भगवान श्री राम ने सीता और लक्ष्मण के साथ वनवास पर जाते हुए रास्ते में गंगा नदी को पार किया था।”

आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

श्रृंगवेरपुर एक पर्यटक स्थल है जो लखनऊ रोड पर प्रयागराज से 45 कि.मी कि दूरी पर स्थित है। स्थानीय लोककथाओं के आधार पर यही वह जगह है जहाँ भगवान राम ने सीता और लक्ष्मण के साथ वनवास पर जाते हुए रास्ते में गंगा नदी को पार किया था।”

जब श्री राम पहोंचे कुरई गांव

कुरई गांव : सिंगरौर में गंगा पार कर श्रीराम कुरई में रुके थे।

Ramayan : kevat story(katha) in hindi – Hindi-Web

 

श्रृंगवेरपुर प्रयागराज के पास स्थित भ्रमण स्थलों में से एक महत्वपूर्ण स्थल है। यह प्रयागराज से 40 कि.मी की दूरी पर स्थित है। आश्चर्य है कि महाकाव्य रामायण में वर्णित होने के बावजूद भी यह स्थान धीरे धीरे ही प्रमुखता प्राप्त कर रहा है |

रामायण में इस स्थान का वर्णन निशादराज “मछुआरों का राजा” के साम्राज्य की राजधानी के रूप मे किया गया है।

श्रृंगवेरपुर में उत्खनन कार्यों के दौरान यहाँ एक श्रृंगी ऋषि का मंदिर सामने आया है। ऐसा माना जाता है कि शहर को यह नाम उस ऋषि से ही प्राप्त हुआ है। रामायण में यह उल्लिखित है कि श्रृंगवेरपुर में भगवान राम ने भाई लक्ष्मण व पत्नी सीता सहित इस ग्राम में वनवास जाने से पूर्व एक रात्रि बिताई थी क्योंकि मांझी ने उन्हे नदी पार कराने से इंकार कर दिया था

जिसके उपरांत स्वयं निशादराज उस स्थान पर उस समस्या का हल निकालने आया था। ऐसा कहा जाता है कि निशादराज ने यह शर्त रखी कि भगवान राम को तभी नदी पार करवाएंगे जब वह निशादराज को अपने चरणों को धोने की अनुमति देंगे। माना जाता है कि भगवान राम ने उसे अनुमति दे दी तथा उसने भगवान राम के चरण गंगा नदी के पानी से धोए और उसी को पीकर भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा को दर्शाया।

जिस स्थान पर निशादराज ने भगवान राम के पैरों को धोया था, वह एक मंच द्वारा चिह्नित किया गया है। इस घटना से जोड़ने के लिए इस स्थान का नाम ‘रामचुरा’ रखा गया है। इस स्थल पर एक छोटा मंदिर भी मौजूद है। हालांकि इस मंदिर का कोई ऐतिहासिक या सांस्कृतिक महत्व नहीं है, परंतु यह जगह बहुत ही शांत है तथा भ्रमण करने योग्य है।

 

ankit1985

Loading...

Next Post

मौसंबी का जूस पीने से दूर होती है हर तरह की कमजोरी, मिलते हैं ये 10 फायदे

Sat Oct 10 , 2020
आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ayurvedastreet.ayurvedastreet कमजोरी होने पर अक्सर डॉक्टर मौसंबी का जूस पीने की सलाह देते हैं. पर क्या आप मौसंबी जूस के फायदों के बारे में जानते हैं. नई दिल्ली: कमजोरी होने पर अक्सर डॉक्टर मौसंबी का जूस पीने की सलाह […]
Loading...

Breaking News

Loading...