जब हेल्दी फूड की बात होती है तो उसमें अलसी के बीजों का नाम भी लिया जाता है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाएं जाते हैं। इसके सेवन की सलाह इसलिए भी दी जाती है, क्योंकि यह ओमेगा 3 फैटी एसिड के भरपूर है। वैसे तो अलसी के बीजों का सेवन हर किसी के द्वारा किया जा सकता है, लेकिन महिलाओं के लिए इसे विशेष रूप से लाभकारी माना गया है। हालांकि कभी−कभी अलसी का सेवन सेहत पर भारी भी पड़ सकता है। अब आप यह सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे संभव है। दरअसल, कुछ विशेष स्थितियों या स्वास्थ्य समस्या होने पर अलसी के बीजों से परहेज करना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि किन स्थितियों में व किन लोगों को अलसी के बीज का सेवन नहीं करना चाहिए
दस्त – अलसी के बीज कब्ज से राहत दिलाने में काफी ज्यादा फायदेमंद है। यदि इसे ज्यादा मात्रा में लिया जाए, तो मल काफी ज्यादा पतला हो सकता है। इसलिए कब्ज होने की स्थिति में सीमित मात्रा में ही इसका सेवन किया जाना चाहिए। यदि पहले से ही आपका पेट खराब है या दस्ते लगे हुए हैं, तो इससे दूर रहें। दस्त के मरीज के लिए अलसी के बीज सही नहीं है। कुछ मामलों में इसका अतिरिक्त सेवन करने से व्यक्ति को डायरिया भी हो सकता है। पेट खराब है, तो अलसी के बीज से कुछ दिनों की दूरी बना लें। स्वस्थ होने पर सीमित मात्रा में इसका सेवन करें।
डॉ नुस्खे काम सी ऑइल घर बैठे अभी प्राप्त करने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे या कॉल करे 7455896433
https://chatwith.io/s/604b173cb5be9
कुछ पुरषों की शादी होने वाली होती है तो कुछ किसी स्वास्थ्य प्रॉब्लम के कारण स्तम्भन दोष या लिंग के सख्त या खड़ा होने में दिक्कत महसूस करते हैं इसे आम बोलचाल की भाषा में मर्दाना कमजोरी भी कहते हैं डॉ नुस्खे काम c आयल बढती उम्र का प्रभाव, जरुरत से ज्यादा हस्तमैथुन, दिल की बीमारी, उच्च कोलेस्ट्रॉल, उच्च रक्त चाप, शराब का सेवन, धुम्रपान, तंबाकू का सेवन, दवाइयों का दुष्प्रभाव, मधुमेह, मोटापा, रक्तवाहिकाओं में रूकावट, मानसिक तनाव, अनिंद्र आदि कई कारण हैं जो लिंग की सेहत पर बुरा प्रभाव डालते हैं और उनकी सख्ती को ख़तम करते हैं और इसके फलसवरूप वो कमजोर और शिथिल हो जाता है| पुरषों की यह मर्दाना कमजोरी भारत की कई दम्पत्तियों को वैवाहिक सुख भोगने से रोकती है और इस कारण जोड़े मानसिक तनाव में रहने लगते हैं और कुछ जोड़े तो इस कमजोरी के कारण संतान सुख भोगने से वंचित रह जाते हैं| डॉ नुस्खे काम c आयल आपकी इस कमजोरी को दूर करता है लिंग को, सख्त, कड़क, कठोर और मजबूत बनता है और आपको लम्बे समय तक संभोग सुख भोगने में मदद करता है| घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
आंतों में रुकावट – आंतों में रुकावट तरल पदार्थ की कमी के कारण होता है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि आंतों को स्वस्थ रखना है कि तरल पदार्थों का सेवन करते रहें। अगर आप तरल पदार्थ के बिना अलसी बीज का सेवन करते हैं, तो यह आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है। जिन लोगों को पहले से ही आंतों की समस्या है, उन्हें इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
एलर्जी – कुछ लोग बहुत ज्यादा अलसी के बीज का सेवन करते हैं। कई बार उन्हें पता नहीं चलता है और उन्हें अलसी के बीज से एलर्जी हो जाती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार एलर्जी होने पर रक्त चाप का स्तर बिगड़ना, सांस लेने में तकलीफ आदि समस्याएं होने लगती हैं। यदि आपको अलसी के बीज खाने पर इस तरह कोई भी समस्या दिखे या अन्य लक्षण भी नजर आएं, तो तुरंत इसे खाना बंद कर दें।
गर्भावस्था – अलसी के बीज मासिक धर्म को प्रभावित करते हैं। इसलिए यदि कोई महिला गर्भधारण करने की मन बना रही है, तो उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए। इसी तरह जो महिलाएं गर्भवती हैं, उन्हें भी इसके सेवन से दूर रहना चाहिए। मासिक धर्म को प्रभावित करने के कारण यह गर्भ में पल रहे शिशु को नुकसान पहुंचा सकती है।
महिलाओं की सफेद पानी की समस्या, मासिक धर्म, अंडे नहीं बनने, कमर दर्द की आयुर्वेदिक दवा
पुरषों के लिए लाभकारी पोस्ट : कई गुना बढ़ेगी पावर
ऐसे करें पत्नी को बिस्तर पर दीवाना
लाइफ को बनाए बेहतर (Benefits Of Dr Nuskhe Roko-G Horse Power Kit In Hindi)
– डॉ नुस्खे हॉर्स पावर किट मेल हार्मोन लेवल और रिप्रोडक्टिव हेल्थ को इंप्रूव करता है.
– ये पुरुषों की फर्टिलिटी बढ़ाने में मदद करता है. इसके सेवन से स्पर्म काउंट बढ़ता है.
– टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन को बढ़ाने में मदद करता है.
– यह सेक्स के दौरान होने वाली थकान को कम करता है और एनर्जी देता है.
– डॉ नुस्खे डॉ नुस्खे रोकोजी हॉर्स पावर किट जो सेक्स से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाती हैं.
https://www.stay18.com/product/dr-nuskhe-roko-g-horse-power-kit