फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link
आप घर में कितना काम कर लें लेकिन नियमित रूप से एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी है। हममें से अधिकतर महिलाएं घर के काम में इतना व्यस्त हो जाती हैं कि वर्कआउट और एक्सरसाइज के लिए वक्त नहीं मिलता है। साथ ही व्यस्तता के कारण हमारा खानपान भी समय से नहीं हो पाता है। मगर आपको बता दें कि वजन बढ़ने का कारण हमारा खानपान और सही समय पर एक्सरसाइज न करना ही होता है।
कई महिलाएं वजन कम करने की चाहत में महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं या फिर वजन कम करने का कोई भी उपाय करने लगती हैं। लेकिन डॉक्टर भी सही आहार और सही एक्सरसाइज करने की सलाह देते हैं।
सुबह 6-7 बजे के बीच अदरक का पानी शरीर से फैट को बर्न करने में मदद करता है। अदरक का शरीर के वजन और पेट की चर्बी पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। इसलिए सुबह उठकर 1 गिलास पानी गर्म करें और उसमें अदरक को कसकर डालें और पानी को कुछ देर खोलाएं। इसके बाद इसे छानकर ठंडा होने दें और इसका सेवन करें। इसके अतिरिक्त आप सौंफ का पानी भी ले सकते हैं। यह आपके पाचन तंत्र को मजबूत करने के साथ ही वजन घटाने में मदद करेगा।
ब्रेकफास्ट-पोहा सुबह 8:30 बजे के बीच पोहा वजन घटाने के लिए एक बेहतरीन ब्रेकफास्ट है, क्योंकि इसमें भारी मात्रा में फाइबर होता है। फाइबर बाउल मूवमेंट के लिए बहुत अच्छा होता है और साथ ही ये व्यक्ति को लंबे समय तक भरा रखने में मदद करता है। इसके साथ प्रोटीन की पूर्ति के लिए अपने खाने में 50 ग्राम पनीर और हल्दी वाला दूध लें। आप ऑल्टरनेट डे पर मिक्स फ्रूट बाउल और हल्दी वाला दूध ले सकती हैं।
मिड मॉर्निंग- सूरजमुखी के बीज और कोकोनट वाटर 11 बजे के बीच सनफ्लावर सीड्स में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है और यह आपको लंबे समय तक फुल रखता है। इसलिए 11 बजे के बीज आपको एक मुट्ठी बीज के साथ कोकोनट वाटर लेना चाहिए। नारियल पानी आपको हाइड्रेट रखेगा।
लंच- ब्राउन राइस पुलाव और दाल 1 बजे के बीच दिन में ब्राउन राइस पुलाव के साथ पीली दाल लें और इसके साथ सलाद लेना न भूलें। आप इसके अलावा अन्य दिनों में पनीर भुर्जी के साथ एक रोटी लें। ब्राउन राइस में सफेद चावल जैसे रिफाइंड अनाज की तुलना में अधिक फाइबर होता है। ब्राउन राइस जैसे फाइबर युक्त साबुत अनाज का चयन करने से पेट की चर्बी कम हो सकती है और वजन कम करने में मदद मिल सकती है।
पोस्ट लंच- छाछ 4 बजे के बीच छाछ प्रोटीन, विटामिन और कई खनिजों में समृद्ध होती है और इसमें कैलोरी और वसा की मात्रा बहुत कम होती है। छाछ आपको हाइड्रेटेड और ऊर्जावान रखने में मदद करेगी। यह उन लोगों के लिए एक आदर्श पेय है जो अपना वजन कम करना चाहते हैं। अध्ययनों से भी पता चलता है कि प्रत्येक दिन छाछ की थोड़ी मात्रा उच्च कोलेस्ट्रॉल के स्तर वाले लोगों में कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड के स्तर को कम करने में मदद कर सकती है।
डिनर-वेजिटेबल सूप 7-7:30 के बीच अगर आप सूप घर पर बना रहे हैं तो यह पूरी तरह से स्वस्थ है और वजन घटाने के लिए बेहतरीन है। आप वेजिटेबल सूप के साथ-साथ क्लीयर सूप, चिकन सूप आदि को भी आहार में शामिल कर सकते हैं। सब्जियों वाले सूप आपके डाइजेशन को भी दुरुस्त रखने में मदद करते हैं। इसके बाद रात को सोने से पहले आपको स्पाइस टी या फिर ग्रीन टी का सेवन करना चाहिए।
इस डाइट प्लान को आप नियमित रूप से फॉलो करेंगी तो आपको अपना वजन घटता जरूर दिखेगा। हालांकि इसके साथ रोजाना वॉक पर भी जाएं और एक्सरसाइज को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।
ऑयली फूड जैसे पकोड़े, परांठे, बर्गर, अचार व फ्रेंच फ्राइज आदि सेहत के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक होते हैं, इनमें बहुत ज्यादा फैट होता हैं। ऑयली फूड के ज्यादा सेवन से मोटापा, कोलेस्ट्रॉल, हृदय रोग व डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता हैं, इसलिए इनका सेवन अधिक मात्रा में न करें।
वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक और हर्बल दवा ( *Dr. Nuskhe Weh-On WeightGainer*) घर बैठे पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें
शराब मुक्ति दवा: अपने प्रियजन को शराब छोड़ने में मदद करें
शराब छुड़ाने की अचूक दवा Norogi G1 Anti Addiction powder *सिगरेट, शराब, गुटका, तंबाकू, गंजा अफीम सभी तरह का नशा छुड़ाने मे आयुर्वेदिक कारगर औषधियों से युक्त Norogi G1 Anti Addiction powder फिर से आपके जीवन मे एक नयी उमंग नया जोश भर देने वाली दवा अपनाएं Norogi G1 Anti Addiction powder घर बैठे ऑर्डर करे लिंक पर क्लिक करें
https://rognath.com/anti-addiction-ayurvedic-medicine-18945/g1-anti-addiction-powder-250-gms-192946
शेयर करना नहीं भूलें सभी ग्रुप्स में
अधिक जानकारी के लिए हमारे संपर्क सूत्र पर सम्पर्क करें- 74558 96433
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा Whats_app ग्रुप को join करने के लिए click करें
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/drnuskheayurvedicremedies
शेयर भी करें