केसर दुनियाभर में सबसे मूल्यवान मसालों में से एक है। इसे लाल सोना (रेड गोल्ड) के नाम से भी जानते हैं। केसर के पौधे मूल रूप से भूमध्यसागरीय क्षेत्र पाये जाते हैं।
इसका सबसे ज्यादा उत्पादन करीब 94 प्रतिशत ईरान में किया जाता है। हमारे देश भारत में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में केसर की खेती प्रमुखता से की जाती है। जम्मू कश्मीर हमारे देश का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है।
केसर के फायदे केसर एंटीऑक्सीडेंट्स से युक्त होता है। इसके साथ ही इसमें अन्य कई घटक भी पाये जाते हैं जो रोग पतिरोधक क्षमता को बढ़ाने व हमारे स्वास्थ्य को ठीक रखने में मदद करते हैं। इसमें पोटेशियम, कैल्शियम, आयरन के अलावा विटामिन सी व विटामिन ए प्रचुरता में पाये जाते हैं।
शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Sugar Control Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
https://chatwith.io/s/5ff865a7a8ccd
केसर क्या है
केसर क्रोकस सैटाइवस के फूल की वर्तिकाग्र को कहते हैं। इसका वैज्ञानिक नाम भी क्रोकस सैटाइवस ही है। केसर का उपयोग मुख्य रूप से एक मसाले और कलर एजेंट की तरह किया जाता है। यह दिखने में पतला धागों जैसा होता है।
भारत में यह विभिन्न नामों से जाना जाता हैं जैसे हिन्दी में केसर, बंगाली में जाफरान, तेलुगु में कुमकुमा पुब्बा, तमिल में कुमकुमापू, और अरबी भाषा व उर्दु में इसे जाफरान कहा जाता है।
मुख्य रूप से केसर भूमध्यसागरीय क्षेत्र में होता है। विश्व में ईरान केसर का सबसे बड़ा उत्पादक देश है।
केसर को फूल से अलग करना बहुत कठिन काम है। इसकी फसल को प्रत्येक वर्ष नहीं काटी जाती है कुछ वर्षों में केवल एक बार ही फसल काटी जाती है
केसर में कई प्रकार के मिनरल्स पाये जाते हैं जैसे कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटैशियम, सोडियम, जिंक। इसके अलावा विटामिन भी प्रचूर मात्रा में पाये जाते हैं। इसमें पाये जाने वाले विटामिन — विटामिन सी, थियामिन, राइबोफ्लेविन, नियासिन, विटामिन-बी6, फोलेट, विटामिन-बी12, विटामिन ए, विटामिन-डी (डी 2 + डी 3)। इसमें फैटी एसिड भी पाया जाता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है।
जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Joint Pain kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें * https://waapp.me/wa/JP59ir2E
केसर हमारी सेहत के लिए क्यों है फायदेमंद ?
केसर एक बहुत से गुणों से भरा पिटारा है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहत फायदेमंद हो सकता है। इसमें कई प्रकार के पोषक तत्व पाये जाते हैं जैसे, फाइबर, मैंगनीज, विटामिन सी, विटामिन ए, पोटेशियम, आयरन, एवं प्रोटीन आदि। फाइबर हमारे पेट से जुड़ी समस्या जैसे अपच, कब्ज, गैस व मोटापे से मुक्ति दिलाने में मदद करता है। वहीं विटामिन सी त्वचा को एंटी एजिंग प्रभावों से निजात दिलाने का काम करता है। केसर में मौजूद पोटेशियम एवं आयरन शरीर की प्रतिरोधकता को बढ़ाने व शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है।
केसर के फायदे
केसर के फायदे हृदय के लिए
ह्रदय स्वास्थ्य के लिए केसर बहुत ही लाभकारी है। केसर रक्त-चाप के स्तर को नियंत्रित रखने व बेड कोलेस्ट्रॉल को शरीर में कम करने में मदद करता है। यह रक्त-धमनियों में जमा होने वाले प्लाक को हटाने में मदद करता है और रक्त-प्रवाह को सही रखता है। केसर में क्रोकेटिन नामक एक रसायन पाया जाता है जिसके कारण रक्त प्रवाह को बढ़ाने में सहायता मिलती है और रक्तचाप नियंत्रित रहता है। पर यह ध्यान दें की केसर की अधिक मात्रा का सेवन न करें। हृदय के लिए केसर के 2 से 3 रेसे लेकर गर्म दूध में मिला लेना चाहिए और दिन में एक बार इसका प्रयोग करना चाहिए। ऐसा करने से आपको हृदय से सम्बन्धित बिमारियों से मुक्ति मिल जाएगी।
कैंसर के लिए केसर के फायदे
(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433
डॉ नुस्खे अश्वगंधा रोज़ाना सुबह शाम 1-1 चमच्च दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity बढ़ाएं
डॉ नुस्खे अश्वगंधा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी https://waapp.me/wa/n3gnd1oc
केसर कैरोटीनोइड नामक तत्व से युक्त है यह तत्व हमें कैंसर से बचाने में सहायता कर सकता है। केसर में पाया जाने वाला क्रोसिन स्तन कैंसर और ब्लड कैंसर को होने से रोकता है। वैज्ञानिकों के अनुसार क्रोकेटिनिक एसिड अग्नाशयी कैंसर को होने से रोकने की क्षमता होती है। क्रोकेटिनिक एसिड कैंसर की कोशिकाओं को हानी पहुंचाकर उनकों नष्ट कर देता है। यह कैंसर को रोकने में सहायता करता है। यदि हम नियमित रूप से केसर का प्रयोग करते हैं तो ट्यूमर को बढ़ने से रोक सकते हैं। यह त्वचा के कैंसर को रोकने में अहम भूमिका निभाता है।
केसर के प्रेगनेंसी में फायदे
गर्भवती महिलाओं में गैस व सूजन की समस्या होना एक आम बात है। इससे छुटकारा पाने के लिए एक गिलास दूध में केसर को मिलाकर पीना चाहिए। गर्भवती महिलाओं का में चिंता और अवसाद जैसी समस्या होना आम बात होती है। केसर एक अवसाद विरोधक के रूप में कार्य कर सकता है। गर्भावस्था में कई प्रकार की समस्यायें होती है जिससे अनिद्रा की समस्या हो सकती है इसको ठीक करने में केसर मदद कर सकता है। परन्तु गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर की सलाह के बाद ही केसर का सेवन करना चाहिए।
पाचन शक्ति को बढ़ाये केसर
केसर का प्रयोग एसिडिटी एवं गैस जैसी पाचन से जुड़ी समस्याओं के ईलाज के लिए केसर का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा, केसर में पेट में गैस को कम करने व पेट के दर्द को भी ठीक करने के गुण पाये जाते हैं। अपने पाचन तंत्र को मजबूत करने के लिए आपको प्रतिदिन केसर की जाय पिनी चाहिए।
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/joinchat/VirKND8_mGUb8i5N
केसर के फायदे यौन स्वास्थ्य के लिए
केसर का उपयोग यौन कार्य को बेहतर करने के किया जाता है। इससे कोई साइड इफैक्ट भी नहीं होता है। केसर पुरुष प्रजनन प्रणाली के लिए लाभकारी है। केसर के प्रयोग से पुरुषों में बांझपन को सही करने में सहायता कर कर सकता है। इसके प्रयोग से पुरुषों में बांझपन के इलाज में मदद मिल सकती है।
स्मरण शक्ति में सुधार लाने में केसर के फायदे
केसर दिमाग आपके दिमाग को अल्ज़ाइमर व स्मरण-शक्ति से सम्बंधित अन्य विकारों से बचाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार केसर संज्ञात्मक शक्ति में सुधार करके अल्ज़ाइमर को ठीक करने में मदद कर सकता है। इसके प्रयोग से आप सीखने और याद करने की क्षमता को बढ़ा सकते हैं।
आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए केसर
केसर में एंटीऑक्सीडेंट्स और कैरोटीनोइड का काफी अच्छा मात्रा में पाये जाते हैं। इसमें मौजूद प्राकृतिक कैरोटीनोइड, क्रोसिन, क्रोकेटिन, पिक्रोक्रोकिन और फ्लैवोनोइड्स की मात्रा उम्र बढ़ने से होने वाली आंखों की समस्या को ठीक करने में सहायता करता है।
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
डॉ नुस्खे गिलोय घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करें All इंडिया डिलीवरी whatsapp no 7455896433
केसर से चेहरे की रंगत में सुधार
केसर में पाये जाने वाले गुण त्वचा के रंग को हल्का करने में सहायता करते हैे हैं। केसर के प्रयोग से केवल आपकी त्वचा के रंग को निखारते हैं परन्तु इससे रोग मुक्त करने के साथ ही अपनी त्वचा को रोग मुक्त व सुन्दर बनाने में मदद कता है।
बढ़ती उम्र में केसर के फायदे
केसर में एंटी-ऑक्सीडेंट की प्रचूर मात्रा पाई जाती है। जो वक्त से पहले आने वाले बुढ़ापे को रोकने में मदद करता है। यह मुँहासे, झुर्रिया, धब्बे और आंखों के नीचे के काले निसानों के लके इलाज के लिए उपयोग है।
केसर अस्थमा के उपचार में लाभदायक
अस्थमा के रोगियों को केसर सही प्रकार से सांस लेने में मदद करता है। इसके प्रयोग से फेफड़ों में जलन व सूजन को कम किया जा सकता है। इसका प्रयोग अस्थमा के उपचार के लिए प्राचीन काल से ही होता रहा है। इसका उल्लेख आयुर्वेद में भी मिलता है कि केसर का प्रयोग अस्थमा के इलाज के लिए किया जाता है।
घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
केसर दूध के फायदे व उपयोग का उपयोग
ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने से लेकर त्वचा को खुबशुरत करने के लिए प्रतिदिन 1 गिलास केसर वाले दूध का प्रयोग करने से आश्चर्यजनक हेल्थ बेनिफिट्स हो सकते हैं।
हम आपको यहां केसर दूध से होने वाले फायदों के बारे में तो बतायेंगे ही साथ ही इसे कैसे बनाया जाता है यह जानकारी भी देंगे।
केसर भारत का एक लोकप्रिय मसाला है इसका प्रयोग मसालों के लिए साथ ही स्वास्थ्य लाभ के लिए भी किया जाता है। केसर आपकी हेल्थ और स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है। केसर एंटीऑक्सीडेंट गुणों से युक्त है यह आपके स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। इससे होने वाले फायदों के बारे में हम आपको उपर बता चुके हैं अत: हम यहां आपको इसको कैसे बनाया जाता है यह बताने जा रहे हैं।
केसर का दूध कैसे बनाएं?
- सबसे पहले एक गिलास में गर्म दूध लेते हैं।
- फिर इस गर्म दूध में केसर की कुछ रेशों को डालते हैं।
- कुछ समय तक इसको ऐसे ही छोड़ देते है।
- कुछ समय के बाद इसे चीनी या शहद को मिलाते हैं पर यह ध्यान दें की इसमें जरूरत से ज्यादा चीनी न मिलायें।
- इसमें आप नट्स भी डाल सकते हैं।
केसर को कैसे स्टोर करें
केसर का सही चुनावा करना जरूरी है। केसर पूरे वर्ष बाजार में उपलब्ध रहता है। यह धागे और पाउडर के रूप में मिलता है। केसर को किसी प्रतिष्ठित दुकान से ही खरीदे। यह जरूर देख लें की यह गहरे लाल रंग का हो। लाल रंग, बेहतर गुणवत्ता के केसर को दर्शाता है।
स्तंभन दोष एक बार एक जीवन भर में एक आदमी के माध्यम से ग्रस्त है सबसे आम मुद्दा है । और कई बार यह समस्या इस दौर के युवाओं को प्रभावित कर रही है।
यहां तक कि कई युवा लोग अपने निर्माण में कमजोरी के बारे में शिकायत कर रहे हैं। उनका लिंग उतना कठिन नहीं है जितना होना चाहिए। इसका मुख्य कारण आपके लिंग या आपके जननांग परिवेश में अनुचित रक्त प्रवाह है।
यही कारण है कि आपका निर्माण उतना मजबूत नहीं है जितना होना चाहिए। यदि ये बेहतर नहीं हैं, तो आपका संभोग कैसे होगा। जरूर कुछ समस्या होगी।
Dr Nuskhe Kam C Oil उन पुरुषों के इस्तेमाल के लिए बनाई गयी है जिन्हें इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की शिकायत होती है। Dr Nuskhe Kam C Oil शरीर के कुछ हिस्सों में रक्त वाहिकाओं की दीवारों की मांसपेशियों को आराम पहुंचाने का काम करती है। यह रक्त के बहाव के साथ उनके निजी भाग में जाती है जो यौन सम्भन्ध बनाते साय लिंग को ज़्यादा देर तक खड़ा रखने में मदद करती है। Dr Nuskhe Kam C Oil तभी काम करती है जब आप यौन उत्तेजना की स्तिथि में होते हैं। Dr Nuskhe Kam C Oil को यौन सम्बन्ध बनाने से 1 घंटे पहले ले सकते हैं। यौन सम्भन्ध बनने के बाद लिंग से तनाव खत्म हो जाता है।
हाथों पर Dr Nuskhe Kam C Oil डालें और लिंग के भाग पर लगाएं। इस दौरान हल्के-हल्के दबाव के साथ मालिश करें।
- ऐसा पदार्थ जिसमें यौन इच्छा को तीव्र करने की क्षमता होती है
- कामेच्छा को तेज करने वाले घटक।
इनका सिरा नारंगी रंग का होना चाहिए। पर ध्यान रहे कि इनमें पीले रंग का कोई भी निशान नहीं होना चाहिए। पीला रंग होना अर्थात केसर की निम्न गुणवत्ता। केसर में एक तेज सुगंध होनी चाहिए।
इसकी सुगंध मीठी सी होनी। केसर के रेशों का प्रयोग करना उचित होता है क्योंकि इसकी लाइफ पाउडर से ज्यादा होती है।
केसर को एयरटाइट बाक्स में रखना चाहिए। यह ध्यान दें की केसर के बाक्स को ठंडी, अंधेरी व सूखी जगह पर रखा जाय।
अगर केसर को सही प्रकार से स्टोर किया जाय तो यह वर्षो तक सही रह सकता है। परन्तु इसका प्रयोग दो साल के भीतर कर लेना चाहिए।
शुद्ध नीम का तेल बालो,चरम रोग, नपुंसकता, योनि विकार अदि के लिए उपयोगी. हफ़्तों में योन की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Neem oil ऑर्डर करने के लिए क्लिक करे 7455896433
https://www.stay18.com/product/dr-nuskhe-neem-oil/
केसर के नुकसान
केसर एक गुणों से भरपूर खाद्य पदार्थ है। इससे किसी को नुकसान होना ना के बराबर है। परन्तु इसका अत्यधिक सेवन निम्नलिखित समस्याओं का कारण बन सकता है –
- केसर में कैल्शियम की अत्यधिक मात्रा पाई जाती है और केल्शियम की अत्यधिक मात्रा गैस, कब्ज और पेट में सूजन का कारण हो सकता है।
- इसमें पोटेशियम भी उचित मात्रा में पाया जाता है। शरीर में पोटेशियम की अधिक मात्रा होने से सीने में दर्द, सांस की तकलीफ, जी मिचलाना और उल्टी हो सकती है।
केसर एक महंगा मसाला है। इसकी थोड़ी-सी मात्रा ही हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी है। इसकी इतनी सी मात्रा हर किसी के द्वारा आसानी से खरीदी जा सकती है। अपने दैनिक जीवन में इसका प्रयोग करके हम इसका लाभ उठा सकते हैं। इससे होने वाले नुकसान नगण्य हैं। अत: हमें इसका नियमित सेवन करना चाहिए। परन्तु यह ध्यान देना चाहिए कि इसका प्रयोग एक निश्चित मात्रा में ही करें।
घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें