बीमारियों से बचने के लिए शरीर में मौजूद इम्यून सिस्टम (Immune System) का स्ट्रॉन्ग होना बहुत जरूरी होता है. जब इम्यून सिस्टम मजबूत होता है तो शरीर को बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है, जिससे आप लोग आसानी से खुद को हेल्दी रख सकते हैं. ऐसे में अगर आप वीगन डाइट (Vegan Diet) पर हैं तो आपके पास फूड ऑप्शन्स की काफी कमी होती है. आपको बता दें कि प्लांट बेस्ड डाइट में भी इम्यून बूस्टर फूड्स की कोई कमी नहीं होती. आइए आपको कुछ ऐसे ही वेगन फ्रेंडली फूड्स के बारे में बताते हैं जो आपके इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग बनाने में मददगार होते हैं.
अदरक
अदरक पाचन में सुधार करने के लिए जाना जाता है और इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सिडेंट के गुण होते हैं, जो इसे एक बेहतरीन इम्युनिटी बूस्टर बनाते हैं. यह खांसी और जुकाम को भी रोकता है. गले में खराश और आम जुकाम के इलाज के लिए अदरक की चाय पीने की सलाह दी जाती है.
हल्दी
हल्दी में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों के साथ-साथ शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं. हल्दी एक आम भारतीय मसाला है जो लगभग हर भारतीय सब्जी या करी में शामिल किया जाता है. इसके अलावा, हल्दी को दूध में मिलाकर पीने से भी काफी लाभ मिलता है. अगर आप वीगन डाइट पर हैं तो आप नॉर्मल दूध की जगह बादाम या सोया दूध के साथ हल्दी को मिलाकर पी सकते हैं.
ब्रोकली
गोभी की तरह नजर आने वाली ब्रोकली खाने में जितनी टेस्टी होती है, उतनी ही सेहत के लिए लाभदायक भी होती है. यह सुपरफूड विटामिन ए, सी, और ई के साथ-साथ कई एंटीऑक्सिडेंट्स की अच्छाई से भरपूर है जिसके कारण यह इम्यून सिस्टम को मजबूती प्रदान करने में मददगार है. आप इसे सब्जी के रूप में तो खा ही सकते हैं, इसके अलावा आप इसे पास्ता, नूडल्स, चपाती, चावल, और यहां तक कि सलाद के रूप भी खा सकते हैं.
मोटापे को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक उपचार किट ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें घर बैठे 50 दिन की 100% आयुर्वेदिक बिना साइड इफेक्ट के Dr Nuskhe Weight Control Kit ऑर्डर करने के लिए click करें पूरे भारत में delivery
लहसुन
लहसुन में बहुत गुणकारी एंटी-माइक्रोबीयल एजेंट पाए जाते हैं, जिसके कारण यह इम्यून सिस्टम पर सकारात्मक प्रभाव डालता है. आप इसे छोटे टुकड़ों में काटकर कच्चा चबा सकते हैं. अगर आपको इसे कच्चा खाने में किसी तरह की परेशानी का अनुभव हो रहा है तो आप इसे अपनी सब्जी या चटनी में भी शामिल कर सकते हैं. यह कई तरह की बीमारियों में लाभदायक है.
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://www.facebook.com/groups/1060360464475834/
कब्ज, पेट गैस, खाना नहीं पाचन, खराब पाचनतंत्र को ठीक करने की आयुर्वेदिक औषधि Dr Nuskhe Kabj Killer kit ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://chatwith.io/s/6062c30ebbe2c
काली मिर्च
काली मिर्च को मसालों का राजा कहा जाता है. इसमें एंटी-इन्फ्लैमेटरी गुणों के साथ-साथ शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट भी पाया जाता है. हल्दी के साथ अगर काली मिर्च को मिक्स करके सेवन किया जाए तो इससे अतिरिक्त लाभ मिलता है. आप इसे काढे़ के रूप में ले सकते हैं या फिर इसे अपनी सब्जी में भी शामिल कर सकते हैं.
जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Vatari Power kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें * https://waapp.me/wa/JP59ir2E
नशा छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि G1 Drop घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें
https://www.stay18.com/product/g1drop/
शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Sugar Control Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें