घर पर रखी हर चीज का हमारे जीवन से गहरा संबंध होता है। इसतरह कुछ चीजें जिंदगी में साकारात्मक प्रभाव डालती है तो कुछ चीजें ऐसी भी होती है जिसके घर पर होने से नेगेटिविटी फैलती है। इसतरह बहुत से लोग घर पर देवी-देवताओं की तस्वीरें लगाते है। मगर इन्हें सही दिशा पर लगाने से ही शुभ फल की प्राप्ति होती है। तो चलिए आज हम आपको बताते है घर पर भगवान की प्रतिमा लगाने के लिए कौन सी दिशा उचित मानी जाती है।
यहां लगाएं बाल कृष्ण की तस्वीर
वास्तु के अनुसार गर्भवती महिला को अपने कमरे में श्रीकृष्ण के बाल रूप की तस्वीर लगानी चाहिए। साथ ही उस तस्वीर को बार- बार देखना चाहिए। कहा जाता है कि इस दौरान भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की फोटो देखने से कृष्णा जी जैसा सुंदर, नटखट और शक्तिशाली पुत्र होता है। साथ ही इस समय में गर्भवती महिला का मन खुश रहता है।
मर्दाना ताकत बढ़ाने का अचूक उपाय है डॉ नुस्खे काली किशमिश, जानें सेवन करने के तरीके
कुछ शारीरिक कमजोरियां जैसे- स्वप्नदोष, शीघ्रपतन, कमजोरी आदि समस्याएं हैं जो मन पर नियंत्रण न होने की वजह से होती है.
काली किशमिश का इस्तेमाल करने के तरीके-
सबसे पहले किसी कांच के बर्तन में 300 ग्राम किशमिश के दाने लें. उसके बाद उसमें ऊपर से शहद इतना डालना है कि किशमिश अच्छी तरह से डूब जाए. अब इसे ढक्कन बंद करके 48 घंटे के लिए किसी अंधेरी कोठरी में रख दें. 48 घंटे बाद किशमिश के 4-6 दाने शहद के साथ निकाल लीजिए और सुबह खाली पेट सेवन करें. इसके पश्चात गाय का दूध एक ग्लास पिए. नियमित ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपकी मर्दाना शक्ति बढ़ जाएगी.
ध्यान रहे इसे खाने से पहले और खाने 30 मिनट तक और खाने के 30 मिनट बाद तक किसी भी चीज का सेवन ना करें. साथ ही इसके सेवन काल में ब्रह्मचर्य का पालन करें. धन्यवाद.
रिश्ते में मिठास लाती यह तस्वीर
जिन लोगों की शादीशुदा जिंदगी में परेशानी रहती है। घर पर हमेशा लड़ाई- झगड़ों वाला माहौल बना रहता है। इन लोगों को अपने बेडरूम में राधा- कृष्ण की तस्वीर लगानी चाहिए। इससे संबंधों में मिठास आने के साथ वैवाहिक जीवन सुखमय बीतता है।
इन तस्वीरों को लगाने से बचें
वास्तु के अनुसार घर की दीवारों पर रामायण और महाभारत के युद्ध के समय की तस्वीरें लगाने से बचना चाहिए। ऐसी युद्धस्थल और हिंसक तस्वीर घर पर नाकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। इससे घर में कलह- क्लेश, लड़ाई-झगड़ें होने वााल माहौल बनता है। इसतरह परिवार के सदस्यों में मनमुटाव होने मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/joinchat/VirKND8_mGUb8i5N
वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक और हर्बल दवा ( *Dr. Nuskhe Weh-On WeightGainer*) घर बैठे पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://norogi.com/product/dr-nuskhe-weh-on-500gm-21652975907-MY19MV55
अपनी बिमारियों का आयुर्वेदिक समाधान और औषधि घर बैठे पाने के लिए पर जुड़ने के लिए क्लिक करें
शरीर में सोरायसिस,खुजली,चर्मरोगों,त्वचा की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए नोरोगी स्किन केयर किट ऑर्डर करने के
लिए क्लिक करें
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/joinchat/VirKND8_mGUb8i5N
G1 Drop
सिगरेट, गुटखा, शराब, अफीम, बीड़ी, गांजे, भांग को छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि पाने के लिए क्लिक करें
https://norogi.com/product/dr-nuskhe-g1-drop-30-ml-21652975906-MY19IU31