आमतौर हमारे भोजन में अनिवार्य रूप से शामिल रहने वाला अनाज है,चावल। कुछ लोग इसे हल्का भोजन बताते हैं, तो कुछ लोग इसे मोटापा बढ़ाने वाला भोजन करार देते हैं।
वास्तव में हर भोज्य पदार्थ की तरह चावल के भी कुछ फायदे और नुकसान होते हैं, जो अत्यधिक सेवन के परिणाम स्वरूप देखने को मिलते हैं। आइए जानते हैं, चावल के कुछ फायदे और नुकसान –
1 प्रतिदिन के भोजन में शामिल चावल, शरीर में कॉम्प्लेक्स, कार्बोहाइड्रेट और विटामिन- बी की आपूर्ति करता है। चावल को मांड के साथ खाना ज्यादा फायदेमंद होता है ।
2 निश्चित तौर से चावल आसानी से पच जाता है, इसलिए डायरिया और अपच होने पर चावल का सेवन करने पेट को आराम मिलता है।आतिसार और पेचिश की समस्या होने पर चावल का प्रयोग गाय के दूध या दही के साथ किया जाता है।
अब वज़न बढ़ाना हुआ आसान आयुर्वैदिक दवा से होम डिलीवरी पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें
वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक और हर्बल दवा ( *Dr. Nuskhe Shakti Vardhak / WeightGainer*) घर बैठे पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें
3 पेशाब संबंधी समस्या में चावल के धुले पानी में सोडा और शक्कर मिलाकर पीने से पेशाब की समस्या दूर हो जाती है। इसके अलावा भंग का नशा उतारने में भी इसका प्रयोग होता है।
जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Vatari Power kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें *
माइग्रेन या आधासीसी की समस्या होने पर रात को सोने से पहले चावल को शहद के साथ मिलाकर खाने से लाभ होता है। एक सप्ताह ऐसा करने से सिरदर्द की समस्या लगभग समाप्त हो जाती है।
शुगर को कंट्रोल करना हुआ अब बिल्कुल आसान आयुर्वैदिक दवा से होम डिलीवरी मंगाने के लिए लिंक पर क्लिक करें Dr. Nuskhe Sugar Control Kit
https://chatwith.io/s/5ff865a7a8ccd
स्त्री के सभी रोगों और कमजोरियों का हलNari Shakti Kit – मानव जाति ने स्त्री को कभी इतना महत्वपूर्ण या अनमोल नहीं समझा, स्त्री का शरीर पुरुष के शरीर से कई तरीकों से अलग है, स्त्री का जीवन समाज के साथ साथ शारीरिक रूप से भी चुनौतियों से भरपूर है. ऐसे में उनको अपने शरीर के रख रखाव का बहुत ध्यान देने की ज़रूरत होती है, मगर आज कल की व्यस्त जीवन शैली में ये संभव नहीं है.
Nari Shakti Kit– जहाँ पुराने समय में स्त्रियों को रजस्वला होते ही या प्रसव के बाद अनेक जड़ी बूटियां दे दी जाती थी, जिस से उसका आने वाला समय बिना किसी रोग के निकल सके, वहीँ आज कल ऐसा कोई प्रावधान बचा नहीं है, और तो और आजकल ये जो गैर प्राकृतिक गर्भ निरोध के तरीके अपनाए जाते हैं ये भी स्त्रियों के जीवन से किसी खिलवाड़ से कम नहीं हैं.और समय के आभाव में स्त्रियाँ अपने स्वास्थ्य की और कोई विशेष ध्यान नहीं दे पाती और बहुत जल्द ही रोगिणी हो जाती हैं. ऐसे में AyurvedaStreet ने उन सभी स्त्रियों के लिए एक ऐसा नारी शक्ति किट लेकर आया है जो स्त्रियों के लिए रामबाण से कम नहीं है.
महिलाओं में सफ़ेद पानी (प्रमेह) की समस्या को दूर करने की आयुर्वेदिक डॉ नुस्खे नारी शक्ति किट मूल्य आर्डर करने के लिए क्लिक करें
https://chatwith.io/s/5f6209864ec52
Nari Shakti Kit– नारी शक्ति किट के फायदे.
- माहवारी का समय पर ना आना
- कष्टदायक माहवारी
- अधिक रक्तस्त्राव
- सफ़ेद पानी – ल्यूकोरिया की शिकायत
- चिडचिडापन
- थकान
- कमरदर्द
- झाइयाँ
- शरीर में खून की कमी
- योनी का ढीलापन
- सेक्स की इच्छा ना होना इत्यादि गुप्त रोग
में कीड़े हो जाने पर चावलके पानी का प्रयोग किया जाता है। इसके लिए चावल को भूनकर रात को भिगोया जाता है, और सुबह उसके पानी को पिया जाता है। ऐसा करने से पेट के कीड़े मर जाते हैं।
चेहरे पर होने वाली झाईयों को ठीक करने के लिए भी चावल का पानी बेहद कारगर उपाय है। चावल के पानी से प्रतिदिन चेहरा धोने या उसे चेहरे पर लगाने से झाईयां दूर हो जाती है।
बीन्स और दाल के साथ चावल का सेवन, शरीर में प्रोटीन की आपूर्ति करता है। इसलिए अधिकांशत: चावल को दाल के साथ या फिर खिचड़ी के रूप में खाया जाता है।
9 हालांकि चावल में अन्य अनाजों की तुलना में पोषक तत्व बहुत ही कम मात्रा में पाए जाते हैं। अत: इसका अत्यधिक सेवन आपके शरीर को खास लाभ नहीं पहुंचाता।
10 कई बार चावल खान एलर्जिक भी होता है। एक अध्ययन के अनुसार कई लोगों को चावल खाने के बाद शारीरिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है।
11 डायबिटीज के रोगियों के लिए चावल नुकसानदायक साबित हो सकता है, अत: ऐसे लोगों को चावल का अधिक सेवन नहीं करन चाहिए। इसके अलावा अस्थमा के रोगियों को भी चावल से परहेज करना चाहिए, क्योंकि चावल की प्रकृति ठंडी होती है, जो सांस की तकलीफ दे सकती है।