https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link
Piles Cure: इन 10 आदतों की वजह से हो सकता है पाइल्स, आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से जानिए पक्का इलाज
पाइल्स एक ऐसी बीमारी है जिससे पूरी दुनिया में करोड़ों लोग परेशान हैं। इस बीमारी का सबसे बड़ा कारण कब्ज है। कब्ज की बीमारी से पुरी दुनियां में 15 फीसदी लोग परेशान हैं। कब्ज की वजह से ही पाइल्स, फिशर,फिस्टुला बनता है। कब्ज की वजह से बॉडी में अशुद्धियां बढ़ जाती है और पाचन बिगड़ने लगता है। कब्ज गैस और पाचन संबंधी बीमारियों की सबसे बड़ी वजह है।
बवासीर की बीमारी दो तरह की होती है एक खूनी बवासीर और दूसरी सूखी बवासीर होती है। दोनों तरह की बवासीर दर्दनाक होती है। पाइल्स मुख्य रूप से सूजी हुई रक्त वाहिकाएं हैं जिसकी वजह से एनल एरिया में दर्द और खुजली होती है। पाइल्स के मरीजों को अक्सर स्टूल पास करने में दिक्कत होती है। इस बीमारी का इलाज कराने के लिए कई बार मरीजों को सर्जरी तक करानी पड़ती है।
*बवासीर का आयुर्वेदिक उपचार – डॉ नुस्खे piles cure kit*
(1) खुनी बवासीर में लाभदायक, बवासीर के मस्सो को करें जड़ से नष्ट
(2) कब्ज होगी खत्म
#######घर बेठे Dr Nuskhe piles kit ऑर्डर करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें#######
बवासीर की बीमारी खराब लाइफस्टाइल और खराब डाइट की वजह से होती है। कुछ आदतें हैं जो बवासीर की बीमारी को बढ़ा सकती हैं। अगर इस बीमारी का इलाज करना है तो सबसे पहले इस बीमारी के पनपने के कारणों के बारे में पता कीजिए ताकि उनमें सुधार करके इस बीमारी का इलाज किया जा सके। आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉक्टर से जानते हैं कि बवासीर को कंट्रोल करने के लिए हमारी कौन सी आदतें जिम्मेदार हैं और उसका इलाज कैसे करें।
बवासीर की बीमारी के लिए जिम्मेदार आदतें: आयुर्वेद के मुताबिक इस बीमारी के लिए आपकी आदतें भी जिम्मेदार है। खाने में गर्म मसालों का अधिक सेवन करने से, तली भुनी मसालेदार चीजों का सेवन करने से, पानी कम पीने की आदत की वजह से, ट्रेवल ज्यादा करने से, लम्बे समय तक बैठे रहने से, चाय का अधिक सेवन करने से, सूखी सब्जी और परांठा खाने से बवासीर की परेशानी हो सकती है। अगर आप पाइल्स से परेशान हैं तो अपनी खाने-पीने की आदतों में बदलाव करें।
आयुर्वेद के मुताबिक पाइल्स का इलाज कैसे करें: डाइट में फाइबर वाले फूड का सेवन करें। मूंग की दाल की खिचड़ी, दलिया सलाद, हरी पत्तेदार सब्जियां, अलसी के बीज और त्रिफला का सेवन करें आपको पाइल्स के लक्षणों से निजात मिलेगी।
कब्ज, पेट गैस, खाना नहीं पाचन, खराब पाचनतंत्र को ठीक करने की आयुर्वेदिक औषधि Dr Nuskhe Kabjwin kit ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
छाछ का सेवन करें: छाछ का सेवन करने से पाइल्स के मरीजों को बेहद फायदा पहुंचता है। आप छाछ में हींग, जीरा और हल्का सा नमक मिलाकर उसका सेवन करें। छाछ स्टूल को लूज करेगा और बवासीर के दर्द से निजात मिलेगी।
रात को गर्म दूध पीएं: रात को सोने से पहले गर्म दूध पीएं। दूध पीने से पेट साफ रहेगा। बवासीर के मरीज दूध का सेवन उबालकर करें।
गर्म पानी से सिकाई करें: पाइल्स की वजह से गुदा में खुजली, जलन और दर्द की शिकायत होती है। इन परेशानियों से बचने के लिए गर्म पानी की सिकाई बेहतर उपाय है। गर्म पानी में थोड़ी फिटकरी डालकर सिकाई करें। इससे गुदा क्षेत्र में जलन, सूजन और दर्द कम होगा।
कपूर का सेवन करें: बवासीर के मरीजों को गुदा में जलन, खुजली और दर्द की शिकायत होती है। कपूर का सेवन करने से जलन में ठंडक मिलती है। कपूर का पेस्ट जलन को दूर करने में बेहद असरदार होता है।
*बवासीर का आयुर्वेदिक उपचार – डॉ नुस्खे piles cure kit*
(1) खुनी बवासीर में लाभदायक, बवासीर के मस्सो को करें जड़ से नष्ट
(2) कब्ज होगी खत्म
#######घर बेठे Dr Nuskhe piles kit ऑर्डर करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें#######
बवासीर को जड़ से खत्म करने में मददगार हैं ये आयुर्वेदिक उपचार, बस सेवन का तरीका जान लें
बवासीर एक ऐसा रोग है, जिसका दर्द किसी भी उम्र के व्यक्ति के लिए असहनीय होता है। मलाशय के आसपास की नसों की सूजन के कारण बवासीर जैसी गंभीर बीमारी विकसित होती है। बवासीर के दो प्रकार होते हैं अंदरूनी और बाहरी। अंदरूनी बवासीर में नसों की सूजन नहीं दिखाई देती लेकिन यह पीड़ित व्यक्ति को महसूस होती है। बाहरी बवासीर में सूजन गुदा के बिलकुल बाहर दिखाई देती है।
मलत्याग के समय मलाशय में अत्यधिक पीड़ा और इसके बाद रक्तस्राव, खुजली इसके लक्षण हैं, जिससे बवासीर की पहचान आसान हो जाती है। अगर आप भी इस घातक बीमारी से परेशान हैं तो हम आपको ऐसी कुछ आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बवासीर से छुटकारा पा सकते हैं।
फाइबर युक्त आहार
अच्छी पाचन क्रिया के लिए फाइबर से भरा आहार बहुत जरूरी होता है। इसलिए अपने आहार में रेशयुक्त आहार जैसे साबुत अनाज, ताजे फल और हरी सब्जियों को शामिल करें। साथ ही फलों के रस की जगह फल खाये।
*बवासीर का आयुर्वेदिक उपचार – डॉ नुस्खे piles cure kit*
(1) खुनी बवासीर में लाभदायक, बवासीर के मस्सो को करें जड़ से नष्ट
(2) कब्ज होगी खत्म Dr Nuskhe Piles, Fissure, Fistual cure Kit घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें
#######घर बेठे Dr Nuskhe piles kit ऑर्डर करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें#######
असरदार छाछ
बवासीर के मस्सों को दूर करने के लिए मट्ठा बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए करीब दो लीटर छाछ लेकर उसमे 50 ग्राम पिसा हुआ जीरा और स्वादानुसार नमक मिला दें। प्यास लगने पर पानी के स्थान पर इसे पीये। चार दिन तक ऐसा करने से मस्से ठीक हो जायेगें। इसके अलावा हर रोज दही खाने से बवासीर होने की संभावना कम होती है। और बवासीर में फायदा भी होता है।
*त्रिफला*
त्रिफला के चूर्ण का नियमित रूप से रात को सोने से पहले 1-2 चम्मच सेवन कब्ज की समस्या दूर करने मेंं मदद करता है। जिससे बवासीर में राहत मिलती है।
*जीरा*
जीरा, पेट की समस्याओं में बहुत काम का होता है। जीरे को भूनकर मिश्री के साथ मिलाकर चूसने से फायदा मिलता है। इसके अलावा आधा चम्मच जीरा पाउडर को एक गिलास पानी में डाल कर पीयें। इसके साथ जीरे को पीसकर मस्सों पर लगाने से भी फायदा मिलता है।
*अंजीर*
सूखा अंजीर बवासीर के इलाज के लिए एक और अद्भुत आयुर्वेदिक उपचार हैं। एक या दो सूखे अंजीर को लेकर रात भर के लिए गर्म पानी में भिगों दें। सुबह खाली पेट इसको खाने से फायदा होता है।
*तिल*
खूनी बवासीर में खून को रोकने के लिए 10 से 12 ग्राम धुले हुए काले तिल को लगभग एक ग्राम ताजा मक्खन के साथ लेना चाहिए। इसे लेने से भी बवासीर में खून आना बंद हो जाता है।
*हरीतकी*
हरड़ के रूप में लोकप्रिय हरीतकी कब्ज को दूर करने का एक बहुत अच्छा आयुर्वेदिक उपाय है। हरीतकी चूर्ण आधा से एक चम्मच, रात को गुनगुने पानी से लेने से या गुड़ के साथ हरड खाने से बवासीर की समस्या से निजात मिलता है।
*बड़ी इलायची*
लगभग 50 ग्राम बड़ी इलायची को तवे पर रखकर भूनते हुए जला लीजिए। ठंडी होने के बाद इस इलायची को पीस चूर्ण बना लें। इस चूर्ण को नियमित रूप से सुबह पानी के साथ खाली पेट लेने से बवासीर की समस्या ठीक हो जाती है।
*आंवला*
आंवला शरीर में आरोग्य शक्ति को बढ़ाता है।आंवला पेट के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बवासीर की समस्या होने पर आंवले के चूर्ण को सुबह-शाम शहद के साथ पीने से फायदा होता है।
*नीम*
नीम के छिलके सहित निंबौरी के पाउडर को प्रतिदिन 10 ग्राम रोज सुबह रात में रखे पानी के साथ सेवन कीजिए, इससे बवासीर में फायदा होगा। इसके अलावा नीम का तेल मस्सों पर लगाने और इस तेल की 4-5 बूंद रोज पीने से बवासीर में लाभ होता है।
*गुलाब की पंखुडियां*
बवासीर में खून की समस्या को दूर करने के लिए थोड़ी सी गुलाब की पंखुडी को 50 मिलीलीटर पानी में कुचल कर तीन 3 दिन खाली पेट लेना चाहिए। लेकिन ध्यान रहें इस उपचार के साथ केले का सेवन न करें।
*इसबगोल*
इसबगोल की भूसी, गलत खान-पान से उपजी व्याधियों को दूर करने की एक ऐसी ही अचूक, प्राकृतिक और चमत्कारिक औषधि है। इसबगोल भूसी का प्रयोग करने से से अनियमित और कड़े मल से राहत मिलती है। इससे कुछ हद तक पेट भी साफ रहता है और मस्सा ज्यादा दर्द भी नही करता। रात को सोने से पहले एक या दो चम्मच इसकी भूसी को दूध या पानी के साथ लिया जा सकता है।
पाचन में सुधार करता है
डिटॉक्स करता है
डॉ नुस्खे piles cure kit
आंत को नियंत्रित करता है
(विषाक्त मुक्त कण)
रात का इलाज
आंतों को साफ करता है
मल में नरमी लाता है
सूजन को कम करता है
दर्द से राहत देता है
बैक्टीरिया को हटा देता है
समस्या की जड़ पर काम करता है
रक्त बहने से रोकता है
*बवासीर का आयुर्वेदिक उपचार – डॉ नुस्खे piles cure kit*
(1) खुनी बवासीर में लाभदायक, बवासीर के मस्सो को करें जड़ से नष्ट
(2) कब्ज होगी खत्म
#######घर बेठे Dr Nuskhe piles kit ऑर्डर करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें#######
**ये औषधि चोट के कारण होने वाली सूजन को कम करती हैं।
सूक्ष्म जीवों को खत्म करने और उन्हें बढ़ने से रोकने वाले तत्व।
वो औषधि जो पेट और आंत के काम को आसान कर पाचन तंत्र को बेहतर करती है।
वे औषधि जो प्रतिरक्षा प्रणाली पर काम कर इम्यून की प्रतिक्रिया में सुधार लाती हैं।
शरीर के अंगों को पोषण देने वाले एजेंटस।
- मात्रा: निर्धारित खुराक का उपयोग करें
- खाने के बाद या पहले: खाने के बाद
- अधिकतम मात्रा: 2 कैप्सूल
- लेने का तरीका: गुनगुना पानी
-
-
औषधि लेने का माध्यम: मुँह
- आवृत्ति (औषधि कितनी बार लेनी है): दिन में 2 बार
अब कोई नहीं होगा समय से पहले गंजा बालों की समस्या भी होगी दूर
Norogi Keshnath capsule गंजेपन में लाभदायक, नए बाल उगाने में असरदार, बालों का टूटना, झड़ना , रूसी से छुटकारा पाने के लिए घर बैठे Hair Care Capsule ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
https://rognath.com/80940/609307
अब कोई नहीं होगा समय से पहले गंजा बालों की समस्या भी होगी दूर
नोरोगी महाभृंगराज तेल गंजेपन में लाभदायक, नए बाल उगाने में असरदार, बालों का टूटना, झड़ना , रूसी से छुटकारा पाने के लिए घर बैठे नोरोगी महाभृंगराज तेल ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें