मोटापे की तरह ही दुबलापन भी कई बार परेशानी का कारण होता है। अधिकतर ये समस्या उन लोगों को होती है जिन्हें भूख नहीं लगती है। भूख कम लगने के कारण भोजन करने की क्षमता भी कम हो जाती है। जिसके कारण शरीर की धातुओं का पोषण नहीं होता। ऐसे में शरीर दुबलेपन का शिकार हो जाता है।
शारीरिक कमजोरी और दुबलापन दूर करने के लिए एक चौथाई चम्मच दालचीनी चूर्ण सुबह – शाम गर्म दूध के साथ लेना चाहिए, इस प्रयोग से शारीरिक दुर्बलता दूर होकर शरीर स्वस्थ हो जाता है.
दुबलापन होने के कारण अक्सर लोग मोटापे को लेकर काफी परेशान रहते हैं. लेकिन दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको दुबलापन अधिक होने के कारण अपने वजन को बढ़ाने को कोशिशों में लगे रहते हैं. दुबलापन भी शरीर के लिए उतना ही नुकशान दायक होता है जितना की मोटापा, चाहे शारीरिक हो या मानसिक दोनों ही स्थिति में व्यक्ति को नुकसान होता है. जो व्यक्ति अधिक दुबला होता है वह किसी भी काम को करने में जल्द थक जाता है. दुबले व्यक्तियों के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है.
पाचन शक्ति में गड़बड़ी के कारण भी व्यक्ति अधिक दुबला हो सकता है इसके अलावा मानसिक, भावनात्मक तनाव, चिंता लेने वाले व्यक्ति का वजन भी कम हो जाता हैं. शरीर में हार्मोन्स असंतुलित होने के कारण भी व्यक्ति में दुबलापन आ जाता हैं. ऐसे व्यक्ति को कोई भी रोग जैसे- सांस का रोग, क्षय रोग, हृदय रोग, गुर्दें के रोग, टायफाइड आदि बहुत जल्दी हो जाते हैं. मोटा होने के उपाय के लिए लोगों द्वारा बाजार के महंगे उत्पाद खरीदे जाते हैं लेकिन इस तरह के उत्पाद हमारे लिए सुरक्षित हैं या नहीं ये जानना बहुत ज़रूरी होता है. इन समस्याओं को दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपयो का उपयोग करना चाहिए जो की बेहद सरल होते हैं.
वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक और हर्बल दवा ( *Dr. Nuskhe Weh-On WeightGainer*) घर बैठे पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://norogi.com/product/dr-nuskhe-weh-on-500gm-21652975907-MY19MV55
दुबलापन दूर करने के सरल घरेलू इलाज स्वस्थ शरीर के लिए भरपूर नींद लेना बहुत आवश्यक है. हर रोज कम से कम 8 घंटे की गहरी नींद अवश्य लेनी चाहिए . अच्छी नींद लेने से हमारे शरीर में नयी कोशिकाएं का निर्माण होता है और पुरानी कोशिकाएं नए कोशिकाओ में तब्दील होती है. अच्छी नींद लेने के लिए रात को खाना खाने के बाद तुरंत सो जाये और सुबह जल्दी उठ जाये. इससे आपको दुबलेपन से रहत मिल जाएगी.
पानी ज्यादा पीये शारीरिक कमजोरी और दुबलापन दूर करने के लिए यह तो आप सब को पता ही होगा की पानी हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है. इसलिए रोजाना 2 लीटर से अधिक पानी पिए. इससे शरीर में मौजूद जहरीले पदार्थ बाहर निकल जाते है और भोजन का पाचन भी अच्छी तरह से होता है. पानी हमारे शरीर में फुर्ती बनाये रखता है जिस कारण काम या एक्सरसाइज करते समय कमजोरी महसूस नहीं होती है और दुबलापन दूर करने में मदद मिलती हैं.
जंक फ़ूड का सेवन न करे शारीरिक कमजोरी और दुबलापन दूर करने के लिए आजकल जंक फ़ूड सभी को पसंद होता हैं मगर कई लोग अपना वजन जल्दी बढ़ाने के चक्कर में जंक फ़ूड का सेवन करते है जिसके कारण मोटा होने के बजाये शरीर को अनेक प्रकार की बीमारियों से गृसित कर देता हैं. जंक फ़ूड से वजन तो बढ़ जाता है पर साथ ही साथ यह आपके पाचन क्रिया को खराब भी कर देता है और इससे शुगर और ह्रदय सम्बन्धी रोग भी उत्पन्न हो जाते है.
भोजन में कैलोरी की मात्रा बढायें शारीरिक कमजोरी और दुबलापन दूर करने के लिए डेरी उत्पादों को अपनी डाइट में शामिल करें साथ ही आप चॉकलेट और मिठाइयाँ भी ले सकते हैं.
मेवे और गिरी खाएं शारीरिक कमजोरी और दुबलापन दूर करने के लिए हाई प्रोटीन और बढ़िया फैट का एक बेहतरीन श्रोत है मेवे- अंजीर, खजूर, बादाम, काजू, अखरोट, मूंगफली आदि को अपने आहार में शामिल करे इससे दुबलेपन को दूर करने में मदद मिलती हैं.
वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक और हर्बल दवा ( *Dr. Nuskhe Weh-On WeightGainer*) घर बैठे पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://norogi.com/product/dr-nuskhe-weh-on-500gm-21652975907-MY19MV55
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Whats_app ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://chat.whatsapp.com/BwqHF4prZOFJLAkjgWKCsc
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें