Mokshada Ekadashi – जानें मोक्षदा एकादशी शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और महत्व

1

फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

मोक्षदा एकादशी, मार्गशीर्ष, शुक्ल एकादशी

शनिवार, 03 दिसंबर 2022

एकादशी प्रारंभ : 03 दिसंबर 2022 को प्रातः 05:39 बजे

एकादशी समाप्ति : 04 दिसंबर 2022 को प्रातः 05:34 बजे

एकादशी क्या है?

एकादशी एक दिन के रूप में माना जाता है हिन्दू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है। यह दिन हिन्दू महीने में होने वाले दो चन्द्र चरणों के ग्यारहवां दिन को कहा जाता है। चन्द्र चरणो दो होते है शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष। यह दिन हिन्दू कैलेण्डर के अनुसार एक वर्ष में 24 बार आता है। कभी-कभी, दो अतिरिक्त एकादशी होती हैं जो एक लीप वर्ष में होती हैं। प्रत्येक एकादशी के दिन विशिष्ट लाभों और आशीर्वादों को प्राप्त किया जाता है जो विशिष्ट गतिविधियों के प्रदर्शन से प्राप्त होते हैं। भागवत् पुराण में भी एकादशी के बारे में बताया गया है।

हिन्दू धर्म और जैन धर्म में एकादशी को आध्यात्मिक दिन माना जाता है। इस दिन महिलायें और पुरुष एकादशी का उपवास करते है। निर्जला एकादशी के दिन ना ही कुछ खाया जाता है और ना ही पानी पीया जाता है। इस दिन ज्यादातर चावल नहीं खाया जाता है। इस दिन सब्जी और दूध उत्पाद का ही सेवन किया जाता है।

मोक्षदा एकादशी मार्गशीर्ष महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है. इस बार मोक्षदा एकादशी 03 दिसंबर 2022, शनिवार को मनाई जाएगी. मोक्षदा एकादशी के दिन गीता जयंती भी मनाई जाती है. क्योंकि द्वापर युग में इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र में गीता ज्ञान दिया था. आइए जानते हैं कि मोक्षदा एकादशी का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि.

एकादशी का व्रत हिंदुओं के लिए सबसे खास माना जाता है. हर एकादशी का अपना महत्व होता है. ऐसी ही एक खास एकादशी मोक्षदा एकादशी है. मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को मोक्षदा एकादशी के नाम से जाना जाता है. मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है.

हिंदू धर्म ग्रंथों में इसे पितरों को मोक्ष दिलाने वाली एकादशी भी कहा गया है. मान्यता के अनुसार, मोक्षदा एकादशी के दिन व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. द्वापर युग में इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र में गीता का ज्ञान दिया था. इसलिए इस दिन गीता जयंती भी मनाई जाती है. इस बार मोक्षदा एकादशी 03 दिसंबर 2022, शनिवार को मनाई जाएगी.

हिंदू पंचांग के अनुसार, मोक्षदा एकादशी मार्गशीर्ष महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है. मोक्षदा एकादशी की शुरुआत 03 दिसंबर 2022, शनिवार को सुबह 05 बजकर 39 मिनट पर होगी और इसका समापन 04 दिसंबर को सुबह 05 बजकर 34 मिनट पर होगी. मोक्षदा एकादशी का पारण 04 दिसंबर को अगले दिन सुबह होगा. उदयातिथि के अनुसार मोक्षदा एकादशी 03 दिसंबर को ही मनाई जाएगी.

मोक्षदा एकादशी का महत्व 

इस दिन पूर्वजों को मोक्ष दिलाने के लिए पूजा की जाती है. वहीं इस व्रत को रखने से मनुष्य के पापों का नाश होता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का संदेश दिया था, इसलिए, मोक्षदा एकादशी पर गीता जयंती भी मनाई जाती है. वहीं इस दिन श्रीमद्भगवद्गीता, भगवान श्रीकृष्ण और महर्षि वेद व्यास का विधिपूर्वक पूजन किया जाता है.

मोक्षदा एकादशी पूजन विधि

एकादशी व्रत से एक दिन पहले दशमी तिथि को दोपहर में सिर्फ एक बार ही भोजन करना चाहिए. एकादशी के दिन सुबह उठकर स्नान करें और व्रत का संकल्प लें. व्रत का संकल्प लेने के बाद भगवान श्री कृष्ण की पूजा करें. उन्हें धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित करें. इसके बाद रात में भी पूजन और जागरण करें. अगले दिन द्वादशी के दिन पूजा करें और उसके बाद जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन और दान दक्षिणा दें या किसी ब्राह्मण को भोजन कराएं और उसके बाद ही भोजन करके अपना व्रत पूरा करें.

मोक्षदा एकादशी कथा

एक बार चंपा नामक एक नगरी हुआ करती थी. इस नगर में चारों वेदों के एक ज्ञाता राजा वैखानस राज किया करते थे. इस नगरी की प्रजा बेहद खुशी से अपना जीवन यापन कर रही थी. राजा वैखानस के बारे में भी कहा जाता है कि वे बेहद ही धार्मिक, न्याय प्रिय और अपनी जनता से प्यार करने वाले राजा थे. एक बार की बात है राजा नींद में एक सपना देखते हैं कि उनके पिता (जिनकी मृत्यु हो चुकी है) वह नरक की आग में जल रहे हैं. सुबह उठकर राजा ने अपने इस सपने के बारे में अपनी पत्नी को बताया. पत्नी ने राजा को गुरु से सलाह लेने की बात कही. इसके बाद हैरान-परेशान राजा गुरु के आश्रम में गए और वहां जाकर बेहद ही दुखी मन से उन्होंने अपने पिता के बारे में देखे गए सपने का जिक्र किया.

राजा की बात सुनकर पर्वत मुनि ने राजा से कहा कि, तुमने जो सपना देखा है उसके अनुसार तुम्हारे पिता को उनके कर्मों का फल मिल रहा है. तुम्हारे पिता ने अपने जीवन काल में तुम्हारी माता को यातनाएं दी थी. जिसके कारण वह पाप के भागी बने और अब नरक भोग रहे हैं. तब बेहद ही दुखी मन से राजा ने उनसे पूछा कि क्या कोई ऐसा उपाय है जिससे मैं अपने पिता की इन गलतियों को ठीक कर सकूं और उन्हें नर्क से निकाल सकूं? इस पर मुनि ने उन्हें मोक्षदा एकादशी व्रत करने की सलाह दी. इसके बाद उन्हें पूजन विधि और व्रत कथा इत्यादि भी बताई. राजा ने मुनि के कहे अनुसार व्रत किया और व्रत से मिलने वाले पुण्य को उन्होंने अपने पिता को अर्पण कर दिया. व्रत के प्रभाव से राजा के पिता को नरक से मुक्ति मिल गई. माना जाता है तभी से मोक्षदा एकादशी का व्रत रखे जाने की परंपरा की शुरुआत हुई.

शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Sugar Control Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
किडनी या गॉल ब्लैडर में पथरी को आयुर्वेदिक उपचार किट से खत्म करने के लिए Dr. Nuskhe Stone Killer Kit

ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें

https://chatwith.io/s/5ff86551c4c78

**अगर आप भी मोटापे से छुटकारा पाना चाहते है से परेशान तो आज ही नीचे दिए लिंक को क्लिक करें और पायें आकर्षक फिगर ✍✍
मोटापे को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक🌱👍 उपचार किट ऑर्डर करने के लिए क्लिक✍ करें घर बैठे 50 दिन की 100% आयुर्वेदिक बिना साइड इफेक्ट के Dr Nuskhe Weight loss Kit ऑर्डर करने के लिए click करें पूरे भारत में delivery 7455896433

आयुर्वेदिक डॉ नुस्खे माइग्रेन कण्ट्रोल किट

नींद नहीं आना, depression, घबराहट, हाई ब्लड प्रेशर, बेचैनी, स्ट्रेस को दूर करने के लिए घर बैठे आयुर्वेदिक Dr. Nuskhe Migraine Control kit ऑर्डर करने के लिए click करें   
***************

शेयर करना नहीं भूलें सभी ग्रुप्स में

अधिक जानकारी के लिए हमारे संपर्क सूत्र पर सम्पर्क करें- 74558 96433

फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा Whats_app ग्रुप को join करने के लिए click करें

https://chat.whatsapp.com/ImwCmzYSnukEjfOFe7CGKV

फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

https://t.me/drnuskheayurvedicremedies

 

 

ankit1985

Loading...

Next Post

अगर आपके भी प्यार मे दस्तक दे रहा है आपका मोटापा तो अपनाए ये उपाए

Fri Dec 2 , 2022
फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link मोटापा दूर के लिए लोग क्या-क्या मेहनत मशक्कत नहीं करते हैं। इसके लिए हर मुमकिन जतन करते है। तमाम कसरत करने के अलावा लोग जिम का भी सहारा लेते है। यहां तक की कई तरह की दवाइयां लेकर […]
Loading...

Breaking News

Loading...