नैचुरल चीजें तनाव भगाने में करेंगी मदद नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत

इस दौर में हर तरफ निगेटिविटी ही फैली हुई है. जिसकी वजह से मानसिक तनाव (Mental stress) होना लाज़िमी है. लेकिन ये तनाव जितना आपके स्वास्थ को नुकसान पहुंचाता है तो उतना ही आपकी सुंदरता पर भी बुरा असर डालता है. तनाव की वजह से आपकी सेहत और सुंदरता को किसी तरह का नुकसान न हो, इसके लिए ज़रूरी है कि तनाव को दूर करने की कोशिश की जाए. लेकिन बेहतर होगा कि तनाव को दूर करने के लिए आप दवाओं  की जगह यहां बताई जा रही चीजों का सहारा लें. इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होंगे और आप सुकून भी महसूस करेंगे. आइए मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जानते हैं इनके बारे में.

Tips to Reduce Mental Stress: तनाव जितना आपके स्वास्थ को नुकसान पहुंचाता है तो उतना ही आपकी सुंदरता पर भी बुरा असर डालता है. तनाव की वजह से आपकी सेहत और सुंदरता को किसी तरह का नुकसान न हो, इसके लिए ज़रूरी है कि तनाव को दूर करने की कोशिश की जाए. लेकिन बेहतर होगा कि तनाव को दूर करने के लिए आप दवाओं  की जगह यहां बताई जा रही चीजों का सहारा लें. इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होंगे और आप सुकून भी महसूस करेंगे. आइए मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जानते हैं इनके बारे में.
नींद नहीं आना, depression, घबराहट, बेचैनी, स्ट्रेस को दूर करने के लिए घर बैठे आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Stress Relief tens Whatsapp 7455-896-433 ऑर्डर करने के लिए click करें
(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433
डॉ नुस्खे अश्वगंधा रोज़ाना सुबह शाम 1-1 चमच्च दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity बढ़ाएं
डॉ नुस्खे अश्वगंधा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी 
म्यूजिक की लें मदद – तनाव को दूर करने के लिए दवा खाने से बेहतर है कि आप अपने तनाव को दूर करने के लिए म्यूज़िक की मदद लें. आप अपनी पसंद के अनुसार नए या पुराने दौर के गानों का चुनाव करें और इनको सुनने में अपने दिल-दिमाग को व्यस्त करें और कोई नकारात्मक बात न सोचें. इससे भी आपको राहत महसूस होगी.
कब्ज, पेट गैस, खाना नहीं पाचन, खराब पाचनतंत्र को ठीक करने की आयुर्वेदिक औषधि Dr Nuskhe Kabj Killer kit ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://waapp.me/wa/QerNKzEV

कलरफुल कैंडल्स मदद करेंगी – रंगीन खूबसूरत कैंडल्स को जलते हुए देखना बेहद सुखद अहसास देता है. आप अपने तनाव को दूर करने के लिए कलरफुल कैंडल्स को जला सकते हैं. अगर आप चाहें तो सजावटी पॉट में पानी भरकर उसमें ख़ुशबूदार फूलों की पंखुड़ियां डाल कर इसमें रंगीन कैंडल्स रख सकते हैं. साथ ही अगर कमरे में अपनी पसंद का परफ्यूम भी स्प्रे करेंगे तो सुकून और भी ज्यादा महसूस करेंगे.

जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Vatari Power kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें *Whatsapp 7455-896-433

हर्बल ऑयल भी करें इस्तेमाल – तनाव को दूर करने में सिर की मालिश भी काफी मदद करती है. इसके लिए आप किसी हर्बल तेल से रोज़ाना अपने सिर की मालिश हल्के हाथों से करें. अगर सिर की मालिश घर के किसी अन्य सदस्य से कवाएंगे तो ज्यादा रिलेक्स महसूस करेंगे. आप मालिश के लिए ब्राह्मी या भृंगराज के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर ये तेल न मौजूद हों तो आप बादाम, जैतून या नारियल का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे तनाव भी दूर होगा और नींद भी अच्छी आएगी.
Norogi Body massage oil यह तेल दिमाग की ताकत और मांस बढ़ाने, वात नाशक केस वर्धक, पुष्टिकर ताकत देने वाला, मस्ल बनाने वाला वह सौंदर्य बढ़ाने वाला है। Whatsapp 7455-896-433

Norogi Massage oil & Kesh Arogya hair oil के फायदे
बालों का गिराना एवं असमय सफ़ेद होने से रोके
बालो में होनी वाली रूसी से बचाव
बालों को पोषण देकर जड़ो से मजबूत करे
कमज़ोर बालों को मजबूत बनाए
बालों को मुलायम करता हैं
बालों को लंबा व घना बनाता है
सिर की त्वचा का रूखापन दूर करता है

बॉडी मसाज से मिलेगी राहत – तनाव से राहत पाने के लिए आप बॉडी मसाज भी करवा सकते हैं. इसके लिए आप बादाम का तेल या जैतून का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो इसमें कुछ बूंदे ख़ुशबूदार ऑयल की भी मिला सकते हैं. बॉडी मसाज से जहां मानसिक तनाव को दूर करने में मदद मिलेगी तो वहीं शरीर की थकान भी दूर होगी. साथ ही इससे आपका मिजाज़ भी ठीक रहेगा और नींद भी अच्छी आएगी.

Norogi Massage oil & नुस्खे केश आरोग्य हेयर ऑयल किट ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

Whatsapp 7455-896-433

Norogi Body Massage Oil

 फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

ankit1985

Loading...

Next Post

गिलोय जूस है इम्यूनिटी,खून साफ,पाचनतंत्र,सांस संबंधी के लिए अमृत जानें इसके फायदे

Thu Jun 3 , 2021
गिलोय की पत्तियां बैक्टीरिया और वायरस जनित कई बीमारियों को जड़ से खत्म करने की क्षमता रखती हैं. गिलोय का काढ़ा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर बीमारियों से लड़ने की ताकत प्रदान करता है. ऐसे में बेहतर है कि बॉडी की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी हो ताकि शरीर हर वायरस […]
Loading...

Breaking News

Loading...