फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link
किडनी स्टोन यानी की गुर्दे की पथरी किसी भी व्यक्ति के लिए बड़ी परेशानी का सबब हो सकती है क्योंकि इसके कारण होने वाला तेज दर्द आपका जीना दूभर कर सकता है। जो लोग पहले से किडनी स्टोन से परेशान हैं उन्हें इसे बाहर निकालने के लिए कई तरीके के नुस्खे आजमाने होते हैं जबकि कुछ को दवाओं का सहारा लेना पड़ता है। अगर आप गुर्दे की पथरी से परेशान हैं या फिर इसके दर्द ने आपका जीना मुहाल किया है तो आपको इसे बाहर निकालने के लिए आयुर्वेदिक तरीके की ओर रुख करना चाहिए। इस लेख में हम आपको ऐसे 5 आयुर्वेदिक तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जो पथरी को तोड़कर शरीर से बाहर निकालने में आपकी मदद करेंगे।
पत्थरचट्टा – औषधीय गुणों से भरपूर पत्थरचट्टा एक ऐसा पौधा है, जिसका प्रयोग किडनी और पेट से जुड़ी बीमारियों को दूर करने में किया जाता है। यह एक ऐसा पौधा है, जिसको पूरे भारत में उगाया जाता है। अगर आप पथरी की समस्या से परेशान हैं तो आपको पत्थरचट्टा का सेवन आपके लिए किसी रामबाण नुस्खे से कम नहीं है।
घर बैठे डॉ नुस्खे गोखरू चूर्ण (Dr Nuskhe Gokhru Churna) ऑर्डर करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.drdawai.com/product/dr-nuskhe-gokhru-churn/
गिलोय – गिलोय, जिसे गुड़ूची नाम से भी जाना जाता है, पथरी और पथरी से जुड़े दूसरे रोगों (ayurvedic herb for kidney stone) के उपचार में बेहद कारगर माना गया है। अगर आपको पेशाब करते वक्त जलन महसूस होती है तो गिलोय का सेवन आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आपको सिर्फ इसके 10 ग्राम चूर्ण को आंवला के चूर्ण (10 ग्राम) , सोंठ चूर्ण (5 ग्राम) , गोखरु के बीजों का चूर्ण (3 ग्राम) और अश्वगंधा का चूर्ण (5 ग्राम) में मिलाकर और 100 मिली पानी में उबालना है। दिन में एक बार रोजाना पीने से कुछ ही दिनों में पथरी खुद ब खुद टूटकर निकल जाती है।
पुनर्नवा – पुनर्नवा का पौधा गुर्दे की पथरी जैसी समस्या में बड़ा लाभकारी माना गया है। इतना ही नहीं ये पौधा पथरी की वजह से होने वाले कमर और पेट में दर्द को भी दूर करने की माद्दा रखता है। ऐसी स्थिति में आपको पुनर्नवा,कचूर और अदरक की समान मात्रा को मिलाकर रोगी को खिलानी चाहिए। ऐसा करने से दर्द में आराम मिलता है।
आंवला – पेशाब में जलन या फिर पेशाब न आने की समस्या में आंवला बेहद गुणकारी माना गया है। इस स्थिति में आंवला का रस, शुगर और घी का मिश्रण आपके लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है। अगर आपको पथरी की समस्या है तो आपको आंवले के रस के साथ इलायची के दानों को मिलाना है और गुनगुने पानी में डालकर पीना चाहिए। इस मिश्रण को पीने से उल्टियां, चक्कर या पेट दर्द जैसी समस्याओं में राहत मिलती है।
अश्वगंधा – पथरी के दर्द को कम करने के साथ-साथ उसे टोड़कर बाहर निकालने के लिए आपको अश्वगंधा की जड़ों का गुनगुना रस पीने से बहुत फायदा मिलेगा। ज्यादा राहत पाने के लिए आप अश्वगंधा की जड़ों का रस और आंवला का रस समान मात्रा में मिलाकर करीब आधा कप पी लें। ऐसा करने से मूत्राशय और मूत्र मार्ग में होने वाली जलन की समस्या कम हो जाती है। इतना ही नहीं ये मिश्रण यह पथरी को गलाकर पेशाब मार्ग से बाहर भी निकाल फेंकता है।
शेयर करना नहीं भूलें सभी ग्रुप्स में
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा Whats_app ग्रुप को join करने के लिए click करें
https://chat.whatsapp.com/ImwCmzYSnukEjfOFe7CGKV
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/drnuskheayurvedicremedies
शेयर भी करें