फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link
नशा किसी भी तरह का हो, सेहत के लिए सही नहीं होता है। एक बार जब कोई नशे के गिरफ्त में आ जाता है फिर उससे पीछा छुड़ा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। उसके बाद इस वजह से न सिर्फ उसे सेहत का नुकसान होता है बल्कि उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी इससे काफी प्रभावित होती है। पारिवारिक कलह भी कभी-कभी नशे के साइड इफेक्ट के बतौर दिखाई पड़ता है। स्मोकिंग, भांग-धतूरे का सेवन, शराब आदि का नशा लोगों की जीवनशैली को बुरी तरह प्रभावित करता है। जो लोग इस समस्या के शिकार हैं और इससे पीछा छुड़ाने की कोशिश में हैं उन्हें यह अच्छी तरह जान लेना चाहिए कि नशे से पीछा छुड़ाना बिल्कुल भी असंभव नहीं है। बस इसके लिए अपनी इच्छाशक्ति को थोड़ा मजबूत करने की जरूरत होती है। इसके अलावा कुछ घरेलू नुस्खे भी आपको नशे से मुक्ति दिलाने में आपकी काफी मदद कर सकते हैं। आज हम आपको उन्हीं कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने वाले हैं
**आयुर्वेदिक औषधि का नाम है- Norogi G1 Anti Addiction powder & G1 Dropयह आयुर्वेदिक औषधि शुद्ध जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार की गई है, जोकि पाउडर के रूप में आती है। किसी भी प्रकार का कोई स्टेरॉयड्स या केमिकल्स का इस्तेमाल इसमें नहीं किया गया है, इसलिए इस आयुर्वेदिक औषधि के सेवन से कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है। इस आयुर्वेदिक औषधि का पूरा कोर्स करने से शराबी की शराब की लत पूरी तरह छूट जाती है। वह शराब से नफरत करने लगता है और शराब पीने वालों से भी दूरी बनाने लगता। ना खुद पीता है और अपने सामने किसी को पीने देता है। हैं। आपके घर की खुशियां लौट आती हैं।
स्वयं को रखें बिजी – किसी भी तरह के नशे से मुक्त होने की सबसे अच्छी विधि यही है कि आप खुद को ज्यादा से ज्यादा व्यस्त रखें। ज्यादातर मामलों में लोग तनाव की वजह से नशे के आदी बनते हैं। ऐसे में खुद को सकारात्मक और सर्जनात्मक गतिविधियों में लिप्त रखें। इससे तनाव तो दूर ही होगा, साथ ही साथ आप नशे से भी दूर रहेंगे। इसके अलावा खाली रहने पर भी कुछ लोगों को नशे का मन करता है। ऐसे लोगों का भी यही उपाय है कि वह खुद को ज्यादा से ज्यादा बिजी रखें।
घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें
Order online from here:
https://www.rokog.com/product/instant-power-booster-ayurvedic-dr-nuskhe-roko-g-capsule/
अधिक जानकारी के लिए हमारे संपर्क सूत्र पर सम्पर्क करें- 74558 96433
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा Whats_app ग्रुप को join करने के लिए click करें
https://chat.whatsapp.com/ImwCmzYSnukEjfOFe7CGKV
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/drnuskheayurvedicremedies
शेयर भी करें