इस शनिवार को अमावस्या है. इस बार अमावस्या शनिवार के दिन है इसलिए इसे शनि अमावस्या कहते हैं. अमावस्या का खास महत्व है और यदि यह शनिवार को है तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. इस दिन किए गए उपाय से आपकी नौकरी संबंधित परेशानी दूर हो सकती है.
अगर लंबे समय से आपको नौकरी नहीं मिल रही है और आप काफी परेशान हैं, तो आपके पास सुनहरा मौका है. शनि अमावस्या के दिन कुछ खास उपाय किए जाएं तो शनि देव प्रसन्न होकर नौकरी का वरदान दे सकते हैं.
क्या करें उपाय:
शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इसके बाद “ॐ शं शनैश्चराय नमः” का जाप करें. एक काला धागा पीपल वृक्ष की डाल में बांध दें. इसमें तीन गांठ लगाएं. ऐसा करने से नौकरी संबंधित परेशानी दूर हो जाएगी.
शनि अमावस्या पर कैसे करें शनि देव की पूजा:
कम लोगों को ही पता होगा कि शनि अमावस्या के दिन शनि देव की पूजा प्रदोष काल या रात में की जाती है. अगर आप इस दिन व्रत रख पाएं तो और भी अच्छा होगा. हर शनिवार को जिस तरह आप पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीप जलाते हैं, शनि अमावस्या के दिन भी जलाएं. दीपक जलाने के बाद शनि चालीसा का पाठ करें. अगर आप पाठ नहीं कर रहे हैं तो आप शनि मंत्र “ॐ शं शनैश्चराय नमः” का जाप भी कर सकते हैं.
शनि देवता हमेशा ऐसे लोगों से खुश होते हैं जो निर्धनों की मदद करते हैं और उन्हें प्रसन्न रखते हैं. ऐसे में शनि अमावस्या के दिन आप यदि निर्धनों को खाना खिलाएं या खाने-पीने की चीजें दान करें तो शनि देव प्रसन्न हो सकते हैं. शनिदेव से कृपा पाने की प्रार्थना करें. अगर आप पर शनि देव की टेढ़ी नजर है, यानी साढ़ेसाती और ढय्या का प्रभाव चल रहा है, तो काली गाय को बूंदी के लड्डू खिलाएं.
हाई पावर Norogi Ashwagandha Capsule ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
https://www.stay18.com/product/norogi-ashwagandha-capsules/
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें