फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link
मंगल दोष दूर करने के लिए मंगलवार के उपाय बहुत लाभकारी माने जाते हैं. मंगलवार के दिन हनुमान जी से जुड़े कुछ उपाय करने से भक्तों को सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है.
हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होता है. मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. मंगलवार के दिन व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा करने से हनुमान जी की कृपा से जातक के सभी संकट टल जाते हैं. इसीलिए हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा जाता है. धार्मिक मान्यता है कि मंगलवार के दिन विधि-विधान से भगवान हनुमान की पूजा करने से काम में आ रही हर तरह की बाधा दूर होती है. साथ ही भक्तों को रोग-दोष, भूत-पिशाच और भय से मुक्ति मिल जाती है.
अगर आपकी कुंडली में मंगल कमजोर है या फिर मंगल दोष है तो इसे दूर करने के लिए मंगलवार के उपाय बहुत लाभकारी माने जाते हैं. मंगलवार के दिन हनुमान जी से जुड़े कुछ उपाय करने से भक्तों को सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है.
मंगलवार के दिन करें ये उपाय
मंगलवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान-ध्यान करें. इसके बाद पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और पूर्व दिशा में मुंह करके तुलसी की माला से श्री राम नाम का कम से कम 11 बार जाप करें. हर मंगलवार को से ऐसा करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं.
मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर बजरंग बली को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और जीवन से सारे कष्ट दूर होने का आशीर्वाद देते हैं.
मंगलवार के दिन हनुमान यंत्र की स्थापना से भी बहुत लाभ मिलता है. आज के दिन अपने पूजा घर में इस यंत्र को स्थापित करें और हर दिन इसकी पूजा करें. इससे आपकी सारी मनोकामना पूरी होगी.
मंगलवार के दिन शाम के समय हनुमान मंदिर में जाकर शुद्ध घी का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें. इससे आपकी सारी समस्याएं जल्द दूर हो जाएंगी.
मंगलवार की शाम को हनुमान जी को केवड़े का इत्र अथवा गुलाब की माला चढ़ाने से भी वो अपनी कृपा भक्तों पर बरसाते हैं. इसके अलावा शनि दोष से छुटकारा पाने के लिए भी मंगलवार का दिन सबसे उत्तम है.
वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक और हर्बल दवा ( *Dr. Nuskhe Bheem Churan*) घर बैठे पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://vepaar.com/dr-nuskhe-pmo82/products/dr-nuskhe-bheem-churna-200gm
https://rognath.com/80940/609307
*बवासीर का आयुर्वेदिक उपचार – डॉ नुस्खे piles cure kit*
अधिक जानकारी के लिए हमारे संपर्क सूत्र पर सम्पर्क करें- 74558 96433
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा Whats_app ग्रुप को join करने के लिए click करें
https://chat.whatsapp.com/ImwCmzYSnukEjfOFe7CGKV
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/drnuskheayurvedicremedies
शेयर भी करें