जानिये माता वैष्णो देवी के बारे में सब कुछ जो आपको आज तक पता नहीं था

ऐसी मान्यता ही की पहाड़ो में वास करने वाली माता वैष्णो देवी सबकी मुरादे पूरी करती है. जो भी भक्त माता वैष्णो के दरबार में सच्चे मन से जाता है माता उसके सभी दुखो को हर लेती है. ऐसा ही सच्चा दरबार है माता विष्णो देवी का.

माता के बुलावे आने पर भक्त किसी न किसी बहाने से देवी माता के दर्शन को पहुचते है. माता विष्णो देवी का मंदिर हमारे हिन्दू सनातन धर्म का सबसे शक्तिशाली धार्मिक स्थल है.

माता का यह मंदिर उत्तर भारत में जम्मू कश्मीर राज्य में त्रिकुट पहाड़ो पर बसा हुआ है, उच्चे पहाड़ो पर स्थित होने के कारण इसकी भव्यता एवम सुंदरता देखते है बनती है.

हर साल माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए लाखो भक्तो का जमावड़ा यहां लगता है. वैष्णो देवी का मंदिर भारत का दुसरा सबसे ज्यादा देखे जाने वाला धार्मिक स्थल है.

अगर आप भी मोटापे से छुटकारा पाना चाहते है से परेशान तो आज ही नीचे दिए लिंक को क्लिक करें और पायें आकर्षक फिगर ✍

मोटापे को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक?? उपचार किट ऑर्डर करने के लिए क्लिक✍ करें घर बैठे 50 दिन की 100% आयुर्वेदिक बिना साइड इफेक्ट के Dr Nuskhe Weight Control Kit ऑर्डर करने के लिए click करें पूरे भारत में delivery

1 . माता वैष्णो देवी के मंदिर की जो सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात है वह है खुद माता वैष्णो देवी का मंदिर और वहां की गुफा है, क्योकि आज तक माता के मंदिर व उनके गुफा के निमार्ण से जुड़ा इतिहास कोई नहीं जनता है यह गुफा एवम मंदिर सोनो कैसे अस्तित्व में आये यह आज तक सिर्फ एक राज ही है.खासकर माता वैष्णो देवी की गुफा अपने आप में एक बहुत बड़ा रहस्य है तथा अपने आप में अनेक रहस्यो को समेटे हुए है.

2 . यदि हम माता वैष्णो देवी के उत्तपति की बात करे तो शास्त्रो के अंदर जब भी माता वैष्णो देवी से जुड़ा कोई भी रहस्य खोजा जाता है तो यही पता चलता है की माता वैष्णो देवी की उत्त्पति भगवान विष्णु जी के अंश से हुई थी.

3 . माता वैष्णो देवी का मंदिर हमारे हिन्दू सनातन धर्म में हिन्दुओ का दुसरा सबसे अधिक प्रसिद्ध मंदिर है . भगवान तिरुपति वेंकेटेश्वर का मंदिर भारत में पहले नम्बर पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला धार्मिक स्थान कहा जाता है.

नींद नहीं आना, depression, घबराहट, बेचैनी, स्ट्रेस को दूर करने के लिए घर बैठे आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Migraine Control kit ऑर्डर करने के लिए click करें       https://chatwith.io/s/600147a66efa2

4 . मंदिर के कुछ दुरी पर ही एक भवन है. यहाँ माता विष्णो देवी ने भैरवनाथ का वध किया था. भैरवनाथ द्वारा अज्ञानता में देवी माता का अपमान हुआ जिसकी सजा माता ने उसका सर काट कर उसे दी परन्तु बाद में उसे मुक्ति भी प्रदान करि. माता की गुफा में तीन दिव्य पिंडिया विराजित है जिनके रूप में देवी काली, देवी सरस्वती एवम, देवी लक्ष्मी विराजमान है.

5 . माता वैष्णो देवी के दरबार में तीन गुफा होकर जाती है और इन गुफाओ की मुख्य यह ही की यह बहुत सँकरी है. जो माता के दरबार तक जाने की प्राकृतिक गुफा थी उसे सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया गया है परन्तु मानवनिर्मित दो गुफाए माता के दरबार में जाने के लिए खुली हुई है.

(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433
डॉ नुस्खे अश्वगंधा रोज़ाना सुबह शाम 1-1 चमच्च दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity बढ़ाएं
डॉ नुस्खे अश्वगंधा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी 

6 . कुछ भक्त माता के मंदिर में आते तो है परन्तु वह सबसे बड़ी गलती यह कर जाते है की वह सिर्फ माता के ही दर्शन करते है. लेकिन यहां मान्यता है की यदि माता के दरबार के बाद भैरव के दर्शन नहीं किये जाते तो पूजा का फल नहीं मिलता. ऐसा इसलिए है की माता वैष्णो देवी ने भैरव देवता को यह वरदान दिया की मेरे दर्शन के बाद यदि भक्त तुम्हारे दर्शन करेगा तभी उसकी पूजा पूरी होगी.

7 . यदि हम वैज्ञानिक दृष्टि से भी इस मंदिर की महिमा का वर्णन करे तो माता के दरबार में पहुचने के लिए जो चढाई भक्त को चढ़नी पड़ती है उससे भी भक्त की अनेको बीमारिया दूर हो जाती है.
माता वैष्णो देवी का मंदिर करीब 15 हजार फुट की उचाई पर स्थित है तथा यह चढाई चढ़ने से शरीर का हर एक अंग काम करने लगता है.

नशा छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि G1 Drop घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें https://cutt.ly/ujkYa3k

8 . यह आने वाले अधिकतर भक्त यह नहीं जान पाते की आखिर माता का गुफा में निवास स्थान किस जगह पर है. लेकिन मान्यता है की माता वैष्णो देवी इस गुफा में हर जगह विद्यमान है . जो प्राकृतिक निर्मित मुख्य गुफा है वह करीब 98 फिट लंबी है . यहां माता का सदैव विराजमान रहता है.

9 . इसके साथ ही यह भी मान्यता है की माता वैष्णो देवी के मंदिर में हनुमान जी भी हाजिरी देते है. शास्त्रो में यह वर्णन मिलता है की जब भैरवनाथ ने माता को युद्ध के लिए ललकारा था तब सर्वप्रथम माता की ओर से हनुमान जी ने भैरवनाथ के साथ युद्ध लड़ा था.जब हनुमान जी भैरवनाथ के साथ युद्ध में थक कर निढाल हो गए तब स्वयम सन्तोषी माता भैरवनाथ के साथ युद्ध के लिए आयी व भैरव का सर काट दिया.

डॉ नुस्खे गिलोय घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करें All इंडिया डिलीवरी whatsapp no 7455896433

https://cutt.ly/8h0ITdy   

10 . माता देवी के मंदिर में यदि कोई भी भक्त दर्शन के लिए जाता है तो उसे अपने दिल में कोई भी पाप, ईर्ष्या, द्वेष नहीं रखना चाहिए. माता विष्णो देवी के दरबार की प्रमुख विशेषता ही यह है की यहां से आज तक कोई भी भक्त खाली हाथ लौटकर वापस नहीं गया.

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

ankit1985

Loading...

Next Post

मोटापे से दिलाएंगे छुटकारा पपीते के बीज हफ्तेभर में दिखने लगेगा असर, बस ऐसे करें इस्तेमाल

Fri Apr 30 , 2021
अक्सर पपीता खाने के बाद लोग उसके बीज फेंक देते हैं। लेकिन आपको अगर पता चले कि जिन पपीते के बीजों को आप बेकार समझकर कचरे में फेंक रहे हैं वो असल में आपकी सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं तो? पपीते के बीच हफ्ते भर में आपका […]
Loading...

Breaking News

Loading...