फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
आज शुक्रवार है। आज का दिन धन की देवी लक्ष्मी जी को समर्पित होता है। इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना पूरे विधि-विधान के साथ की जाती है। मान्यता है कि अगर शुक्रवार के दिन कुछ उपाय किए जाएं तो माता लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं।
आज शुक्रवार है। आज का दिन धन की देवी लक्ष्मी जी को समर्पित होता है। इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना पूरे विधि-विधान के साथ की जाती है। इन्हें प्रसन्न करने के लिए व्यक्ति हर संभव प्रयत्न करता है। मान्यता है कि अगर शुक्रवार के दिन कुछ उपाय किए जाएं तो माता लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं। मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही आर्थिक स्थिति भी ठीक हो जाती है। तो आइए जानते हैं माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के खास उपाय।
इस तरह मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न: शुक्रवार के दिन सुबह के समय सफेद वस्त्र पहनें और मां लक्ष्मी के सामने बैठकर श्री सूक्त का पाठ करें। फिर उन्हें कमल का फूल चढ़ाएं।
जब भी किसी शुभ कार्य के लिए जाएं तो पहले मीठा दही खाएं। उसके बाद घर से निकलें।
अगर शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी के मंदिर में शंख, कोड़ी, कमल का फूल, मखाने, बताशे, खीर और गुलाब का इत्र चढ़ाया जाए तो मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं।
अगर आप अपने घर में लंबे समय तक सुख-समृद्धि को बनाए रखना चाहते हैं तो आपकको शनिवार की शाम पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल का दीपक लगाना होगा।
सुबह के समय घर के मुख्यद्वार पर रंगोली सजाएं और गंगा जल के साथ छिड़काव करें। वहीं, अगर आप शुद्ध केसर से स्वास्तिक बनाते हैं तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं हो पाता है। इससे परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
अगर धन प्राप्ति में आपको किसी तरह की कोई परेशानी आ रही है तो शुक्ल पक्ष के पहले वीरवार को शुद्ध केसर का तिलक माथे पर लगाना चाहिए। इससे सभी परेशानियां खत्म हो जाती हैं।
वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक और हर्बल दवा ( *Dr. Nuskhe Bheem Churan*) घर बैठे पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://vepaar.com/dr-nuskhe-pmo82/products/dr-nuskhe-bheem-churna-200gm
https://rognath.com/80940/609307
*बवासीर का आयुर्वेदिक उपचार – डॉ नुस्खे piles cure kit*
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा Whats_app ग्रुप को join करने के लिए click करें
https://chat.whatsapp.com/ImwCmzYSnukEjfOFe7CGKV
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/drnuskheayurvedicremedies
शेयर भी करें