इन बातों का करेंगे पालन, तो ठंड में चुस्त रहेगा इम्यून सिस्टम

फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

Winter Health Tips: सर्दी का मौसम बस कुछ ही दिन दूर है, और ऐसे में हम सभी के लिए ज़रूर हो गया कि हम अपने इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाए रखें, ताकि आम ज़ुकाम के साथ गंभीर बीमारियों से भी बचा जा सके। तो ठंड के मौसम में इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए क्या किया जा सकता है? साथ ही एक मज़बूत इम्यूनिटी होना क्यों ज़रूरी है?

1. फिज़िकल एक्टिविटी खूब करें – शरीर को स्वस्थ और एक्टिव बनाए रखने का सबसे अच्छा तरीका है, कि रोज़ाना एक्सरसाइज़ करें। नियमित तौर पर अगर वर्कआउट किया जाए, तो इससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है और तनाव कम होता है। साथ ही अगर किसी तरह का इन्फेक्शन आपके शरीर में प्रवेश कर जाता है, तो आपका सिस्टम इससे लड़ने के लिए जल्दी तैयार भी हो जाता है। रोज़ाना एक्सरसाइज़ से आप दिल की बीमारियों से भी बचे रहते हैं।

2. हेल्दी डाइट लें – इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के लिए एक हेल्दी डाइट का पालन करना बेहद ज़रूरी है। हमें जिन पोषक तत्वों की ज़रूरत होती है, वे प्रोटीन से भरपूर और कार्ब में कम भोजन से मिलते हैं। हमें हेल्दी फैट्स, फल, सब्ज़ियों, साबुत अनाज और हेल्दी कार्ब्स की ज़रूरत पड़ती है। एक्सपर्ट्स के हिसाब से, इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए विटामिन-बी6, विटामिन-सी, विटामिन-ई, और ज़िंक की ज़रूरत पड़ती है। ज़िंक सर्दी-ज़ुकाम के लक्षणों में भी आराम पहुंचाता है।

3. पूरी नींद लें – इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए अच्छी नींद की भी ज़रूरत होती है। पूरी नींद लेने से हमारे इम्यून सिस्टम को आराम और रिफ्रेश होने का समय मिल जाता है। इसलिए जब आप सोने जाएं, तो इलेक्ट्रिक डिवाइसेज़ जैसे मोबाइल, टैब या टीवी से दूर ही रहें।

(नोरोगी अश्वगंधा कैप्सूल )
Delhi 7455896433
नोरोगी अश्वगंधा कैप्सूल रोज़ाना सुबह शाम 1-1 दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity, जोश और ऊर्जाबढ़ाएं
नोरोगी अश्वगंधा कैप्सूल आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी 

4. खूब सारा पानी पिएं – हमारा शरीर बिना पानी के जिंदा नहीं रह सकता। पानी हमारे शरीर के लिए कई तरह की भूमिकाएं निभाता है, खासतौर पर जब इम्यून फंक्शन की बात आती है। हाइड्रेशन आपके शरीर को संक्रमण से लड़ने वाली प्रतिरक्षा कोशिकाओं को ठीक से प्रसारित करने की अनुमति देता है।

5. तनाव को कम करने की कोशिश करें – आप तनाव के जिस स्तर से गुज़र रहे हैं, उसे कम करना शायद सबसे मुश्किल कामों में से एक है। जब आपका शरीर लगातार तनाव में रहता है, तो यह किसी भी तरह जीवित रहने के मोड में चला जाता है। इस तनाव की वजह से आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली दबाव में रहती है, जिससे संक्रमण से लड़ना बहुत कठिन हो जाता है।

आयुर्वेदिक डॉ नुस्खे माइग्रेन कण्ट्रोल किट

नींद नहीं आना, depression, घबराहट, हाई ब्लड प्रेशर, बेचैनी, स्ट्रेस को दूर करने के लिए घर बैठे आयुर्वेदिक Dr. Nuskhe Migraine Control kit ऑर्डर करने के लिए click करें   

अधिक जानकारी के लिए हमारे संपर्क सूत्र पर सम्पर्क करें- 74558 96433

फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा Whats_app ग्रुप को join करने के लिए click करें

https://chat.whatsapp.com/ImwCmzYSnukEjfOFe7CGKV

फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

https://t.me/drnuskheayurvedicremedies

शेयर भी करें

ankit1985

Loading...

Next Post

Kabj Home Tips : कब्ज से पीड़ित लोगों जरूर अपनाये ये आसान और घरेलु उपचार

Thu Dec 15 , 2022
फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है। आधुनिक युग में ख़राब जीवनशैली के कारण हम अस्वस्थ रहने लगे हैं। इन सबके कारण हमें विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं अतः हमें स्वस्थ रहने के लिए अपना ध्यान रखना बहुत […]
Loading...

Breaking News

Loading...