प्याज वाला रायता बनाने में दही का इस्तेमाल किया जाता है। आपको बता दें, कि दही में विटामिन-बी5, विटामिन-बी12, पोटैशियम, राइबोफ्लेविन, आयोडीन, जिंक, फास्फोरस जैसे अनेक पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। दूसरी तरफ प्याज में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी के अलावा फोलिक एसिड, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और फाइबर जैसे अनेकों पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं।
यदि आप रोजाना प्याज वाला रायता को खाने में सेवन करें, तो आपका शरीर हमेशा स्वस्थ बना रह सकता है। आपकी इम्यून सिस्टम भी तगड़ी बनी रह सकती है। यदि आप अपने आप को गर्मी के दिनों में शारीरिक तौर पर मजबूत बनाए रखना चाहते है, तो प्याज वाला रायता रोजाना खाने में सेवन करें। यहां आप प्याज वाला रायता खाने के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ के इसके बारे में जान सकते है।
जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Vatari Power kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें मूल्य 898rs*
1. हृदय रोग से बचाने में करें मदद
प्याज में एंटीक्लोटिंग प्रॉपर्टीज पाए जाते है, जो दही के साथ मिलने के बाद शरीर में खून जमने की समस्या को दूर करने में मदद करता है। यदि आप गर्मी के दिनों में रोजाना प्याज वाला रहता का खाने में सेवन करें, तो आपके ब्लड में कोलेस्ट्रॉल लेवल हमेशा नियंत्रित रह सकता है। हृदय रोग संबंधित समस्या होने का भी कम खतरा हो सकता है।
डॉ नुस्खे काली किशमिश black raisin ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 555rs (400gm)
शरीर में जब खून की कमी होती है, तो ये समस्या महिलाओं को उत्पन्न होती है। लेकिन अगर आप इस दौरान दही और गुड़ खाते हैं तो इससे शरीर में खून बढ़ता है, और इस बीमारी से आपका बचाव होता है। इसके अलावा अगर आप बढ़ते वजन से भी परेशान हैं, तो भी गुड़ और दही का मेल आपकी काफी मदद कर सकते हैं।
2. महिलाओं के लिए मेनोपॉज को बनाएं आसान
आपको बता दें, कि मेनोपॉज का चरण हर महिलाओं के लिए कठिन होता है। यदि महिलाएं रोजाना प्याज वाला रायता का सेवन खाने में करें, तो प्याज में मौजूद कैल्शियम हड्डी को मजबूत बनाने के साथ-साथ आर्थ्राइटिस जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता हैं।
Norogi Massage oil & नुस्खे केश आरोग्य हेयर ऑयल किट ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करेंWhatsapp 7455-896-433
3. शरीर को हाइड्रेट रखने में मददगार
गर्मी के मौसम में अक्सर शरीर से पसीना निकलने की वजह से पानी की कमी हो जाती है। इसकी वजह से हम जल्दी बीमार पड़ जाते है। गर्मी के दिनों में यदि आप अपने शरीर को हाइड्रेट बनाएं रखना चाहते है, तो प्याज वाला रायता खाना आपके लिए सबसे बेस्ट होगा।
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें