डस्‍ट एलर्जी से रहते हैं परेशान इन घरेलू नुस्‍खों से मिलेगा आराम

गर्मी के मौसम में धूल और प्रदूषण वाली हवा का चलना आम बात है. मुश्किल तब आती है जब आपको इन चीजों से एलर्जी हो. धूल मिट्टी में निकलते ही अगर आपको नाक में भारीपन, सांस में तकलीफ, बैठने या लेटने में आराम ना मिलना, अत्‍यधिक छींक आना, हमेशा नाक बहना जैसी मुश्किलों से दो चार होना पड़ता है मतलब आपको डस्‍ट एलर्जी है. ऐसे में जिन लोगों को डस्‍ट से एलर्जी है उनके लिए ये मौसम मुश्किलों भरा हो सकता है. इस मौसम में आपको एक्‍स्‍ट्रा केयर की जरूरत पड़ती है. इससे बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय भी हैं जिन्‍हें अपनाकर आप इस एलर्जी में आराम पा सकते हैं. तो आइए आज जानते हैं कि आखिर हम किन उपायों को अपनाकर धूल भरे मौसम में डस्‍ट एलर्जी से बच सकते हैं.

1.एलोवेरा जूस

एलोवेरा में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होता है जो डस्‍ट एलर्जी में काफी फायदेमंद होता है. अगर आप एलोवेरा का जूस या जेली का नियमित सेवन करें तो आपकी एलर्जी में बहुत राहत मिलेगा. इसके अलावा यहां आपको एक रेसेपी शेयर की जा रही है जो डस्‍ट एलर्जी से राहत पाने के लिए काफी कारगर है.

डॉ नुस्खे गिलोय घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करें All इंडिया डिलीवरी whatsapp no 7455896433

https://cutt.ly/8h0ITdy   

कैसे बनाएं
आप एलोवेरा प्‍लांट से एक प‍त्‍ती को काटें और चाकू की मदद से उसमें से ताजा जेली निकालें. अब इसे एक बाउल में डालें और इसमें तीन चम्‍मच शहद और एक चम्‍मच नींबू का रस डालें. अब इस मिश्रण को मिक्‍सी में डालकर अच्‍छी तरह से फेंट लें और छन्‍नी की मदद से छान कर जूस बना लें. अगर आप इसे वीक में 3 से 4 बार भी पीते हैं तो यह आपकी एलर्जी में बहुत राहत पहुंचाएगा.

2. पुदीना और तुलसी

तुलसी में कई औषधीय गुण होते हैं जो शरीर की इम्‍यूनिटी को बूस्‍ट करने में बहुत कारगर है. इसके अलावा पुदिना में मौजूद मेंथॉल सांस से जुड़ी समस्‍याओं और बंद नाक की समस्‍या को ठीक करने में मदद करता है. ऐसे में डस्‍ट एलर्जी को ठीक करने के लिए आप इनका प्रयोग कर सकते हैं.

कैसे करें प्रयोग

आप जब भी बाहर जाएं तो अपने पास एक रुमाल की पोटली रखें जिसमें एक एक मुट्ठी पुदीना और तुलसी की पत्तियां हों. जब भी आपको एलर्जी के लक्षण महसूस हों आप इससे नाक को ढंक लें और जोर जोर से सांस लें. आपको बहुत फायदा मिलेगा.

शुद्ध नीम का तेल बालो,चरम रोग, नपुंसकता, योनि विकार अदि के लिए उपयोगी. हफ़्तों में योन की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Neem oil ऑर्डर करने के लिए क्लिक करे 7455896433

https://chatwith.io/s/600914666c120

3.हल्‍दी वाला दूध

हल्‍दी में एंटी बैक्‍टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो डस्‍ट एलर्जी से तुरंत आपको राहत दिला सकती है. ऐसे में गर्म दूध के साथ इसका प्रयोग बहुत ही फायदेमंद हो जाता है.

कैसे करें प्रयोग

आप एक कप दूध में आधा चम्‍मच हल्‍दी, चुटकी भर काली मिर्च डालकर उबाल लें. आप गर्म दूध में हल्‍दी और काली मिर्च को मिलाकर भी इसका सेवन कर सकते हैं. इसे आप रोज रात सोने से पहले पिएं. आपकी इम्‍यूनिटी तो बढ़ेगी हीं, आपको हर तरह के संक्रमण से भी यह बचाएगी.

(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433

डॉ नुस्खे अश्वगंधा रोज़ाना सुबह शाम 1-1 चमच्च दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity बढ़ाएं
डॉ नुस्खे अश्वगंधा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी https://waapp.me/wa/n3gnd1oc

4.देसी घी

आयुर्वेद के मुताबिक, देसी घी कई तरह की एलर्जी से आपको राहत दिलाता है. ऐसे में डस्‍ट एलर्जी से अगर आप परेशान रहते हैं और लगातार छींक आपको थका देती है तो देसी घी का प्रयोग करें. इसके लिए आप नाक में देसी घी से हल्‍की मालिश करें और एक बूंद नाक में डालें. आपकी छींक रुक जाएगी. इसके अलावा आप घी का गुड के साथ भी सेवन करें.

कैसे करें प्रयोग

एक चम्‍मच गुड और एक चम्‍मच देसी घी को मिलाकर नियमित रूप से सुबह खाएं. इसके सेवन से किसी भी प्रकार की एलर्जी में आराम मिल सकता है. इस बात का ध्‍यान रखें कि ये देसी घी गाय के दूध से बनाई गई हो.

नींद नहीं आना, depression, घबराहट, बेचैनी, स्ट्रेस को दूर करने के लिए घर बैठे आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Migraine Control kit ऑर्डर करने के लिए click करें  https://chatwith.io/s/600147a66efa2
Norogi Body massage oil यह तेल दिमाग की ताकत और मांस बढ़ाने, वात नाशक केस वर्धक, पुष्टिकर ताकत देने वाला, मस्ल बनाने वाला वह सौंदर्य बढ़ाने वाला है। Whatsapp 7455-896-433

Norogi Massage oil & Kesh Arogya hair oil के फायदे
बालों का गिराना एवं असमय सफ़ेद होने से रोके
बालो में होनी वाली रूसी से बचाव
बालों को पोषण देकर जड़ो से मजबूत करे
कमज़ोर बालों को मजबूत बनाए
बालों को मुलायम करता हैं
बालों को लंबा व घना बनाता है
सिर की त्वचा का रूखापन दूर करता है

बॉडी मसाज से मिलेगी राहत – तनाव से राहत पाने के लिए आप बॉडी मसाज भी करवा सकते हैं. इसके लिए आप बादाम का तेल या जैतून का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो इसमें कुछ बूंदे ख़ुशबूदार ऑयल की भी मिला सकते हैं. बॉडी मसाज से जहां मानसिक तनाव को दूर करने में मदद मिलेगी तो वहीं शरीर की थकान भी दूर होगी. साथ ही इससे आपका मिजाज़ भी ठीक रहेगा और नींद भी अच्छी आएगी.

Norogi Massage oil & नुस्खे केश आरोग्य हेयर ऑयल किट ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

Whatsapp 7455-896-433

 फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

ankit1985

Loading...

Next Post

आज शाम को गणेश जी के अपनाये ये टोटके धन की होगी प्राप्ति

Wed Apr 14 , 2021
भगवान गणेश बुद्धि और चातुर्य के देव हैं. इनकी उपासना से अत्यंत तीव्र बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है. धन कमाने में भी बुद्धि और विवेक की आवश्यकता होती है, जो गणेश जी की कृपा से सरलता से मिल जाती है. इसके अलावा अगर धन सम्बन्धी कोई भी बाधा […]
Loading...

Breaking News

Loading...