सभी जानते हैं कि डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है. डायबिटीज के मरीजों को अपनी डाइट का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है. डाइट में की गई थोड़ी सी भी चूक डायबिटीज के मरीजों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.
भारत में ज्यादातर खाने में चावल और रोटी ही खाई जाती है. सभी डायबिटीज के मरीज इन दोनों चीजों का सेवन जरूर करते होंगे. आइए जानते हैं डायबिटीज के मरीजों को इन दोनों चीजों में से क्या खाना चाहिए और क्यों.
डायबिटीज के मरीजों को अपने ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रण में रखने के लिए ग्लाइसिमिक इंडेक्स का ज्ञान होना बेहद जरूरी है. ये ग्लूकोज में कार्बोहाइड्रेट के स्तर को कम कर के ब्लड शुगर को बढ़ा देता है.
डायबिटीज के मरीजों को उन्हीं चीजों का सेवन करना चाहिए जिनमें ग्लाइसिमिक इंडेक्स का स्तर 55 से कम होता है. इससे ब्लड शुगर पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है. साथ ही ये डायबिटीज के मरीजों के लिए सबसे सही होती हैं.
बता दें, जिन खाने की चीजों में जीआई का स्तर 56 और 69 के बीच होता है, उन चीजों का ब्लड शुगर पर थोड़ा असर पड़ता है. जबकि 70 से ज्यादा ग्लाइसिमिक इंडेक्स वाली चीजों का सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
अलग-अलग तरह के चावलों में ग्लाइसिमिक इंडेक्स भी अलग पाया जाता है. चावल का ग्लाइसिमिक इंडेक्स उसके पॉलिश पर निर्भर करता है. जबकि रोटी का ग्लाइसिमिक इंडेक्स उसके आटे पर निर्भर करता है.
बता दें, ब्राउन राइस में ग्लाइसिमिक इंडेक्स का स्तर 68 होता है, जबकि व्हाइट राइस में इसकी मात्रा 73 होती है.
यूं तो डायबिटीज के मरीज सभी तरह के चावल खा सकते हैं, लेकिन ब्राउन राइस व्हाईट राइस की तुलना में ज्यादा फायदेमंद होते हैं. व्हाइट राइस में स्टार्च की मात्रा ज्यादा होती है, जिस वजह से ये जल्दी डाइजेस्ट हो जाते हैं. वहीं ब्राउन राइस में विटामिन, मिनरल्स और फाइबर की मात्रा ज्यादा पाई जाती है जिस कारण ये देर से डाइजेस्ट होते हैं.
रोटी- भारतीय घरों में रोटी बनाने के लिए कई तरह के आटे का इस्तेमाल किया जाता है. इनमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला गेहूं का आटा है. गेहूं के आटे में ग्लाइसिमिक इंडेक्स का स्तर 62 होता है. गेहूं के मुकाबले बार्ली और मक्का के आटे से बनी रोटी ज्यादा हेल्दी होती है. मक्का और बेसन के आटे से बनी रोटी में ग्लाइसिमिक इंडेक्स का स्तर 52 होता है, जो सबसे कम है.
अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आपके लिए बेसन और साबुत अनाज के आटे से बनी चपाती सबसे ज्यादा फायदेमंद रहेगी.इसके अलावा व्हाइट राइस के मुकाबले डायबिटीज के मरीजों के लिए ब्राउन राइस ज्यादा फायदेमंद होते हैं.
पेट में दर्द होने पर 5 ग्राम भुनी हींग, 5 ग्राम केसर, 2 ग्राम कपूर, 25 ग्राम भुना जीरा, 5 ग्राम काला नमक, 5 ग्राम सेंधा नमक, 100 ग्राम छोटी हरड़, 25 ग्राम वायविडंग के बीज, 25 ग्राम अजवाइन को एक साथ पीसकर इस चूर्ण को सुरक्षित रख लें। पेट दर्द होने पर इस चूर्ण में से आधा चम्मच गर्म पानी के साथ सेवन करें, लाभ होगा।
घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक और हर्बल दवा ( *Dr. Nuskhe Weh-On WeightGainer*) घर बैठे पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://norogi.com/product/dr-nuskhe-weh-on-500gm-21652975907-MY19MV55
पुरुषों की कमजोरी मिटाने के देसी तरीके
मूसली काली और सफेद दो तरह की होती है। सफेद मूसली काली मूसली से अधिक गुणकारी होती है और वीर्य को गाढ़ा करने वाली होती है। मूसली का 3-3 ग्राम चूर्ण सुबह और शाम दूध के साथ लेने से वीर्य गाढ़ा होता है और शरीर में काम-उत्तेजना की वृद्धि होती है।
शरीर की शिथिलता को दूर करने के लिए Norogi Safed Musli Capsule बहुत ही कारगर होती है, इससे हर तरह की कमज़ोरी को दूर किया जा सकता है। इसलिए इसका इस्तेमाल बहुत सारी दवाइयों को बनाने के लिए भी किया जाता है। सफेद मूसली के सेवन से आपको कई सारे फायदे देखने को मिल सकते है।
पुरुषों के लिए सफेद मूसली बहुत ही लाभकारी होती है। नोरोगी सफेद मूसली कैप्सूल के सेवन से पुरुषों की शारीरिक कमज़ोरी दूर होती है। नोरोगी सफेद मूसली कैप्सूल को Chlorophytum (क्लोरोफ़ायटम) कहा जाता है। यह एक प्रकार का पौधा है, जिसके अंदर छोटे सफ़ेद फूल होते है। यह विशेष रूप से उन पुरुषों के लिए लाभदायक होती है जिनके वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या कम हो और कामेच्छा कम होती है।
https://norogi.com/product/norogi-safed-musali-capsule-60-capsules-21652975907-MY19HE97