इस समय मौसम बदल रहा है, धीरे-धीरे हर जगह गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही है. ऐसे में मौसम बदलने के साथ एक आम समस्या हर जगह और हर कहीं देखने को मिलती है और वह है नाक, गले की परेशानियां. किसी-किसी को तो भारी सर्दी ख़ासी हो जाती है. ऐसे में इंसान का शरीर काफी थक जाता है. कई बार लोग इन छोटी-छोटी सी मौसमी बीमारी के लिए डॉक्टर्स के पास जाना पसंद नहीं करते है.
लोग इससे बचने के लिए घर में ही रखी कोई पेन किलर गोली खा लेते है. लेकिन क्या आपको पता है ये पेन किलर भी आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता पर असर डालते है. इसलिए हम आपको इन छोटी छोटी परेशानियों का घरेलू उपचार बताने आये है.
काली मिर्च के साथ शहद चाटना है उत्तम
काली मिर्च के साथ शहद का सेवन आपको हर तरह की समस्या से छुटकारा दिला सकता है. सर्दी और पॉल्यूशन के कारण बंद होनेवाली नाक और गले की परेशानी भी इससे जल्द ख़त्म हो जाती है. एक बड़ा चम्मच शहद में 2 से 3 चुटकी पिसी हुई काली मिर्च मिलाएं और रात को सोने से पहले इसे चाट कर सो जाए. इसमें ध्यान रखने वाली बात यह है कि इसे आप जितना धीरे-धीरे चाटेंगे आपको इसका लाभ भी उतना ज्यादा ही मिलेगा. ज्यादा परेशानी होने पर इसे ज्यादा बार खाये.
शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Sugar Control Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
https://chatwith.io/s/5ff865a7a8ccd
आमतौर पर सर्दी जुकाम में सादा दूध शरीर में कफ बढ़ाता है. लेकिन अगर आप दूध में अदरक डाल कर पकाएंगे तो ये आपको बहुत ही ज्यादा फायदा दे सकता है. ऐसा दूध जुकाम और गले की समस्या में तुरंत आराम पहुंचाता है. आप सुबह और शाम के वक्त इसे पी सकते है.
गले में हो रही खराश और बंद नाक जैसी समस्याओं से बचने के लिए आप गर्म लिक्विड का सेवन कर सकते है. इसके साथ ही हमेशा हल्का गुनगुना पानी पियें. अदरक की चाय, ब्लैक टी, ग्रीन टी और काढ़ा जैसी चीजों का अधिक से अधिक सेवन करे. ये सभी वस्तुएं आपको मौसम के प्रभाव से बचाएंगी.
मुलेठी – मुलेठी का प्रयोग आप अपनी डाइट में करके फेफड़ों को स्वस्थ रख सकते हैं. इसका उपयोग श्वसन संबंधी समस्याओं एवं सर्दी और खांसी को दूर करने के लिए किया जाता है। मुलेठी को ज्यादातर कफ सीरप में भी इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि इसमें मौजूद कंपाउंड फेफड़ों में जमा होने वाले बलगम को आसानी के साथ बहार निकलता है.
आप बंद नाक और गले की दिक्कत के लिए गर्म पानी में विक्स डालकर उसकी भाप भी ले सकते हैं. इससे आपको जल्दी फायदा मिलेगा. विक्स के जरिए बंद नाक खोलना सबसे कारगर तरीका है आप इसे अपनी नाक और गले पर भी लगाकर रख सकते है.
लहसुन सिर्फ सब्जी नहीं है यह एक आयुर्वेद औषधी भी है. दिन में एक बार लहसुन की एक कली को कच्चा चबाकर खाएं. इसके अलावा अपने खाने दाल और सब्जियों में लहसन का इस्तेमाल जरूर करे. लहसुन की चटनी भी शरीर को गर्म रखने और मौसमी समस्यायों से बचाती है.
DR. NUSKHE NEEM OIL 100% शुद्ध नीम का तेल. बालो, चरम रोग, नपुंसकता, योनि विकार अदि के लिए उपयोगी. 4 हफ़्तों में योन दुर्बलता को करें खत्म, For best results use with Pure coconut oilशुद्ध नीम का तेल बालो,चरम रोग, नपुंसकता, योनि विकार अदि के लिए उपयोगी. हफ़्तों में योन की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Neem oil ऑर्डर करने के लिए क्लिक करे 7455896433
https://chatwith.io/s/600914666c120
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें https://www.facebook.com/groups/1060360464475834/
मर्दाना ताकत बढ़ाने, वीर्य गाढ़ा , लड़कियों में कामोतेजना को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक चाय Dr Nuskhe SxonT leaf Tea ऑर्डर करने के लिए click करें https://www.stay18.com/product/dr-nuskhe-sxont-leaf-tea/
स्वप्नदोष के इलाज के लिए: अगर रोगी रात में उत्सर्जन के बाद कमजोरी, पीठ दर्द और शक्ति या ऊर्जा की कमी महसूस करता है, तो शक्कर के साथ सफ़ेद मूसली कैप्सूल का कुछ हफ्तों तक इस्तेमाल किया जाना चाहिए। यह उपाय रात के उत्सर्जन की आवृत्ति कम करने और शरीर को पुनर्जन्म करने में मदद करता है।
स्तम्भन दोष के इलाज के लिए: यह लिंग ऊतक को ताकत प्रदान करता है, कठोरता में सुधार करता है, और लंबे समय तक उत्सर्जन को बनाए रखने में मदद करता है। यह मुख्य रूप से ताकत प्रदान करता है, टेस्टो पर कार्य करता है, हार्मोन प्रोफ़ाइल में सुधार करता है, और शुक्राणुजनन को प्रेरित करता है।
गठिया और संयुक्त दर्द के लिए: इसमे अनुत्तेजक गुण है, जो गठिया में होने वाली संयुक्त सूजन को कम करने में मदद करतें हैं।
यह मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने और तनाव और अवसाद का सामना करने में मदद करता है।
महिलाओं के लिए यह जड़ीबूटी योनि सूखापन से छुटकारा पाने में मदद कर सकती है।
डॉ नुस्खे सफ़ेद मूसली कैप्सूल घर बैठे आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करे
https://www.stay18.com/product/norogi-safed-musli/
*डॉ. नुस्खे हॉर्स पावर किट* Dr. Nuskhe Horse Power Kit
बेड पर सफलता के लिए शादी शुदा इस डॉ नुस्खे हॉर्स पावर किट को ज़रूर उपयोग करें
या Whatsapp 74558-96433 करें
Dr. Nuskhe Horse Power Kit
*बगैर किसी साइड-इफ़ेक्ट के,*फ़ायदा पाकर आपकी ज़िन्दगी ख़ुशहाल बनायें ।*
अब घर बैठे मंगवाए #### ***डॉ. नुस्खे हॉर्स पावर किट *** #### Dr. Nuskhe Horse Power Kit
ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://waapp.me/wa/5KVrWA6D
विभिन्न शारीरिक समस्याओं को दूर करने के लिए दूध में घी मिलाकर सेवन करना रामबाण माना जाता है। इसलिए जोड़ों के दर्द को दूर करने और स्टैमिना बढ़ाने के लिए नियमित दूध में घी मिलाकर पीना चाहिए।