भारत के दार्शानिक स्थल के बारे मे जाने और देखे

आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

भारत विभिन्न संस्कृति और धर्मों का घर है, दुनिया में सबसे अधिक धर्म हमारे राष्ट्र में है। भारत के प्रसिद्ध धार्मिक पूजा स्थलों में से कुछ हरीद्वार, कुंभ का मेला, बारह ज्योतिर्लिंग, मीनाक्षी मंदिर और चार धाम यात्रा आदि है।

वैष्णो देवी मंदिर हिन्दुओ के पवित्र धार्मिक स्थलों में से एक है यह मंदिर देवी आदि शक्ति को समर्पित है, जम्मू-कश्मीर में कटरा की पहाड़ियों में स्थित वैष्णो देवी मंदिर 5300 फीट की ऊंचाई पर स्थित है यह मंदिर माँ दुर्गा पर आस्था और श्रद्धा की एक बहुत बड़ी मिसाल है तथा माता के कुछ पहाड़ी पेर स्थित मंदिरो मे से एक है।

विश्व प्रसिद्ध तिरूमला वेंकटेश्वर मंदिर या तिरुपति, बालाजी भगवान विष्णु को समर्पित हिन्दू मंदिर है। तिरुपति बालाजी मंदिर दान के क्षेत्र में श्री पद्मनाभ मंदिर , वैष्णो देवी और शिरडी के साईं बाबा के मंदिर  बाद भारत में सबसे अधिक दान पाने वाला तीर्थस्थल है। ब्रह्ममहोत्सव त्योहार के समय भगवान वेंकटेश्वर मंदिर की यात्रा करना बहुत ही बड़ा सौभाग्य पूर्ण माना जाता है, यह उत्सव दुनिया भर से तीर्थयात्रियों को आकर्षित करती है।

मुंबई में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान श्री गणेश जी विराजमान है ,श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर भारत मे सबसे अधिक दान पाने वाले मंदिरो में से एक है, महाराष्ट्र में कुछ अन्य मंदिर भी प्रसिद्ध हैं जैसे डगरू सेठ गणपति पुणे, कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर और आठ मुख्य गणेश मंदिर।

सबरीमाला श्री भगवान अयप्पा स्वामी मंदिर का घर है, यह केरल के पथानामथिट्टा जिले में पश्चिमी घाट में स्थित है। सबरीमाला  भगवान अय्यप्पन मंदिर की यात्रा हिंदू के लिए दुनिया में सबसे बड़ी वार्षिक तीर्थयात्रा है । सबरीमाला श्री अय्यप्पा मंदिर सहयाद्रि पहाड़ी की एक चोटी पर स्थित है  इसकी ऊंचाई 468 मीटर (1535 फीट) है यह  पर्वतमाला और घने जंगलों और पहाड़ों पहाड़ियों से घिरा हुआ है ।

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे प्रसिद्ध सूफी संत थे। मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर में स्थित है यहाँ मुस्लिम तीर्थयात्रियों, हिंदुओं और सिखों का संगम होता है। ऐसा ही है हमारा अनोखा भारत और हमारे भारतवासी हमें गर्व है इन सभी पर। मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह भारत में प्रमुख धार्मिक स्थल में से एक है।

स्वर्ण मंदिर या हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा भारत की एक प्रमुख ऐतिहासिक विरासत स्मारकों में से एक है जो पंजाब के अमृतसर शहर में स्थित है। श्री हरमंदिर साहिब सिखों के लिए सबसे पवित्र जगह है,यह एक खूबसूरत झील और चार दरवाजे से घिरा हुआ है । पंजाब राज्य की संस्कृति को जानने के लिए यह बहुत ही अच्छा जगह है एवम सिक्खो के पाँच प्रमुख गुरद्वारा मे से एक है।

गोवा के बेसिलिका-बोम जीसस चर्च को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है यह चर्च पुराने गोआ मे स्थित है तथा गोआ के प्रमुक पर्यटन स्थलो मे से एक है। बोम जीसस चर्च भारत का पहला बेसिलिका है तथा भारत में सबसे लोकप्रिय चर्च है यह चर्च ईसाई धर्म के इतिहास में एक मील का पत्थर है।

सबसे लोकप्रिय शिरडी साईं बाबा महाराष्ट्र के  शिरडी शहर में स्थित है। शिरडी साईं मंदिर बहुत ही सुन्दर है और यह मंदिर श्री साई बाबा की समाधि के ऊपर बना है। साईं बाबा एक बहुत लोकप्रिय मंदिर है जहां हिन्दू , पारसी और मुस्लिम, दुनिया के चारों ओर से दर्शन के लिए आते है।

महाबोधि महाविहार बोधगया मंदिर बिहार राज्य के गया जिले में स्थित है। महाबोधि मंदिर विश्व प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर है, जहां बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया था. महाबोधि मंदिर परिसर में एक पवित्र बोधि वृक्ष और बोधिमन्दा विहार मठ है।

अमरनाथ की गुफा  सबसे प्रसिद्ध और पवित्र धार्मिक स्थल है , इस गुफा में भगवान शिव विराजमान है अमरनाथ गुफा की ऊंचाई 3,888 मीटर ( 12,756 फीट)है यह गुफा श्रीनगर के पास में स्थित है तथा बर्फ के पहाड़ों से घिरा हुआ है ।यहाँ शिवलिंग बर्फ के बने हुए है सावन के पवित्र महीने में यह स्थल श्रद्धालुओं से भरा रहता है।

भगवान जगन्नाथ मंदिर उड़ीसा के तटीय शहर पुरी में है यह मंदिर भगवान जगन्नाथ को समर्पित है। श्री जगन्नाथ एक हिंदू मंदिर है चार धाम तीर्थ स्थल में से एक है । जगन्नाथ पुरी मंदिर की रथयात्रा बहुत ही प्रसिद्ध है यह वार्षिक यात्रा जून के महिने मे होती है।

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/joinchat/VirKND8_mGUb8i5N

(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433
डॉ नुस्खे अश्वगंधा रोज़ाना सुबह शाम 1-1 चमच्च दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity बढ़ाएं
डॉ नुस्खे अश्वगंधा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी 

 

ankit1985

Loading...

Next Post

कमल ककड़ी के जाने घरेलु आयुर्वेदिक उपचार

Tue Jul 14 , 2020
आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ayurvedastreet.ayurvedastreet क्या आप जानते हैं कि कमल के तने (जिसे कमल ककड़ी कहते हैं)  इसका सेवन सेहत के लिए बेहद लाभदायक  होता है। कमल ककड़ी से अंचार भी बनता है, जो खाने में खट्टा स्वाद देता है। कई सेहत गुणों […]
Loading...

Breaking News

Loading...