पैसा किसे अच्छा नहीं लगता। गरीब अमीर बनना चाहता है तो अमीर और अमीर। हर किसी को पैसे की भूख है और इसके लिए इंसान हर संभव प्रयास करता है। जिस परमाँ लक्ष्मी की कृपा बन गई उसकी जिंदगी संवर जाती है और उसे कभी भी आर्थिक परेशानी नहीं आती और हमेशा उसके पार पैसों का अम्बार रहता है।
लेकिन जिससे माँ लक्ष्मी रूठ जाती है उसके पास पैसे कभी नहीं टिकते। राजा को रंक बनने में देर नहीं लगती। इसलिए माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करना बहुत जरुरी है।अगर माँ लक्ष्मी की कृपा बन गई तो जिंदगी में कभी पैसों की किल्लत नहीं आएगी।आईये जानते है माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपायों के बारे में।
स्त्री का अनादर ना करें
जो लोग माँ लक्ष्मी का ध्यान और पूजा करते है उन्हें कभी भी स्त्री का अनादर नहीं करना चाहिए, क्योंकि माँ लक्ष्मी खुद एक स्त्री है, इसलिए स्त्री का अनादर करना विनाश को बुलावा देने जैसा है।
नींद नहीं आना, depression, घबराहट, बेचैनी, स्ट्रेस को दूर करने के लिए घर बैठे आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Stress Relief kit मूल्य 847rs ऑर्डर करने के लिए click करें
https://chatwith.io/s/600147a66efa2
घर में साफ़-सफाई रखें
जिस घर में साफ़-सफाई रहती है वहां माँ लक्ष्मी का वास होता है।सुबह उठते ही सबसे पहले माँ लक्ष्मी का आह्वान करें और मुख्य द्वार पर हल्दी का पानी छिडके और अगर हल्दी का पानी नहीं है तो एक लोटा पानी अपने दरवाजे पर डाल दे।
शुक्र दोष को दूर करें
अगर आप पर शुक्र दोष है तो कभी भी माँ लक्ष्मी की कृपा नहीं बनेगी, इसलिए हर शुक्रवार को सच्चे मन से उपवास करना चाहिए। इस दिन एक दक्षिणावृति शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक लगातार तीन शुक्रवार तक करना चाहिए।ऐसा करने से माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी।
जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Vatari Power kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
लक्ष्मी प्राप्ति मंत्र – धन लक्ष्मी मंत्र का जाप करें
माँ लक्ष्मी को खुश करने के लिए “ओम शिरिंग शिरिये नम:” मंत्र का जाप 108 बार करना चाहिए। इसे शुक्रवार से शुरू करें और 43 दिन तक इस मंत्र का जाप करना चाहिए। लक्ष्मी प्राप्ति के मंत्र का जाप पूरा हो जाए तो माँ लक्ष्मी को खीर का भोग लगायें और इसके बाद 7 साल की आयु से कम उम्र की बालिकाओं को श्रदापूर्वक भोजन कराना चाहिए । भोजन में खीर तथा मिश्री को जरुर शामिल करें। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है और उसकी कृपा आप पर सदेव बनी रहती है।
झाड़ू शाम को ना लगायें
अगर आप चाहते है की माँ लक्ष्मी की कृपा हमेशा आप पर बनी रहे तो कभी भी शाम के समय घर में झाड़ू ना लगायें।झाड़ू पर कभी भी पैर नहीं लगाना चाहिए और अगर गलती से झाड़ू पर पैर लग गया है तो उसी समय माँ लक्ष्मी से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगनी चाहिए। घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा नहीं रखना चाहिए, ऐसा वास्तु के हिसाब से अशुभ माना जाता है।
तुलसी की पूजा करें
जिसके घर में तुलसी का पौधा है उसे रोजाना तुलसी की पूजा करनी चाहिए और उसे जल चढ़ाना चाहिए।याद रखें शाम के समय कभी भी तुलसी को जल नहीं देना चाहिए और शाम के समय तुलसी की आरती करें।तुलसी माँ लक्ष्मी लक्ष्मी को बहुत प्रिय है और अगर आप उनके प्रिय का ध्यान रखते है तो माँ हमेशा पर मेहरबान रहेगी।
ऊपर बताये गए लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय को अगर आप कर लेंगे तो माता आप पर जरूर प्रसन्न होगी और आपके बिगड़े काम बनने लगेंगे ।
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें