तनाव (स्ट्रेस) के कारण, लक्षण और घरेलू इलाज

क्या बार-बार सिर दर्द, भूख न लगना, थकावट के साथ नींद न आने की समस्या से जूझना पड़ रहा है? अगर ऐसा है, तो यह स्ट्रेस यानी तनाव के लक्षण हो सकते हैं। तनाव एक ऐसी गंभीर समस्या है, जो जीवन के किसी भी पड़ाव में व्यक्ति को अपनी चपेट में ले सकती है। इसे स्लो पॉइजन कहना गलत नहीं होगा। अगर वक्त रहते इसे काबू न किया जाए, तो तनाव के गंभीर नुकसान भी हो सकते हैं। इसी वजह से स्टाइलक्रेज के इस लेख से हम तनाव के लक्षण और तनाव को दूर करने के उपाय बता रहे हैं।

तनाव क्या है

जीवन में आने वाली किसी चुनौती या अन्य घटना पर शरीर द्वारा की जाने वाली प्रतिक्रिया को तनाव यानी स्ट्रेस कहा जाता है। तनाव भावनात्मक या शारीरिक परेशानी से जुड़ी भावना यानी फीलिंग है। यह अनुभूति किसी भी घटना या विचार से हो सकती है, जो व्यक्ति को निराश, क्रोधित और दुखी कर देती है। अगर तनाव लंबे समय तक रह जाए, तो यह घातक भी हो सकता है। तनाव के दो मुख्य प्रकार होते हैं, जिनके बारे में हम नीचे बता रहे हैं ।

नींद नहीं आना, depression, घबराहट, बेचैनी, स्ट्रेस को दूर करने के लिए घर बैठे आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Migraine Control kitऑर्डर करने के लिए click करें   https://chatwith.io/s/600147a66efa2

स्ट्रेस दो प्रकार के होते हैं –

  • एक्यूट स्ट्रेस (Acute Stress) – यह थोड़े समय तक रहने वाला तनाव है, जो जल्दी दूर हो जाता है। यह किसी साथी से झगड़ा होने के बाद या फिर कुछ ऐसी ही परिस्थितियों के कारण हो सकता है।
  • क्रॉनिक स्ट्रेस (Chronic Stress) – तनाव जब हफ्तों या महीनों तक रहता है, तो उसे क्रॉनिक स्ट्रेस कहा जाता है। यह स्ट्रेस पारिवारिक, वैवाहिक और पैसों से संबंधी समस्या के कारण हो सकता है। कई बार लोग क्रॉनिक स्ट्रेस के इतने आदी हो जाते हैं कि उन्हें समझ ही नहीं आता कि उन्हें कोई समस्या है। ऐसे में कई बीमारियां भी हो सकती हैं।

लेख के अगले भाग में हम तनाव से जुड़ी जरूरी जानकारी दे रहे हैं।

मैं कैसे बताऊं कि तनाव में कैसा महसूस करता हूं 

पहले खुद शांति से बैठकर सोचिए कि आपके साथ क्या सब हो रहा है। उसके बाद अपने परिजनों को उसके बारे में खुलकर बताएं। बातें करते-करते तनाव का कारण भी आपको पता चल सकता है। इसके अलावा, अब पहले से जो कुछ भी अलग एहसास हो रहा है, वो भी खुलकर अपने करीबियों को बताएं।

अंगूर से बना च्यवनप्राश – शरीर में खून के मात्रा बढ़ाता है
चेहरा सूंदर बनाता है
शारीरिक रूप से कमजोर पुरुषों महिलाओ
को ग्रेप जेली का सेवन जरूर करना चाहिए
ग्रेप जेली पेट के लिए एक आयुर्वेदिक औषधि है
इससे पेट के अल्सर को ठीक करने में
मदद मिलती है ग्रेप जेली के सेवन से हमारे
शरीर में जमा गन्दगी साफ करता है
यह कब्ज, एसिडिटी और पेट से जुडी कई
परेशानियों को दूर करने में फायदेमंद है
जोड़ों के दर्द, कमर दर्द sciatica के दर्द को ठीक करने की आयुर्वेदिक उपचार Dr Nuskhe Pain Relief kit ऑर्डर करने के लिए click करें https://waapp.me/wa/JbVNXfQm
चेहरा सुंदर हो जाता है घर बैठे डॉ. नुस्खे ग्रेप्स जेली ऑर्डर करने के लिए click करें https://waapp.me/wa/EYQuhEMe
शेयर करना न भूलें

डॉ नुस्खे ग्रपेस जेली के फ़ायदे
भूख बढ़ाने में सहायक
पाचन स्वास्थय में सुधार
कब्ज को दूर करता है
सीने में जलन के समस्या को दूर करता है
पेट को साफ़ करता है
आँखों की रोशनी को बढ़ाता है
पेट में दर्द के समस्या को दूर करता है
छोटे बच्चों के पेट के कीड़ो को खत्म करता है
शरीर में खून को बढ़ाता है

पुरे भारत घर बैठे डॉ नुस्खे ग्रपेस जेली ऑर्डर करने के लिए लिंक नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://www.stay18.com/product/dr-nuskhe-grapes-jeely/

पुराने से पुरानी कब्ज, acidity, बदहजमी, गैस की समस्या को खत्म करने की Dr Nuskhe Kabj Upchar kit ऑर्डर करने के लिए click करें  https://waapp.me/wa/mh2kPF4W

चलिए, जानते हैं कि तनाव के लक्षण क्या-क्या होते हैं।

तनाव के लक्षण – Symptoms of Stress in Hindi

कई बार लोग तनाव के लक्षण को समझ नहीं पाते, क्योंकि इसके संकेत सामान्य होते हैं। इन लक्षणों पर ध्यान न दिया जाए, तो समस्या गंभीर हो सकती है। निम्न बिंदुओं के माध्यम से हम आगे तनाव के लक्षण बता रहे हैं ।

  • पेट खराब होना
  • कब्ज होना
  • भूलने की समस्या
  • सिरदर्द
  • ऊर्जा की कमी
  • ध्यान केंद्रित करने में मुश्किल
  • यौन समस्याएं
  • थकावट
  • अनिद्रा या बहुत ज्यादा सोना
  • आराम पाने के लिए शराब या ड्रग्स का उपयोग
  • जरूरत से ज्यादा वजन बढ़ना या घटना
बवासीर मुक्त भारत 🇮🇳 बवासीर, Piles को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक डॉ नुस्खे piles cure किट मूल्य 999rs ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें पूरे भारत में delivery

तनाव के कारण – Causes of Stress in Hindi

तनाव के कारण हर किसी में एक जैसे नहीं होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति में स्ट्रेस के कारण अलग-अलग हो सकते हैं। इसी कारण से हम आगे तनाव के कुछ सामान्य कारण के बारे में बता रहे हैं (1)।

  • शादी या तलाक होना
  • कोई नया काम शुरू करना
  • जीवनसाथी या करीबी परिवार के सदस्य की मृत्यु
  • रिटायर होना
  • पैसों की कमी
  • किसी गंभीर बीमारी का होना
  • काम में दिक्कत
  • डिलीवरी के बाद स्ट्रेस होना
  • घर में किसी प्रकार की समस्या
इन सब समस्याओं का जड़ से इलाज आयुर्वेदिक दवाओं से किया जाता है घर बैठे Dr Nuskhe Virya Shodhan Churna ऑर्डर करने के लिए click करें   https://cutt.ly/xxJfrKV

तनाव दूर करने के लिए घरेलू उपाय 

यहां तनाव को दूर करने के उपाय पढ़िए, जो आसान और असरदार हैं। बस ध्यान दें कि अगर इनमें से किसी भी सामग्री से एलर्जी हो, तो उसका उपयोग न करें। ये घरेलू उपाय तनाव को नियंत्रित करने में जरूर मदद करेंगे, लेकिन स्ट्रेस बढ़ने पर डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

1. तुलसी

सामग्री :

  • तुलसी के 4 से 5 पत्ते
  • एक कप पानी
  • शहद स्वादानुसार
संभोग शक्ति बढ़ाने के लिंग में ढीलापन, जल्दी निकल जाने की समस्या का उपचार Dr. Nuskhe horse power Kit WhatsApp पर ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें http://www.horsepowerkit.com

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें call or WhatsApp on-: 7455-896433

https://chat.whatsapp.com/Glny0sVIg0U2d9fwc3IGwa

इस्तेमाल करने का तरीका:

  • सबसे पहले एक बर्तन में पानी डालकर उबाल लें।
  • जैसे ही पानी उबलने लगे उसमें तुलसी के पत्तों डाल दें।
  • जब पानी हरा हो जाए, तो एक कप में पानी को छान लें।
  • कुछ देर पानी को हल्का ठंडा होने दें और फिर उसमें शहद डाल लें।
  • इसे प्रतिदिन सुबह या शाम की चाय की जगह पी सकते हैं।
  • वैकल्पिक रूप से तुलसी के पत्ते भी चबा सकते हैं।

कैसे है लाभदायक:

अगर कोई सोच रहा है कि तनाव कैसे दूर करें, तो उन्हें तुलसी का उपयोग करना चाहिए। एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन) की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के मुताबिक, तुलसी का इस्तेमाल करने से तनाव कम हो सकता है, क्योंकि तुलसी में एंटी-स्ट्रेस गतिविधि होती है। रिसर्च में बताया गया है कि तुलसी चयापचय तनाव, मानसिक तनाव और शारीरिक तनाव तीनों को दूर कर सकती है ।

2. अश्वगंधा

सामग्री :

  • आधा चम्मच अश्वगंधा पाउडर
  • एक गिलास दूध
(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433
वीर्य गाढ़ा करने के लिए और लिंग को मजबूत करने के लिए Ashwagandha का प्रयोग बहुत लाभदायक होता है
ऑर्डर करने के लिए click👇 करें

इस्तेमाल करने का तरीका:

  • सबसे पहले दूध को गर्म कर लें।
  • अब दूध में अश्वगंधा पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें।
  • इसे रात को सोने से पहले पी सकते हैं।

कैसे है लाभदायक :

स्ट्रेस का इलाज कैसे करें सोचने वाले लोग अश्वगंधा का सेवन कर सकते हैं। इससे जुड़े रिसर्च के अनुसार, अश्वगंधा में एंटी-स्ट्रेस अडाप्टोजेनिक एक्टिविटी होती है, जिसे तनाव से राहत दिलाने के लिए जाना जाता है। यह लंबे समय से चले आ रहे यानी क्रॉनिक तनाव को कम करके दिमाग को रिलैक्स कर सकता है ।

अगर आप भी मोटापे से छुटकारा पाना चाहते है से परेशान तो आज ही नीचे दिए लिंक को क्लिक करें और पायें आकर्षक फिगर ✍
मोटापे को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक?? उपचार किट ऑर्डर करने के लिए क्लिक✍ करें घर बैठे 50 दिन की 100% आयुर्वेदिक बिना साइड इफेक्ट के Dr Nuskhe Weight Control Kit ऑर्डर करने के लिए click करें पूरे भारत में delivery  https://waapp.me/wa/vwMq4QEn
अब कोई नहीं होगा समय से पहले गंजा बालों की समस्या भी होगी दूर
Norogi keshnath capsule Oil kit गंजेपन में लाभदायक, नए बाल उगाने में असरदार, बालों का टूटना, झड़ना , रूसी से छुटकारा पाने के लिए घर बैठे Hair Care Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें 👇 https://waapp.me/wa/3z3BtjSG

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

https://www.facebook.com/groups/1060360464475834/

ankit1985

Loading...

Next Post

प्राइवेट पार्ट से आता है सफ़ेद, बदबूदार पानी? लिकोरिया और इसका इलाज, जानें

Wed Mar 24 , 2021
व्हाइट डिस्चार्ज को सफेद पानी भी कहते हैं। व्हाइट डिस्चार्ज (सफेद पानी) सामान्यतौर पर महिलाओं को पीरियड्स के पहले या बाद में होता है। वैसे तो व्हाइट डिस्चार्ज (सफेद पानी) एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन ज्यादा मात्रा में व्हाइट डिस्चार्ज होना किसी रोग का संकेत हो सकता है। महिलाओं को […]
Loading...

Breaking News

Loading...