आयुर्वेदिक टिप्स जानें गुलाब के फूल अपने आप में सेहत भरे गुणों की खान है

फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

https://www.facebook.com/groups/749534669777457/

वैसे पूजा और प्रणय से हटकर कम ही लोग गुलाब के फूल के फायदों के बारे में जानते हैं। गुलाब जल का प्रयोग तो रूप निखारने और कई व्‍यंजनों को एक खास स्‍वाद देने के लिए होता ही रहा है। लेकिन गुलाब का फूल अपनेआप में सेहत भरे गुणों की खान है। इसका प्रयोग न सिर्फ छोटी समस्‍याओं को दूर करता है, बल्‍क‍ि दर्द में भी आराम देता है।

कान में दर्द होने पर गुलाब की पत्तियों के रस की थोड़ी बूंदे कान में डालने से कान के दर्द में राहत मिलेगी।गुलाब के अर्क में नींबू का रस मिलाकर दाद पर लगाने से दाद ठीक हो जाता है। जी मिचलाना, गले में जलन, सीने में जलन जैसे रोगों को दूर करने के लिए 1 कप गुलाबजल, चैथाई कप संतरे का रस और चौथाई कप चूने का पानी को मिलाकर दिन में 2 बारी सेवन करें। आपको इन रोगों से निजात मिल जाएगी।

शरीर में जलन होने पर या हाथ पैर में जलन होने पर गुलाबजल को चंदन में मिलाकर इसका लेप लगाएं। खाना खाने के बाद गुलकंद खाने से हाजमा ठीक रहता है।मुंह की बदबू को दूर करने के लिए गुलाब के फूल, लौंग और चीनी को गुलाब जल में पीसकर गोलियां बनाकर चूसें। यह मुंह की दुर्गंध को दूर करता है। चंदन के तेल में गुलाब के अर्क को मिलाकर मालिश करने से शीत पित्त में फायदा मिलता है। सनाय की पत्ती को गुलकंद के साथ सेवन करने से कब्ज दूर होती है।

 अत्याधिक गर्मी लगने पर या जलन होने पर 5 इलायची, 10 ग्राम गुलाब की पंखुड़ी, 5 काली मिर्च और 10 ग्राम मिश्री को पीसकर हर चार घंटे पर पीएं। आराम मिलेगा। सफेद चंदन पाउडर में कपूर और गुलाब जल को मिलाकर माथे पर लगाने से सिर का दर्द ठीक हो जाता है। मुंह के छालों से निजात पाने के लिए सुबह-सुबह गुलकंद का सेवन करें। लू लगने पर ठंडे पानी में गुलाबजल मिलाकर माथे पर पट्टी रखें। टीबी से होने वाली कमजोरी को दूर करने के लिए गुलकंद का नियमित सेवन करना अच्‍छा रहता है।  माइग्रेन के दर्द में 12 ग्राम गुलाबजल में 1ग्राम असली नौसादर को मिलाकर अच्छे से मिला कर हिलाएं। और इसकी चार-पांच बूंदे नाक में खींचे। ऐसा करने से माइग्रेन का दर्द ठीक हो जाता है। गुलाब के फूल की पंखुड़ियां खाने से मसूढ़े और दांत मजबूत होते हैं। मुंह की बदबू दूर होती है और पायरिया रोग से भी निजात मिल जाती है।गुलाब में विटामिन सी बहुत मात्रा में पाया जाता है। गुलकंद रोज खाने से हड्डियां मजबूत हो जाती है।  गुलाब की पत्तियों को ग्लिसरीन डालकर पीस लें। इस मिश्रण को होंठों पर लगाएं। इससे होंठ गुलाबी और चिकने हो जाते हैं। नींद न आती हो या तनाव रहता हो तो सिर के पास गुलाब रखकर सोएं, अनिद्रा की समस्या दूर हो जाएगी।

 

 

 

ankit1985

Loading...

Next Post

लहसुन के बेहद गुणकारी उपयोगी

Tue Jul 7 , 2020
फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें https://www.facebook.com/groups/749534669777457/ लहसुन बेहद पौष्टिक होता है फिर भी इसमें कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है। इसके अलावा लहसुन से पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम, कॉपर, पोटेशियम, फॉस्फोरस, आयरन और विटामिन बी1 भी मिलता है। ब्लड प्रेशर में फायदेमंद है […]
Loading...

Breaking News

Loading...