हमारे शरीर को हेल्दी रखने के लिए जितना जरूरी एक्सरसाइज करना और हेल्दी डायट लेना है, उतना ही जरूरी रात को अच्छी नींद लेना भी है. शोधों में यह बात साबित हो चुकी है कि अगर आप रात को अच्छी नींद नहीं ले पा रहे हैं तो यह आपके हार्मोन्स को तो प्रभावित करेगी ही, आपके ब्रेन फंक्शन को भी डिस्टर्ब करेगी. यही नहीं, बेहतर नींद के अभाव में आपका वेट भी गेन हो सकता है और शरीर की इम्यूनिटी भी प्रभावित हो सकती है. पिछले कुछ सालों में लाइफ स्टाइल में आए बदलाव की वजह से लोगों में रात को नींद नहीं आने की शिकायत तेजी से बढ़ी है. तो आइए जानते हैं कि हम एक गुडनाइट स्लीप के लिए किन टिप्स को अपने जीवन में शामिल कर सकते हैं.
1.दिन के वक्त रोशनी में करें काम
हेल्थलाइन के मुताबिक, जब आप दिन के वक्त रोशनी में काम करते हैं तो रात होते होते आपका दिमाग, शरीर और नींद से संबंधित हार्मोन्स खुद को नींद के लिए तैयार करने लगते हैं. दिन के वक्त की रोशनी दरअसल शरीर में मौजूद सरकैडियम रिदम को हेल्दी रखती है. यह आपके शरीर को दिन में एनर्जेटिक बनाती है और रात के वक्त स्लीपिंग क्वालिटी और स्लीपिंग टाइम को इम्प्रूव करती है.
2.रात के वक्त ब्लू लाइट एक्सपोजर का ना करें इस्तेमाल
दिन के वक्त जब हम रोशनी में रहते हैं तो यह हमारी नींद के लिए फायदेमंद होता है लेकिन रात के वक्त अगर आप ब्लू या तेज लाइट का प्रयोग करते हैं तो यह आपकी नींद को सही समय पर आने से रोकती है. यह आपके मेलाटोनिम हार्मोन्स को प्रभावित करती है जो गहरी नींद के लिए जरूरी है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप सोने से दो घंटे पहले ब्लू रोशनी वाली लाइट्स का प्रयोग ना करें. टीवी और मोबाइल पर भी नाइट मोड का प्रयोग करें तो बेहतर होगा.
3.रात में कैफीन वाले फूड का सेवन ना करें
दिन के समय जब हम कैफीन वाले फूड या ड्रिंक का सेवन करते हैं तो यह हमें एनर्जी देता है. ऐसे में रात को इसके सेवन से आपकी नींद गायब हो सकती है. एक स्टडी के मुताबिक, अगर आप अच्छी नींद चाहते हैं तो सोने से 6 घंटे पहले कभी भी कैफीन का सेवन ना करें.
5.अल्कोहल का ना करें प्रयोग
रात को अल्कोहल का सेवन आपकी नींद को खराब कर सकता है. दरअसल अल्कोहल को स्लीप डिसआर्डर, स्लीप एप्निया, स्नोरिंग की वजह माना जाता है. यही नहीं, रात को अल्कोहल के सेवन से सरकैडियम रिदम भी डिस्टर्ब होता है और नींद का पैटर्न खराब हो सकता है.
6.बेडरूम को दें बेहतर माहौल
अगर आप बेहतर नींद चाहते हैं तो अपने बेडरूम को बेहतर माहौल दें. बेडरूम में टेंपरेचर सूदिंग रखें. रूम के अंदर शोर की जगह शांति हो, बाहर की रौशनी ना आती हो और आपका बेड आरामदायक हो. यह आपकी नींद की क्वालिटी को निश्चित तौर पर बढ़ाएगा और आप बेहतर नींद ले पाएंगे.
7.डिनर जल्दी कर लें
अगर आप सोने से तुरंत पहले हेवी डिनर करते हैं तो यह भी आपकी खराब नींद की वजह हो सकता है. कोशिश करें कि सोने से 4 घंटे पहले भोजन कर लें.
स्तन की मसाज के लिए अगर डॉ. नुस्खे Breast Plus तेल की बात करें तो ये महिलाओं के लिए संजीवनी से कम नहीं क्योंकि ये स्तन को सुडौल और आकर्षक फिगर प्रदान करने में लाभदायक है। मसाज करने से महिलाओं को काफी आनंद मिलता है इससे उनकी थकान उतरती है पुरुष के साथ अधिक उत्साहित होकर वो अधिक देर तक आनंद सुख प्राप्त करती है । घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
8.एक्टिव लाइफ लीड करें
अगर आप दिन में एक्सरसाइज, वॉक या जिम करते हैं तो यह आपकी नींद की क्वालिटी को बेहतर बनाता है इसलिए हो सके तो रोज एक्सरसाइज या वॉक करें.
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/joinchat/VirKND8_mGUb8i5N
9.सोने से तुरंत पहले ना पिएं पानी
अगर आप सोने से पहले ढेर सारा पानी या किसी भी तरह का लिक्विड पिएंगे तो आपको रात में बाथरूम के लिए बार बार उठना पड़ सकता है. ऐसे में सोने से 1 या 2 घंटे पहले ही पानी पी लें. सोने से पहले टॉयलेट जरूर जाएं.
ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
https://chatwith.io/s/5ff86551c4c78
10.सोने से पहले नहाएं
दिन भर की थकान के बाद जब आप रात को नहाते हैं तो आपका शरीर और दिमाग दोनों ही रिलैक्स फील करता है. ऐसे में बेहतर नींद के लिए सोने से पहले जरूर नहाएं. एक शोध में भी यह पाया गया है कि सोने से एक घंटे पहले गुनगुने पानी में नहाने वालों को रात को गहरी नींद आती है.
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें