल को नेत्रों से लगाएं, इस दौरान पितृ देवाय नम: मंत्र बोलें. साथ ही शाम के वक्त पीपल में दीप प्रज्वलित करें. पितृ दोष से छुटकारा पाने का ये उपाय बहुत लाभकारी है.
- पितरों के नाम से फलदार, छायादार वृक्ष जैसे नीम, पीपल, आंवला, तुलसी, का पौधा लगाएं. इससे भी पितरों को शांति मिलती है.
- पितृदोष शमन के लिए अमावस्या पर पितृ कवच या रुद्र सूक्त का पाठ करें. इससे जीवन के तमाम कष्टों का निवारण होगा.
आपका जीना दूभर कर सकता है। जो लोग पहले से किडनी स्टोन से परेशान हैं उन्हें इसे बाहर निकालने के लिए कई तरीके के नुस्खे आजमाने होते हैं जबकि कुछ को दवाओं का सहारा लेना पड़ता है। अगर आप गुर्दे की पथरी से परेशान हैं या फिर इसके दर्द ने आपका जीना मुहाल किया है तो आपको इसे बाहर निकालने के लिए आयुर्वेदिक तरीके की ओर रुख करना चाहिए। इस लेख में हम आपको ऐसे 5 आयुर्वेदिक तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जो पथरी को तोड़कर शरीर से बाहर निकालने में आपकी मदद करेंगे। आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में।
पत्थरचट्टा – औषधीय गुणों से भरपूर पत्थरचट्टा एक ऐसा पौधा है, जिसका प्रयोग किडनी और पेट से जुड़ी बीमारियों को दूर करने में किया जाता है। यह एक ऐसा पौधा है, जिसको पूरे भारत में उगाया जाता है। अगर आप पथरी की समस्या से परेशान हैं तो आपको पत्थरचट्टा का सेवन आपके लिए किसी रामबाण नुस्खे से कम नहीं है।
किडनी या गॉल ब्लैडर में पथरी को आयुर्वेदिक उपचार किट से खत्म करने के लिए Dr. Nuskhe Stone Killer Kit
ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
https://chatwith.io/s/5ff86551c4c78
कड़वे करेला के बीज खाने, मिश्रित सब्जी का गूदा पीने या कड़वे करेले का रस पीने से शर्करा के स्तर को कम करने में मदद मिल सकती है. करेला का एक नकारात्मक पहलू यह है कि इसका स्वाद कड़वा होता है, लेकिन वास्तव में, कई लोग इस सब्जी का स्वाद पसंद करते हैं. करेला को जड़ी बूटी के रूप में माना जा सकता है जो टाइप 2 मधुमेह का प्रबंधन करने में मदद कर सकता है.
- तनाव से बचना है तो रुटीन में योग या मेडिटेशन जरूर करना चाहिए, इससे दिमाग शांत रहता है।
- कैफीन इनटेक कम करें, इससे आपको रात में सोने में परेशानी हो सकती है और आप रातभर बिना मतलब की बातें सोचने लगते हो।
- अच्छी नींद स्ट्रेस को कम करने में मदद करती है इसलिए आप कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद लें।
- जब भी टेंशन हो डीप ब्रीथिंग करें।
आयुर्वेदिक औषधि का नाम है- Norogi G1 Anti Addiction powder. यह आयुर्वेदिक औषधि शुद्ध जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार की गई है, जोकि पाउडर के रूप में आती है। किसी भी प्रकार का कोई स्टेरॉयड्स या केमिकल्स का इस्तेमाल इसमें नहीं किया गया है, इसलिए इस आयुर्वेदिक औषधि के सेवन से कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है। इस आयुर्वेदिक औषधि का पूरा कोर्स करने से शराबी की शराब की लत पूरी तरह छूट जाती है। वह शराब से नफरत करने लगता है और शराब पीने वालों से भी दूरी बनाने लगता। ना खुद पीता है और अपने सामने किसी को पीने देता है। हैं। आपके घर की खुशियां लौट आती हैं।
शराब मुक्ति दवा: अपने प्रियजन को शराब छोड़ने में मदद करें
शराब छुड़ाने की अचूक आयुर्वेदिक औषधि Norogi G1 Anti Addiction powder *सिगरेट, शराब, गुटका, तंबाकू, गंजा अफीम सभी तरह का नशा छुड़ाने मे आयुर्वेदिक कारगर औषधियों से युक्त Norogi G1 Anti Addiction powder फिर से आपके जीवन मे एक नयी उमंग नया जोश भर देने वाली आयुर्वेदिक औषधि अपनाएं Norogi G1 Anti Addiction powder घर बैठे ऑर्डर करे लिंक पर क्लिक करें
https://fkona.com/product/anti-addiction-powder-helps-quit-smoking-alcohol-tobacco
G1 Drop
सिगरेट, गुटखा, शराब, अफीम, बीड़ी, गांजे, भांग को छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि पाने के लिए क्लिक करें
https://rognath.com/dr-nuskhe-g1-drop-26070/dr-nuskhe-g1-drop-30-ml-304971
शेयर करना नहीं भूलें सभी ग्रुप्स में
अधिक जानकारी के लिए हमारे संपर्क सूत्र पर सम्पर्क करें- 74558 96433
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा Whats_app ग्रुप को join करने के लिए click करें
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/drnuskheayurvedicremedies
शेयर भी करें