फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link
हिंदू धर्म में सभी व्रतों में एकादशी का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक है. एकादशी का व्रत भगवा विष्णु को समर्पित है. हर माह दोनों पक्षों की एकादशी को एकादशी व्रत रखा जाता है. हर एकादशी का अपना महत्व होता है. पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस बार सफला एकादशी 19 दिसंबर के दिन पड़ रही है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-आराधना की जाती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन व्रत रखने से भक्तों के सभी दुख दूर हो जाते हैं और भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि इस दिन किया गया हर उपाय सफल होता है इसलिए सफला एकादशी के दिन मोनाकामना पूर्ति के लिए उपाय का विशेष महत्व है. इस दिन व्रत रखने से भक्तों को धन, कारोबार में लाभ और संतान प्राप्ति होती है. जानें व्रत का शुभ मुहूर्त और उपायों के बारे में.
सफला एकादशी 2022 शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार सफला एकादशी तिथि का आरंभ 19 दिसंबर 2022 को सुबह 03 बजकर 32 मिनट से होगा और 20 दिसंबर प्रातः 02 बजकर 32 मिनट पर समापन होगा. इस दिन व्रत पारण का सही समय 20 दिसंबर 2022 सुबह 8 बजकर 5 मिनट से लेकर 9 बजकर 4 मिनट तक है.