आयुर्वेदिक उपचार से शरीर को तंदरुस्त और ताकतवर बनाए

आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

हमारी जीवनशैली और खान पान की गलत आदतों के कारण शारीरिक मानसिक और नसों की कमजोरी होना एक आम समस्या बन गई है। शरीर में कमजोरी आने के कारण व्यक्ति किसी भी काम में ठीक से ध्यान नहीं लगा पाता और साथ ही बीमार दिखने लगता है। शारीरिक कमजोरी दूर करने के लिए कुछ लोग मेडिसिन लेते है पर आप बिना दवा के देशी आयुर्वेदिक जड़ीबूटियों से ताकत बढ़ाने और शरीर की कमज़ोरी दूर करने का इलाज आसानी से कर सकते है।

हुत पहले से चला आ रहा है की खाओ पीओ और सेहतमंद दिखो| अब अगर आपको दुबलापन दूर करना है तो जाने  कैसे आप खुद को फिट रखोगे और हमेशा सेहतमंद दिखोगे। इसके लिए हमारे आयुर्वेदिक चिकित्सक ने इन दुर्लभ औषधियों पर आविष्कार करके हर एक औषधियों को सही मात्रा और योग्य स्वरुप में मिश्रित करके अत्यंत असरकार पाउडर WEH ON POWDER का निर्माण किया है. इसमें मौजूद तत्व शरीर की प्रणाली को मजबूत करके, सप्त धातुओं की कमी पूरी करके आपके शरीर को ह्रुस्ट पुष्ट बनाए रखने में मदद करता है. यह शक्तिवर्धक औषधि हर उम्र के व्यक्ति वो चाहे महिला हो या पुरुष सभी के लिए सुविधाजनक और प्रभावकारी हे।

आज के समय में लोग हर छोटी-बड़ी बीमारी के लिए झट से दवा खा लेते हैं. बात-बात पर दवा खाने के और भी कई नुकसान हो सकते हैं और सिर दर्द उन्हीं में से एक है.

इसके साथ ही हर बार सिर दर्द होने पर दवा लेना ठीक भी नही है. कई ऐसे घरेलू उपाय है जिन्हें आजमाकर आप सिर दर्द की छुट्टी कर सकते हैं. ये हैं वो  घरेलू उपाय जिनकी मदद से आप बिना दवा लिए सिर दर्द से छुटकारा पा सकते हैं.

वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक और हर्बल दवा ( *Dr. Nuskhe Weh-On WeightGainer*) घर? बैठे पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

https://norogi.com/product/dr-nuskhe-weh-on-500gm-21652975907-MY19MV55

 

1. अदरक – अदरक रक्त वाहिकाओं में आ जाने वाली सूजन को कम करने में मददगार है. अगर आपको सिर दर्द की शिकायत रहती है तो आपके लिए अदरक का सेवन करना बहुत फायदेमंद रहेगा. अदरक के रस और नींबू के रस को समान मात्रा में लेकर मिला लें. आप चाहें तो अदरक के सत्व वाली कैंडी भी खा सकते हैं. इसके अलावा अदरक को पानी में उबालकर पीना भी फायदेमंद होता है.

2. दालचीनी – सिर दर्द दूर करने के लिए दालचीनी का इस्तेमाल करना भी बहुत कारगर है. दालचीनी को पीसकर पाउडर बना लीजिए और इस पाउडर में थोड़ा सा पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लीजिए. इस पेस्ट को सिर पर लगाकर 30 मिनट के लिए लेट जाइए. थोड़ी देर बाद इसे गुनगुने पानी से धो लीजिए.

3. लौंग – सिर दर्द दूर करने का ये एक और उपाय है. लौंग में दर्द सोख लेने के गुण पाए जाते हैं. कुछ लौंग लेकर उसे तोड़ लीजिए. इन लौंग को एक साफ कपड़े में बांधकर सूंघते रहिए. कुछ देर तक लौंग को सूंघते रहने से सिर दर्द दूर हो जाएगा.

4. चमेली के फूल की चाय – चमेली के फूल से भी सिर दर्द की शिकायत दूर हो जाती है. ऐसे में अगर आपको अगली बार सिर दर्द हो तो एक कप चमेली के फूल वाली चाय पी लीजिए. आप चाहें तो स्वाद के लिए इसमें शहद की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं.

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/joinchat/VirKND8_mGUb8i5N

ankit1985

Loading...

Next Post

आज शाम इन उपायों को करने से शनिदेव होंगे प्रसन्न देंगे मनचाहा वर

Sat Sep 5 , 2020
आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ayurvedastreet.ayurvedastreet हिन्दू धर्म में शनि देवता को कर्म देवता माना गया है. भक्तों के कार्य का फल शनि भगवान जरूर देते हैं. अगर आप सनातनी उपाय शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए करते हैं तो इससे आपकी कुंडली के सभी […]
Loading...

Breaking News

Loading...